For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उमस के मौसम में हेयर केयर टिप्‍स

|

उमस भरे मौसम में बाल बहुत खराब हो जाते हैं। ऐसे मौसम में बालों को संवारना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको उमस भरे मौसम में बालों का ध्‍यान रखने के कुछ टिप्‍स दे रहे हैं। कभी मौसम आपके बालों और उमस के बीच जंग छेड़ देता है और आपके बाल चाहे कैसे भी हों लेकिन इन टिप्‍स की मदद से आप अपने बालों को संवार सकती हैं।

बारिश के मौसम में बाल फ्रिजी हो जाते हैं और इन्‍हें संवारना कोई आसान काम नहीं है लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि अब ये मुश्किल काम भी आसान हो जाएगा। इस मौसम की सबसे खास बात ये है कि इसमें बालों का नैचुरल टेक्‍सचर बदल जाता है और इस दौरान आपको कोई हेयरस्‍टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्‍योंकि वो टिकता भी नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी हैं जो उमस भरे मौसम में आपकी मुश्किल को आसान कर सकते हैं।

Hair Care Tips for Humid Weather

तो चलिए जानते हैं उमस भरे मौसम में बालों के लिए टिप्‍स।


डीप कंडिशन

आप चाहे मानें या ना मानें लेकिन उमस के मौसम में बालों में नमी रहती है। ऐसे में आपके बाल बाहर के मॉइश्‍चर को सोखने लगते हैं जबकि उसे अंदर से नमी लेने की जरूरत होती है। शैंपू या कंडिशन करने से पहले आपको नारियल तेल से कम से कम एक घंटे बालों की मालिश करनी चाहिए। इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।


सही शैंपू चुनें

ऐसे में आपको अपने बालों के हिसाब से शैंपू चुनना चाहिए जिसमें स्‍मूदनिंग और स्‍ट्रेटनिंग करने की ताकत हो। ऐसे शैंपू बालों को फ्रिजी होने से बचाते हैं और बालों को सीधा और स्‍मूद रखते हैं.

जल्‍दी-जल्‍दी बालों को ना धोएं

ऐसे में बाल सूखे भी हो जाते हैं और उनके क्‍यूटिकल्‍स डैमेज होने लगते हैं। इसका मतलब है कि बालों को जल्‍दी–जल्‍दी धोने से वो और ज्‍यादा रूखे बन जाएंगें। सप्‍ताह में दो या तीन बार बाल धोना सही रहता है। अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आपको ड्राई शैंपू का इस्‍तेमाल करना चाहिए लेकिन सिर्फ उमस में। इससे बाल फ्रेश और स्‍टाइल किए गए नज़र आते हैं।

हेयर मास्‍क


इस समय हेयर मास्‍क लगाना अच्‍छा होता है। क्‍यूटिकल्‍स के सूख जाने की वजह से बाल फ्रिजी हो जाते हैं इसलिए बालों को मॉइश्‍चर करना बहुत जरूरी है। हेयर मास्‍क से ये काम किया जा सकता है। सप्‍ताह में एक बार हेयर मास्‍क जरूर लगाएं। आजकल कई तरह के किफायती हेयर मास्‍क मिलते हैं। इससे बालों को पोषण भी मिलेगा।


हेयर सीरम

बालों को स्‍टाइल या ड्रायर का इस्‍तेमाल करने से पहले हल्‍के सीरम का प्रयोग करें। सीरम से बाल चमकदार बनते हैं और फ्रिजी भी नहीं लगते। आप अपने घर में रखा कोई भी सीरम इस्‍तेमाल कर सकते हैं या कोई नया सीरम भी खरीद सकते हैं।

बालों को पूरी तरह से सुखा लें

उमस के मौसम में बालों को बिलकुल भी गीला ना छोड़ें। आपका एक-एक बाल सूख ड्रायर से सूख जाना चाहिए। गीले बाल हवा से ज्‍यादा नमी को खींचते हैं और इससे बाल फ्रिजी बन जाते हैं। ड्रायर का प्रयोग ऊपर से नीचे की ओर करें और बालों के हर हिस्‍से को सुखाएं। बालों पर किसी भी हीट स्‍टाइलिंग प्रॉडक्‍ट का इस्‍तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्‍टेंट का इस्‍तेमाल जरूर करें।


बेबी हेयर

उमस के मौसम में सबसे ज्‍यादा बेबी हेयर की परेशानी दिक्‍कत देती है। छोटे-छोटे बाल भी फैलने लगते हैं। इसके लिए स्‍प्रे, स्‍पूली ब्रश का इस्‍तेमाल करें। हेयर स्‍प्रे से इन बालों को अपनी जगह पर सैट कर दें। ऐसे बालों को सैट करने के लिए आप मस्‍कारा ब्रश का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।


फिनि‍शिंग स्‍प्रे


फ्रिजी बालों को संवारने के बेहतरीन तरीकों में फिनिशिंग स्‍प्रे भी शामिल है। ये आपको कई स्‍टोर्स में अलग-अलग कीमत पर मिल जाएगा। जो आपके बालों और बजट को सूट करे आप वो फि‍निशिंग स्‍प्रे ले सकती हैं।

Hair Care in Monsoon | Home Remedies | बारिश में ऐसे रखें बालों का ख्याल | BoldSky

बालों को फ्रिजी होने से बचाने के लिए आप इन तरीकों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं लेकिन सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए। मौसम में बदलाव होते ही आपको अपने बालों की देखभाल के तरीके भी बदल देने होंगें।

English summary

Hair Care Tips for Humid Weather

, best hair products for fine hair in humidity, best anti humidity hair products to keep hair straight, how to manage hair in humid weather, how to keep hair straight in humidity home remedy, humidity proof hair
Story first published: Friday, June 15, 2018, 18:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion