For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने बालों के अनुसार चुनिए अपने लिए ऐसा हेयरकट

By Lekhaka
|

क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपके चेहरे पर कौन-सा हेयरकट सबसे ज्‍यादा सूट करेगा? भारत में लोगों के बालों के टेक्‍सचर को लेकर विभिन्‍नता पाई जाती है। यहां किसी के बाल घुंघराले हैं तो किसी के बाल छोटे, लंबे, घने या हल्‍के हैं। बालों को सही तरह से मेंटेन रखने का सबसे उचित तरीका है हेयरकट और वो भी वो हेयरकट जो आपके चेहरे और पर्सनैलिटी को सबसे ज्‍यादा सूट करे।

Trending haircuts to suit your hair type


हेयरकट से बाल स्‍टाइल में तो रहते ही हैं साथ ही इन्‍हें संभाल पाना भी आसान हो जाता है। बालों को संभालने या उन्‍हें मेंटेन रखने में आपको कई सारी चीज़ों की जरूरत पड़ती है जिसमें आपका समय, एनर्जी और खूब सारा पैसा भी खर्च होता है। आइए जानते हैं कि आपके बालों के अनुसार आपके ऊपर कौन-सा हेयरकट सबसे ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा।

लंबे-घने बाल

लंबे-घने बाल

लंबे घने बालों में आपको ब्‍लंट कट करवाना चाहिए। ये कट आपके ऊपर सबसे ज्‍यादा जंचेगा। इसमें बीच में से कुछ लेयर्स भी करवाएं। स्‍ट्रेट लाइन आपके बालों को वॉल्‍यूम देगी और उन्‍हें चेहरे पर फैलने भी नहीं देगी। अपने बालों की लंबाई को कम ना करें वरना ऐसा लगेगा कि आपने विग लगा रखा है।

मीडियम कोर्स हेयर

मीडियम कोर्स हेयर

अगर आपके बाल ज्‍यादातर खराब या बिखरे हुए ही रहते हैं तो आपको इन्‍हें छोटा ही रखना चाहिए। कंधे तक की लंबाई के बाल आपके लिए सबसे ज्‍यादा बढिया रहते हैं। इन्‍हें स्‍टाइल और मैनेज करना भी आसान होता है। ग्रैजुएटेड बॉब कट आपके बालों को घना दिखाने में भी मदद करेगा। बालों को बहुत ज्‍यादा छोटा ना करवा लें वरना इन्‍हें संभाल पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा। कंधे से सिर्फ कुछ ईंच नीचे तक बालों की लंबाई रखें।

पतले बाल

पतले बाल

पतले बालों को सुंदर दिखाने की ट्रिक है कि आप कुछ ऐसा करें जिससे आपके बाल घने दिखें। ऐसा हेयरकट करवाएं जो आपके बालों को लेयर्स दे। इसमें बालों की लंबाई ज्‍यादा महत्‍व नहीं रखती बल्कि आपको बालों में बस लेयर्स डलवानी चाहिए। स्‍टाइलिंग की बात करें तो आप स्‍लीक हेयरडू तो बिलकुल ना करवाएं। बालों को वॉल्‍यूम देने के लिए आप नीचे से इन्‍हें थोड़े- बहुत घुंघराले भी करवा सकती हैं।

घुंघराले बाल

घुंघराले बाल

सबसे मुश्किल काम होता है घुंघराले बालों को संभालना। ऐसे बालों के लिए सबसे बढिया है कि आप नीचे की तरफ से ट्राएंगल शेप में बालों में लेयर्स डलवाएं। इससे बालों के बीच में वॉल्‍यूम बढ़ेगी और आप आसानी से अपने घुंघराले बालों को संभाल पाएंगीं। अपनी पसंद के अनुसार आप बालों की लंबाई चुन सकती हैं लेकिन इन्‍हें बहुत ज्‍यादा लंबे या बहुत ज्‍यादा छोटे ना रखें।

वेवी हेयर

वेवी हेयर

इस तरह के बालों में लंबे लेयर्स डलवाएं। आप अपने चेहरे के अनुसार अपने बालों में लेयर्स डलवा सकती हैं। वेवी हेयर्स में लेयर्स करवाने से किनारों पर से आपके बालों की वॉल्‍यूम में कमी आएगी और आप अपने बालों को आसानी से मैनेज भी कर पाएंगीं। अगर आपके बाल वेवी हैं तो आपको अपने बालों की लंबाई बहुत ज्‍यादा कम नहीं रखनी चाहिए वरना आपके बालों को संभाल पाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा।

English summary

Trending Haircuts To Suit Your Hair Type

Take a look at the trending haircuts that suits your hair types.
Desktop Bottom Promotion