For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शैम्पू के असर को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्स

By Ruchi Jha
|
Increase Shampoo Strength | शैम्पू में मिलाएं ये चीज़े, बालों को होगा double फ़ायदा | Boldsky

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits

शैम्पू एक ऐसा उत्पाद है जो हर घर में पाया जाता है और जिसे हम सब इस्तेमाल करते हैं। आपको अपनी ज़रुरत के अनुसार शैम्पू मार्केट में मिल सकते हैं। जिनके पास हेयर मास्क या ऐसी चीज़ें इस्तेमाल करने का वक़्त नहीं होता वो अपने शैम्पू में ही कुछ ऐसी सामग्रियों को मिला सकते हैं जिनसे उन्हें अच्छे परिणाम मिल सके।

यह सामग्रियां शैम्पू के असर को दोगुना कर देती हैं और यह आपका ज़्यादा समय भी नहीं लेतीं। यह उत्पाद इस्तेमाल करने में भी काफी आसान हैं और ज़्यादातर घरों में आसानी से मिल जाते हैं। साथ ही ये आपके बजट पर भी सही बैठते हैं।

शैम्पू खरीदते वक़्त आपको कुछ चीज़ें ध्यान में रखनी चाहिए और वह है कि शैम्पू में सल्फेट और पैराबेन्स नहीं होने चाहिए। अगर शैम्पू में ज़्यादा केमिकल होते हैं तो आपके सर में खुजली हो सकती है और हालत पहले से ज़्यादा खराब हो सकती है। इसलिए शैम्पू खरीदने से पहले उसमें मौजूद सामग्रियों की जांच ज़रूर कर लें और अच्छे ब्रांड का शैम्पू ही खरीदें।

यहाँ पर कुछ सामग्रियों के बारे में बताया गया है जो आप अपने शैम्पू में मिला सकती हैं:

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits


गुलाबजल

अगर आप सर में खुजली से परेशान हैं तो अपने शैम्पू में गुलाबजल का एक ढक्कन डालें। इससे खुजली में आराम मिलेगा और आपके सर के खाल में चमक भी बढ़ेगी। जब भी आपको सर में खुजली हो रही हो आप ऐसा कर सकते हैं। गुलाबजल काफी सौम्य होता है और वह लोग जिनके सर की त्वचा संवेदनशील है, इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits


नींबू का रस

अगर आप अपने बालों को गहराई से साफ करना चाहते हैं तो अपने शैम्पू में एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। यह उन लोगों के लिए सही होता है जिनके सर पर कई उत्पाद इस्तेमाल करने के कारण सतह तक काफी गंदगी जमी होती है। इसका इस्तेमाल आप तब भी कर सकती हैं जब आपने अपने बालों में काफी क्रीम या मूस लगाया हो या फिर बालों का तेल आसानी से नहीं जा रहा हो। नींबू से आपके सर की खाल का पीएच स्तर भी बैलेंस रहता है।

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits


शहद

अगर आपके बाल रूखे लग रहे हों तो अपने शैम्पू में एक छोटा चम्मच कच्चा शहद मिलाएं। शहद से सर के बैक्टीरिया मर जाएंगे और बालों में चमक आ जाएगी। अपने बाल अच्छी तरह से धो लें ताकि शहद की चिपचिपाहट ना रह जाए।

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits


लैवेंडर का तेल

अगर आप अपने शैम्पू में लैवेंडर तेल की कुछ बूंदें डालते हैं तो इसके कई फायदे होते हैं। इससे आपके बाल जल्दी बढ़ सकते हैं। लैवेंडर से दिमाग को शान्ति मिलती है और यह आरामदेह भी होता है। अगर आप काफी मानसिक तनाव से गुज़र रहे हैं तो अपने शैम्पू में लैवेंडर तेल की कुछ बूंदें डालें और आप यह पाएंगे कि आपका सारा तनाव और बेचैनी गायब हो रही है। लैवेंडर की खुशबू से आप पूरे दिन तरोताज़ा महसूस करेंगे।

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits


एलोवेरा जेल

हम जानते हैं कि आप एलोवेरा जेल के फायदे से वाक़िफ़ हैं। किसी भी सौंदर्य से जुड़ी परेशानी का हल है एलोवेरा जेल। आजकल एलोवेरा फ्लेवर की ग्रीन टी और जूस भी मार्केट में उपलब्ध है और यह स्वादिष्ट होते हैं। अगर आप अपने शैम्पू में एलोवेरा जेल मिलाते हैं तो इससे सर की खाल में खुजली नहीं होती और यह ज़्यादा तैलीय भी नहीं होता। एलोवेरा जेल से बालों का टूटना रुकता है और इसमें खराबी भी नहीं आती। साथ साथ बालों की जड़ से सफाई भी हो जाती है।

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits


आंवला जूस

आंवला जूस आपके बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। अगर आप एक छोटा चम्मच आंवला जूस अपने शैम्पू में मिलाते हैं तो समय के साथ आपके बाल काले होते जाएंगे। इससे बाल बढ़ते भी हैं और यह कंडीशनर की तरह भी काम करता है। हर बार जब आप शैम्पू करते हैं तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपको अच्छे परिणाम मिल सकें।

7-things-you-can-add-your-shampoo-get-added-benefits


टी ट्री आयल

इस तेल को भी आप अपने शैम्पू में मिला सकती हैं और बालों पर अच्छा परिणाम देख सकती हैं। यह तेल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल होता है। अपने शैम्पू में टी ट्री आयल की कुछ बूंदे डालें और डैंड्रफ से छुटकारा पाएं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह ज़्यादातर एंटी डैंड्रफ शैम्पू की तरह नहीं है जो बालों पर असर करता है और बालों के नेचुरल आयल को बरकरार नहीं रहने देता। इससे खाल के सारे इन्फेक्शन से निजात मिलता है जिससे कई बार डैंड्रफ होते हैं। इसे हफ्ते में एक बार लगाएं और डैंड्रफ की समस्या को करें गुडबाय।

हमें उम्मीद है कि आप इन नुस्खों का इस्तेमाल करके अपना कीमती समय और बाल दोनों बचाएंगी।

English summary

7 Things You Can Add To Your Shampoo To Get Added Benefits

For those of us who do not have the time or patience to use hair masks and other such things, you can add a few easily available ingredients to your shampoo for better results.
Desktop Bottom Promotion