For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंबे बाल पाना है आसान, बस फॉलो करें ये 5 बेसिक टिप्स

|
Hair Care: Simple ways to grow long hair | लंबे बाल पाने के लिए फॉलो करें ये 5 बेसिक टिप्स | Boldsky

किसे घने, लंबे और लहराते हुए बाल पसंद नहीं है? लेकिन सब की ये ख्वाहिश पूरी नहीं होती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप अपने बालों की लंबाई कभी नहीं बढ़ा सकती हैं।

कई मौकों पर सही पोषण की कमी और डैमेज की वजह से बालों की नेचुरल ग्रोथ रुक जाती है या फिर धीमी पड़ जाती है लेकिन ऐसे कुछ आसान हैक्स हैं जिनकी मदद से आप लंबे बाल पा सकते हैं। एक बार आप भी जान लीजिए इन सिंपल टिप्स के बारे में।

ट्रिमिंग

ट्रिमिंग

जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। आठ से दस हफ्ते में ट्रिमिंग कराते रहने से बालों की ग्रोथ बनी रहती है। गंदगी और धूप के बढ़ते प्रभाव की वजह से आमतौर पर बालों के सिरे डैमेज हो जाते हैं और जिनकी वजह से स्प्लिट एंड्स की समस्या भी पैदा हो जाती है। जब आप लगातार अंतराल में स्प्लिट एंड्स कटवाते रहते हैं तो स्वस्थ बालों को बढ़ने का मौका मिल जाता है।

कंडीशनिंग

कंडीशनिंग

आपने इस बात पर गौर किया होगा कि आपके बालों के सिरे आपके जड़ों की तुलना में ज़्यादा पतले और खराब नज़र आते हैं। ऐसा इस वजह से है क्योंकि उन सिरों तक सही पोषण नहीं मिल पाता है। हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनिंग करने से हेयर क्यूटिकल्स सील हो जाते हैं जिससे बालों को डैमेज नहीं पहुंचता। इससे आपके बाल स्वस्थ बनेंगे और सेहतमंद बाल जल्दी लंबे होते हैं।

Most Read:दूध के इन बेहद आसान उपायों से पाएं गहरे डार्क सर्कल्स से भी छुटकाराMost Read:दूध के इन बेहद आसान उपायों से पाएं गहरे डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा

हॉट ऑयल मसाज

हॉट ऑयल मसाज

एक परफेक्ट हॉट ऑयल मसाज स्ट्रेस बस्टर के तौर पर काम करता है। हर हफ्ते बालों को हल्के गर्म तेल से मसाज करने का मतलब है कि आपके बालों की सेहत सुधरने के साथ हेयर फॉल की समस्या से भी राहत मिलना। आप मसाज के लिए कोकोनट, ऑलिव या फिर लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बालों के टेक्सचर को सुधारने के साथ उन्हें लंबा होने में भी मदद करेंगे।

रोज़ रात को बालों को करें ब्रश

रोज़ रात को बालों को करें ब्रश

आपने ये सुना होगा कि बालों को ज़्यादा ब्रश या कंघी करने की वजह से बाल झड़ने लगते हैं और बाल डैमेज होते हैं। लेकिन हर बार ऐसा नहीं है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे और कौन से ब्रश का इस्तेमाल करते हैं। सिंथेटिक ब्रिसल्स वाले ब्रश का इस्तेमाल करने से बालों में फ्रिक्शन पैदा होता है जो उन्हें नुक्सान पहुंचाते हैं। आप इसकी जगह उपयुक्त ब्रश का चुनाव करें। आप बोअर ब्रिस्ल वाले ब्रश ले सकती हैं, ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं। रात में सोने जाने से पहले बालों को ब्रश करना ना भूलें। इससे बालों की जड़ें मज़बूत होंगी और उन्हें ग्रोथ में मदद मिलेगी।

ऊपर से नीचे बालों को करें फ्लिप

ऊपर से नीचे बालों को करें फ्लिप

ये आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन बालों को झटक कर नीचे लाने से कई फायदे होते हैं, खासतौर से तब जब आप बालों को लंबा करना चाहते हैं। इसमें ज़्यादा मेहनत वाला काम नहीं है। इस टिप के अनुसार आपको रोज़ाना बस कुछ मिनट के लिए अपने बालों को ऊपर से नीचे की तरफ फ्लिप करना है। दरअसल इससे रक्त संचार बेहतर होता है और बाल लंबे बनते हैं।

Most Read:गीले बालों को सुलझाने में आती है आफत तो अपनाएं ये घरेलू उपायMost Read:गीले बालों को सुलझाने में आती है आफत तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

English summary

Easy and Effective Ways to Grow Long Hair

Take a look at the easy ways to get long hair and how to grow long hair. These are the simple steps to grow long hair.
Desktop Bottom Promotion