For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 दिन में जूँ और लीख भगाने के घरेलू उपचार

|

जुएं हटाने के घरेलू उपाय | Home remedy to remove hair Lice | Hair Care | Boldsky

बालों में होने वाले जुओं से बच्‍चे से लेकर बड़े सभी बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। एक बार सिर में अगर जुएं पड़ गईं तो समझ लीजिये कि आप और आपके बच्‍चे दोंनो का ही जीना हराम हो जाएगा। जुएं एक सिर से दूसरे सिर पर काफी तेजी से फैलते हैं और आपके बालों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

Home Remedies To Cure Lice In Hair Permanently

सिर में जुएं होने के सबसे आम लक्षण हैं सिर में खुजली और सिर में लाल चकत्तों का होना। जुएं एक बार सिर में आ जाने के बाद काफी तेज़ी से बढ़ते हैं अतः कुछ दिनों में इन्हें निकाल पाना संभव नहीं हो पाता। आइये जानते हैं कि प्राकृतिक तरीके से सिर की जुएं को कैसे निकाला जा सकता है।

1. प्‍याज का रस लगाएं

1. प्‍याज का रस लगाएं

प्‍याज की जहरीली बदबू कई तरह के घरेलू उपचारों में काम आती है। इसी तरह से यह जुएं को भी दूर कर सकती है।

सामग्री-

  • 1 बड़ा प्‍याज
  • 1 बड़ी सी कंघी
  • बनाने की विधि -

    1. प्‍याज को घिस लें और उसे मलमल के कपड़े में डाल कर निचोड़ लें और उसका जूस निकाल लें।
    2. इस जूस को सिर पर लगााएं और उसकी मसाज करें। यह आपके बालों की जड़ो तक जरुर जाना चाहिये।
    3. इसके बाद एक शावर कैप पहने और बाद में बालों को गरम पानी से धो लें।
    4. बाद में कंघी की मदद से अपने बालों को झाड़ें और जुंए को निकालें।

    कितनी बार प्रयोग करें: इस नुस्‍खे को हफ्ते में दो बार प्रयोग करें।

     2. नींबू का रस

    2. नींबू का रस

    नींबू एक नेचुरल disinfectant है जो कि जुओं को सफोकेट कर देगा और उन्‍हें बाल छोड़ने के लिये मजबूत कर देगा।

    सामग्री-

    • 1 बड़ा नींबू
    • बनाने की विधि -

      1. नींबू का रस निकालें और सीधे उसे सिर पर लगा लें।
      2. एक शावर कैप पहनें और इसे एक घंटे के लिये लगाए रखें।
      3. बाद में जुएं वाली कंघी की मदद से सिर के जुएं निकालें।

      कितनी बार प्रयोग करें: इस विधि को हफ्ते में 2 बार प्रयोग करें।

      3. लहसुन और नींबू का पेस्‍ट

      3. लहसुन और नींबू का पेस्‍ट

      लहसुन की तेज़ गंध जुओं को सांस लेने से रोककर उन्हें ख़त्म कर देती है।

      सामग्री-

      • 10 से 12 लहसुन
      • 3 चम्‍मच नींबू का रस
      • प्रयोग करने की विधि-

        1. लहसुन और नींबू के रस का पेस्ट बनाएं।
        2. इसे सिर पर लगाएं और 1 घंटे में गर्म पानी से धो दें।
        3. एक और तरीके के अनुसार लहसुन को खाना बनाने वाले तेल, नींबू के रस, ग्रीन टी और थोड़े शैम्पू के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं और तौलिये या शावर कैप द्वारा 30 मिनट तक सिर को ढककर रखें। इसके बाद शैम्पू कर लें।

        4. नमक और सिरका

        4. नमक और सिरका

        यह निर्जलीकरण प्रक्रिया द्वारा सर से जुओं को हटाता है। सिरके से लीख भी कम हो जाती हैं।

        सामग्री-

        • ¼ कप नमक
        • ¼ कप सिरका
        • बनाने की विधि -

          1. नमक और सिरके का पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाएं।
          2. अब सिर को शावर कैप से ढक दें और 2 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें।
          3. इसके बाद बालों में शैम्पू एवं कंडीशनर का प्रयोग करें।

          5. नीम का रस या नीम का तेल

          5. नीम का रस या नीम का तेल

          जुओं की दवा के रूप में खास तरीके से काम करता है। नीम की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें, इस रस को बालों में अच्छी तरह लगा कर रखने से जुएँ मर जाती हैं। इसके अलावा नीम के तेल का प्रयोग भी बालों की जूँ का घरेलु उपाय है।

          सामग्री-

          • 20 नीम का तेल
          • 60 एम एल नारियल तेल
          • लगाने की विधि -

            1. दोंनो तेल को मिला कर हल्‍का गरम कर लें और सिर पर लगा लें।
            2. फिर शावर कैप पहन लें।
            3. 4 घंटे के बाद कंघी कर के जुएं निकालें और फिर शैंपू कर के नहा लें।

            कितनी बार प्रयोग करें- इस विधि को हफ्ते में तीन बार प्रयोग करें।

            6. टी ट्री ऑइल

            6. टी ट्री ऑइल

            टी ट्री ऑइल एंटीसेप्‍टिक होता है जो कि ना केवल ब्‍यूटी के लिये बल्‍कि सिर से जुएं निकालने के लिये यूज़ होता है।

            सामग्री-

            • 5-6 बूंद टी ट्री ऑइल
            • 3 चम्‍मच नारियल तेल
            • बनाने की विधि -

              1. इन दोंनो तेलों को मिक्‍स कर के हल्‍का गरम कर लें।
              2. फिर इससे सिर की मसाज करें।
              3. शावर कैप पहन लें और 2 घंटे के बाद बालों को झाड़ कर जुएं निकालें।
              4. फिर सिर को धो कर कंडीशनर लगा लें।

English summary

Home Remedies To Cure Lice In Hair Permanently

There are certain substances and common kitchen items that can nip this problem in the bud. Here are a few home remedies to cure lice in hair.
Desktop Bottom Promotion