For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफेद बालों को जड़ से काला बनाएं इन घरेलू नुस्‍खों से..

|
White hair: Homemade remedies to treat Grey Hair | सफ़ेद बालों को ऐसे करें काला | Boldsky

हर किसी को बाल काले ही अच्‍छे लगते हैं लेकिन जब यह बिना बुढापे के ही सफेद होने लगें तो दिल घबरा सा जाता है। पर आपको जानना होगा कि बाल सफेद क्‍यों हो जाते हैं वो भी तब जब हमारी खेलने खाने की उम्र होती है। जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन की कमी हो जाती है तब बाल अपना काला रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं।

बालों का सफेद होना कोई बीमारी नहीं हैं, बल्कि एक समस्‍या है जो धूल, मिट्टी, प्रदूषण, और ठीक देखरेख न करने से होती है। इन सभी कारणों की वजह से बालों में मौजूद पोषक तत्‍व समाप्‍त होने लगते है।

home remedies for grey hair turns into black

जिस वजह से बालों का रंग सफेद होने लगता है। इसके अलावा आनुवांशिकता तनाव, और स्‍ट्रेस की वजह से भी बाल सफेद होते है। असमय बाल सफेद होने की वजह से कई बार लोगों को चिंता होती है उम्र से पहले ही बुढ़ापा आ जाता है। लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए कई तरह के जतन करते है।

आज हम आपको यहां बाल काले करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप फिर से चमकदार और काले घने बालों की खूबसूरती लौटा सकती है। आइए जानते है कैसे?

अमरूद के पत्ते

अमरूद के पत्ते

अमरूद के पत्तों को पीसकर बालों में लगाना बहुत अच्छा माना जाता है, अमरूद के पत्तों में विटामिन बी और सी की मात्रा पाई जाती है जो बालों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. विटामिन बी और सी बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें दोबारा उगने में मदद करते हैं।

चाय की पत्ती

चाय की पत्ती

सफेद बालों को काला करने के लिए काफी मददगार साबित होती है चाय की पत्ती से सफेद बाल काले करने के लिए चाय की पत्ती को अच्छी तरह पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से बालों को धो लें . यह भले ही अपना काम धीरे धीरे करती है लेकिन यह तरीका पूरी तरह प्राकृतिक है और जी आपके सर में मौजूद एक-एक सफेद बाल को प्राकृतिक रूप से काला कर देती है और इनमें एक अलग ही प्राकृतिक चमक पैदा करती है, आप खुद ताज्जुब करेंगे बालों की रेशमी चमक को देखकर।

करी पत्ते

करी पत्ते

करी पत्तों में नारियल के तेल मिला लें और फिर इस तेल से अपने बालों में अच्छी तरह से मसाज कर लें और इसे रात भर बालों में ही लगा रहने दें और अगले दिन अपने बालों को धो लें।

आंवला

आंवला

कुछ आंवलों के टुकड़े कर लें और इन्हें नारियल के तेल में तब तक उबलने दें, जब तक कि इनका रंग काला नहीं पड़ जाता। फिर इस तेल को सिर पर मलें। इसके अलावा नींबू के रस में आंवले का पेस्‍ट मिलाकर सिर पर लगायें। नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल काले होना शुरू हो जाएंगे।

नारियल का तेल

नारियल का तेल

नारियल के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें और इसी तेल से सिर पर मालिश करें। आपके बाल काले भी होंगे और उनमें शाइन भी आइगी। इसके अलावा आप नारियल तेल में नीम के पत्ते कड़ी पत्ता और गुडहल के फूल कर सकते हैं।

मेहंदी

मेहंदी

बालों को रंगने का ये तरीका बहुत ही पुराना हैं, सदियों से लोग इस तरीके का इस्‍तेमाल करते आ रहे हैं। बालों में मेंहदी लगा लें। अगर आप त्रिफला, शिकाकाई, आंवला, ब्लैक कॉफी इनमे से किसी एक का भी प्रयोग कर सकते हैं ऐसा करने से मेहंदी की असर करने की क्षमता दुगनी हो जाती है। और अगर इनको मिलाने से आपको बालों में थोड़ा रूखापन सा महसूस होता है तो आप मेहंदी को पानी की जगह दही से घोल लें ऐसा करने से आपके बाल कंडीशनर लगाने जैसे मुलायम महसूस होंगे।

घी

घी

आपने अपने घर के बुजुर्गो को सिर पर देसी घी से मालिश करते हुए देखा होगा। भले ही आपको यह अजीब लगे, लेकिन घी से सिर की त्‍वचा को पोष्‍ज्ञण मिलता है। प्रतिदिन घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। हफ्ते में 2 बाद शुद्ध देसी घी से सिर की मालिश करें, फायदा होगा। घी में मौजूद पोषक तत्‍व आपके बालों को जड़ से मजबूत करेंगे।

प्याज़

प्याज़

प्याज के रस में सल्फर होता है जो कि हमारे बालों को सफेद होने में मदद करता है। इसके लिए आप 2 से 3 प्याज को अच्छी तरह से पीसकर इसका रस अलग कर लें। अपने बालों में लगा लें। कुछ दिनों तक रोजाना नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में प्‍याज का पेस्‍ट लगायें। इससे आपके सफेद बाल तो काले होने शुरू हो ही जाएंगे, लेकिन साथ ही बालों का गिरना भी रुक जाएगा।

कलौंजी

कलौंजी

सफेद बालों को काला करने में कलौंजी भी कम नहीं है कलौंजी का इस्तेमाल आप इस तरह से करें लगभग 1 लीटर पानी में आप 50 ग्राम कलौंजी को अच्छी तरह से उबाल लें और इस उबले हुए पानी को ठंडा करने के बाद इस पानी से बाल धोएं. लगभग हर दूसरे दिन ऐसा करने से 1 महीने के अंदर ही आपके बाल काले घने और लंबे हो जाएंगे.

English summary

Best Natural Remedies for Grey Hair...

Here's the top 9 home remedies for grey hair that are guaranteed to reverse premature graying hair from the roots quickly and permanently without the need for any of those toxic and harmful commercial hair dyes...
Desktop Bottom Promotion