For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Fizzy Hair से ना हों परेशान, अपनाएं ये नेचुरल तरीके

|

फिज़ी हेयर से काफी सारी लड़कियां परेशान रहती हैं। फिज़ी हेयर को ठीक रखने के लिये महिलाएं बाजार में बिकने वाले कंडीशनर खरीदती हैं मगर जब घर पर ही इस समस्‍या से निपटने के लिये समाधान है तो भला बाजारू चीजों की क्‍या आवश्‍यकता है।

रूखे बालों को नमी देने की बहुत आवश्‍यकता होती है। बाल तभी रूखे होते हैं जब उनमें नमी की कमी हो या फिर ज्‍यादा शैंपू का प्रयोग किया जाए। तो चलिये जानते हैं कि रूखें और कडे़ बालों को कोमल बनाने के लिये आप किन-किन सामग्रियों का प्रयोग कर सकती हैं।

hair

1. ग्लिसरीन
ग्लिसरीन एक तरल पदार्थ है जो कि सिर की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। यह टूटे हुए और फिज़ी बालों को मैनेंज रखने में मदद करता है।

कैसे करें प्रयोग-
बालों को धोने के बाद जो हम लिव इन इंडीशनर लगाते हैं, उसमें ग्लिसरीन 4-5 बूंद ग्लिसरीन की मिला लीजिये। जब बाल गीले हों तब उनमें यह कंडीशनर लगाइये। फिर इसे यूं ही लगा छोड़ दीजिये।

7

2. एप्‍पल साइडर वेनिगर
एप्‍पल साइडर वेनिगर सिर के pH को बैलेंस करने में मदद करता है और साथ ही यह फिजी हेयर को मैनेज भी रखता है।

कैसे करें प्रयोग-
एक घोल तैयार करें जिसमें ½ टीस्‍पून एप्‍पल साइडर वेनिगर में 4-5 tablespoons पानी और 3-4 बूंद लेवेंडर ऑइल की मिलाएं। इस घोल से बालों को धो लें। पानी आपका हल्‍का गुनगुना होना चाहिये।

1

3. बीयर
बीयर में प्रोटीन रिच कंपाउंड होता है जो कि बालों को अंदर से नरिश करता है और फिजिनेस मिटाता है।

कैसे करें प्रयोग-
अपने बालों को गुनगुने पानी से गीला करें और उस पर सिर पर प्‍लेन बीयर डालें। यह 4-5 बूंद होनी चाहिये। फिर इसे कुछ मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। बाद में बालों में कंडीशनर लगा लें।

2

4. अंडे का सफेद भाग
अंडे में बालों को मजबूती देने वाला प्रोटीन होता है जो कि बालों की नमी को भी बनाए रखने में मदद करता है।

कैसे करें प्रयोग-
एक कटोरे में अंडे का सफेद हिस्‍सा लें और उसमें 1 टीस्‍पून नींबू का जूस डालें। इन्‍हे मिक्‍स कर के सिर पर लगा लें। जब यह 20-25 मिनट के बाद सूख जाए तब बालों को धो लीजिये। इससे बालों की फिजीनेस खतम होगी और बाल मुलयम बनेंगे।

3

5. जैतून तेल
जैतून के तेल में प्राकृतिक एंटीऑक्‍सीडेंट हेाता है जो कि बालों में नमी बढाने का काम करता है।

कैसे करें प्रयोग-
अपने सिर को गुनगुने तेल से मसाज करें और रातभर इसे ऐेसे ही रहने दें। फिर सुबह उठ कर शैंपू से धो लें। फिर बालों में कंडीशनर लगाएं।

banana

6. केला
एक केला मैश करें और उसे 1-2 चम्‍मच बादाम या एवाकाडो तेल की के साथ मिलारएं। यह सब अपने बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। जब आप बालों को धो लेगी तब आपको अपने बालों में अंतर मिलेगा। बाल मैनेजेबल, चिकने और चमकदार हो जाएंगे।

4

7. मायोनीज
कृत्रिम कंडीशनर के अलाय मायोनीज का प्रयोग अपने घुंघराले बालों के लिए करें। यह एक बहुत अच्छा प्राकृतिक कंडीशनर है जो कि लंबे समय तक स्थायी प्रभाव छोड़ता है। अपने बालों में जड़ से ले कर टिप तक मायोनीज लगाएं। इसे 20-45 मिनट के लिए रहने दें और फिर इसे धो दें।

English summary

Here’s How You Can Tame Frizzy Hair Instantly At Home

There are various at-home remedies that can take your hair from drab to fab within a few minutes. Read on to know more.
Story first published: Thursday, February 15, 2018, 17:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion