For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेथी के सस्‍ते और आसान उपायों से बालों को बनाएं सिल्‍की और शाइनी

|
मेथी से बालों को बनाएं सिल्‍की और शाइनी, अपनाएं ये सस्ते और आसान तरीके | Boldsky

बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लड़कियां और महिलाएं कुछ न कुछ घरेलू उपाय आप करते ही होंगे, इस बार ये नुस्खा अपनाएं जो पूर्णतः आयर्वेदिक है | जी हाँ आज हम लाये हैं मेथी और दही के आयुर्वेदिक नुस्खे जो आपके बालो को हेल्दी, मुलायम और चमकदार बनाये रखते हैं मेथी में एक प्रकार का एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों के लिये लाभदायक होता है। यह बालों को मजबूती प्रदान करती है और बालों को झड़ने से रोकती है। आप चाहे तो मेथी कि मदद से घर पर ही हेयर पैक बना कर प्रयोग कर सकते हैं। अगर मेथी न हो तो आप मेथी के पत्‍तों का भी प्रयोग कर सकते हैं।

अगर आपके या घर में किसी भी सदस्‍य के बालों में रूसी या बाल झड़ने की समस्‍या पैदा हो गई हो तो, आप उनके लिये मेथी से तैयार किये जाने वाले हेयर पैक बना सकते हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में

मेथी का तेल

मेथी का तेल

मेथी का तेल बालों में चमक भरता है, यह बिल्‍कुल चिपचिपा नहीं होता। इसकी थोड़ी सी मात्रा आपके रूखे बालों को मजबूत बना कर उनमें शाइन भर देगी। इस तेल में बहुत सारा प्रोटीन होता है जो कि हमारे शरीर को प्रोषण से भर देता है।

नारियल तेल

नारियल तेल

आप मेथी के पाउडर को नारियल तेल में गुनगुना करके बालों की मसाज करें। फिर गर्म पानी में भीगे तौलिये को निचोड़कर बालो को ढक लीजिये| आधे घंटे बाद बालों को धो लीजिये बालो में चमक आ जाती है।

मेथी के बीज

मेथी के बीज

मेथी के बीज को शाम को भिगोकर रख दीजिये ,सुबह इसे बारीक़ पीसकर बालो में आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दीजिये | इसके बाद बाल को साफ ठंढे पानी से धो लीजिये | इसे आप महीने में दो बार प्रयोग कीजिये आपके बाल हमेशा मुलायम और चमकदार बने रहेंगे।

 मेथी और कडी पत्‍ता

मेथी और कडी पत्‍ता

मेथी और कडी पत्‍ते में विटामिन होने के नाते यह बालों में अंदर से चमक भरता है। इसे नियमित बालों में लगाने से बालों की सफेदी चली जाती है। यह पैक बालों की सेल्‍स को अंदर से पोषण देता है और उन्‍हें ग्रे होने से बचाता है।

हरे पत्‍तो का प्रयोग

हरे पत्‍तो का प्रयोग

मेथी के बीज के जगह पर आप मेथी के हरे पत्तो का प्रयोग भी आसानी से कर सकते है| मेथी के हरे पत्ते भी बालो को मुलायम और सिल्‍की बनाने में मदद करते है। इन्‍हें पीसक‍र इनका पेस्‍ट बनाकर बालों पर लगाएं।

मेथी और दही

मेथी और दही

यदि आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते है| तो दही में मेथी पाउडर मिलाकर इस स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाएं, इसके बाद साफ पानी से बालो को धो लीजिए।

गुड़हल और मेथी के पत्‍ते

गुड़हल और मेथी के पत्‍ते

गुड़हल के फूल और मेथी के पत्ते को पीसकर बनाया गया पेस्ट बाल चमकदार बनते है। मेहंदी की पत्तियो के साथ पीसकर प्रयोग कर सकती है। सिर्फ गुड़हल के फूल का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते है। मेथी के हरे पत्ते, गुड़हल के फूल, मेहंदी के पत्ते, ब्राम्ही का पत्ता, भृंगराज ले लीजिये, इसे पीसकर इसका पेस्ट बालों में 2 से 3 घंटे तक लगाकर छोड़ दीजिये ,इसके बाद साफ पानी से धो लीजिये, फिर देखिएं काले और चमचमाते बाल।

English summary

best natural homemade fenugreek seeds / methi seeds hair masks .

Using Methi and curd together can find solutions for many hair problems. They can also be used in combination with many other herbs for the best results
Story first published: Thursday, March 15, 2018, 10:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion