For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में बालों में हुए फंगस को दूर करने के लिए Home Remedies

|
Hair Fungus Home Remedies | बालों में फंगस को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय | Boldsky

गर्मियों में धूल मिट्टी, प्रदूषण, पसीने, चिपचिपाहट और खुजली के वजह से हेयर स्कैल्प पर भी फंगस हो जाते है। गर्मियों में वैसे ये समस्‍या बहुत आम है। इसकी वजह से स्कैल्प पर खुजली और डैंड्रफ की समस्या, हेयरफॉल होने लगता है और ड्राई पैच पड़ने लगते है।

Home Remedies To Cure Hair Fungus Naturally

अगर समय पर इसका ईलाज नहीं किया जाएं तो यह फंगल इंफेक्‍शन आपकी वजह से किसी और के सिर पर भी पहुंच सकता है। स्कैल्प पर फंगस इंफेक्‍शन मृत कोशिकाओं, किसी और की कंघी और हैट का इस्तेमाल करने से भी होता है।
आज यहां हम इस समस्या को दूर करने के लिए आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है।

सेब का सिरका

सेब का सिरका

सेब के सिरके में एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प से फंगस हटाने में मदद करता है। इसमें उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्कैल्प को बहुत से इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है। इसके लिए 1 कप सेब के सिरके में 4 कप पानी मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर बालों को इससे धोएं। इससे बालों को धोने के बाद शैम्पू कर लें।

नीम का तेल

नीम का तेल

नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो फंगस इंफेक्शन को दूर करने में मदद करते हैं। कुछ बूंदे नीम और नारियल का तेल चाहिए होता है। इन्हें अच्छी तरह मिलाएं और स्कैल्प पर मसाज करें और रातभर लगे रहने दें। सुबह शैम्पू से बालों को धो लें।

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल को रूई में डिप करके आप इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। इसे कम से कम 1 घंटे तक त्वचा में लगे रहने दें और फिर ठंड़े पानी से धो लें। इसके बाद अपने बालों में ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार ये उपाय जरुर करें।

गेंदे का फूल

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल में एंटी-इंफ्लेमेंटरी, एंटीवायरल और एंटीबैक्‍टीरियल के गुणों से भरपूर गेंदे का फूल स्‍कैल्‍प फंगस को दूर करने में मदद करता है। 4 गेंदे के फूल में 500 मि.ली पानी और आधे नींबू मिला कर अच्छी तरह से उबाल लें। अब इसमें नींबू का रस मिला लें। अब इसे स्कैल पर लगा कर 25 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद सेब साइडर सिरके से अपना सिर धो लें। याद रखें, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

 लहसुन की कलियां

लहसुन की कलियां

लहसुन की कलियों में एंटीबैक्‍टीरियल प्रोपर्टी के अलावा इसमें एलिसिन नामक कंपाउंड होता है जो स्कैल्प से इंफेक्शन हटाने में मदद करता है। यह स्कैल्प के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए 5-6 लहसुन की कलियों को क्रश करके उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। यह पेस्ट बालों पर आधे घंटे तक लगे रहने दें उसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें।

नींबू का रस

नींबू का रस

नींबू के रस में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक कप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाएं। जब आप बालों को शैम्पू से धो लें उसके बाद इस पानी को बालों पर डालें। अब ठंडे पानी को स्कैल्प पर डालें ताकि स्कैल्प के रोमछिद्र बंद हो जाएं।

टी ट्री ऑयल:

टी ट्री ऑयल:

स्कैल्प से बैक्टीरिया और फंगस दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को शैम्‍पू से धो दें।

English summary

Home Remedies To Cure Hair Fungus Naturally

Fungal infections can wreak havoc not only in the kitchen but also on your body. Any part of your body – the scalp, the feet, your skin, etc.
Desktop Bottom Promotion