For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्प्लिट एंड्स से बाल हो रहे हैं खराब? तो करें ये नेचुरल उपाय

|

लड़कियों के बालों में स्प्लिट एंड्स होना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। यह आपके बालों को ड्राय और फिज़ी बना देता है। यह कई कारणों से होता है। बालों में कैमिकल का यूज़, हार्मोन की समस्‍या या फिर प्रदूषण आदि इसका कारण हो सकते हैं।

हमारे घरों में इतनी प्राकृतिक चीज़े हैं, जिनसे हम शरीर और बालों की हजारों समस्‍याएं सही कर सकते हैं। इसी तरह से आप दोमुंहे बालों की समस्‍याओं को पूरी तरह से कंट्रोल में कर सकती हैं। बालों का दोमुंहा होना मतलब कि बालों में बिल्‍कुल पोषण नहीं है इसलिये इसे ठीक करने के लिये आपको कैमिकल वाली चीजों का कम इस्‍तमाल कर के प्राकृतिक चीज़ों का इस्‍तमाल करना शुरु करना होगा।

दही, पपीता, अंडा, अंडा या फिर बीयर आदि लगा कर आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। आइये जानते हैं ऐसे प्राकृतिक हेयर पैक जो आपको स्प्लिट एंड्स से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

6

1. नारियल तेल
हमने नारियल तेल के बारे में काफी कुछ सुना है। नारियल तेल को अपने बालों में लगा कर कुछ देर के लिये मसाज करें। खासतौर पर उस जगह पर जहां split ends हैं। फिर अपने बालों को तौलिये से कवर कीजिये और 30 मिनट के बाद शैंपू कर लीजिये। इस नुस्‍खे को हफ्ते में तीन बार करें।

1

2. अवाकाडो प्रोटीन मास्‍क

सामग्री-

  • 1 अवाकाडो
  • 1 अंडा
  • 2 चम्‍मच जैतून तेल

प्रयोग कैसे करें:
एक कटोरे में 1 अंडा डाल कर फेंटे। फिर उसमें अवाकाडो डाल कर मसल लें। फिर 2 चम्‍मच जैतून तेल डाल कर मिक्‍स करें। अब इसे अपने बालों में लगा कर कवर कर लें। फिर 25-30 मिनट तक छोड़ कर गुनगुने पानी से धो लें।

3. शहद और जैतून तेल का मास्‍क

सामग्री-

  • 2 चम्‍मच मॉइस्‍चराइजर
  • 1 चम्‍मच शहद
  • 2 चम्‍मच ऑलिव ऑइल

प्रयोग कैसे करें-
एक कटोरे में सभी सामग्रियां मिला लें। फिर इसे बालों में लगा कर ऊपर से शावर कैप लगा कर ढंक लें। बाद में इसे 20 मिनट के बाद धो लें। आप चाहें तो शैंपू से बाल धोने के बाद आखिर में शहद और जैतून तेल लगाएं। 5 मिनट के बाद फिर से इसे शैंपू से धो लें। यह मिश्रण एक कंडीशनर की तरह काम करता है जो कि बालों को स्‍ट्रेट कर के split ends से छुटकारा दिलाएगा।

4

4. शराब
ऐसे हेयर प्रोडक्‍ट का यूज़ करना कम करें जिसमें शराब की मात्रा मिली हुई हो। आपको अगर बालों को रेशमी बनाना हो तो ऐसे शैंपू का प्रेयोग करें जिसमें मॉइस्‍चराइजर मिला हो। इसके अलावा कोशिश करें कि हेल्‍दी फूड और ड्रिंक पिएं।

2

कैमिकल ट्रीटमेंट का यूज़ कम करें
अपने बालों को बुरी तरह से रगड़ रगड़ कर पोछना, उन पर कैमिकल ट्रीटमेंट करना या फिर हीटिंग मशीन यूज़ करना आदि काफी खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा नहाते समय उन पर गरम पानी का उपयोग करने से भी बाल काफी रूखे हो जाते हैं और दो मुंहे बालों की समस्‍या बढ जाती है।

3

5. केला
केले में विटामिन ए, सी और ई के साथ अन्‍य मिनरल्‍स होते हैं। इससे बाल स्‍ट्रेट होने के साथ साथ मॉइस्‍चराइज होते हैं। यही नहीं दो मुंहे बालों की समस्‍या भी कम हो जाती है।

सामग्री-

  • 1 पका केला
  • 2 चम्‍मच दही
  • 2 चम्‍मच गुलाब जल

प्रयोग कैसे करें-
पके केले को मैश कर लें और गाढा पेस्‍ट तैयार करें। फिर इसमें दही और रोज वॉटर मिलाएं। फिर इस पेस्‍ट को बालों में लगा कर 1 घंटे के लिये छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। कोशिश करें कि आप अपने बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। इस मास्‍क को हफ्ते में एक बार लगाएं।

English summary

Are Split Ends Worrying You? Here Are Natural Ways To Treat Them

Split ends are a nightmare for most of us ladies, isnt it? Since the usage of chemicals can be more harmful for your hair, its always better to go for natural remedies that you can easily do at home. Here are some home remedies that can give you a split end-free hair.
Story first published: Friday, March 16, 2018, 15:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion