For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vitamin E Oil को ऐसे करें प्रयोग चमक जाएंगे बाल

|
Vitamin Foods for Hair| Beauty Benefits | बालों के लिए खाएं ये विटामिन्स फूड | BoldSky

क्‍या आप बालों को शाइनी बनाने के लिये स्‍टोर से लाए हुए सीरम का प्रयोग करती हैं और भी बालों में वो शाइन नहीं आती? अगर आपको अपने बाल हेल्‍दी और शाइनी चाहिये तो आज से ही Vitamin E Oil को सिर में लगाना शुरु कर दें।

How To Get Shiny And Smooth Hair With Vitamin E Oil

इससे ना केवल बालों का टेक्‍सचर सुधरता है बल्‍कि बालों में शाइन भी आती है। आप केवल विटामिन ई कैप्‍सूल का ही सहारा नहीं बल्‍कि इसमें अन्‍य तेल को भी मिला कर लगा सकती हें। कई महिलाएं विटामिन ई को चेहरे पर लगाती हैं लेकिन आज हम इसे बालों में लगाने का तरीका भी बताएंगे।

almond oil

1. Vitamin E तेल और बादाम तेल
विटामिन ई की कैपसूल से तेल निकाल कर 2 चम्‍मच बादाम तेल में मिक्‍स करें। फिर इस तेल को अपने स्‍कैल्‍प पर लगा लें और 20-25 मिनट तक सूखने दें। बाद में सिर को शैंपू कर लें। इस विधि को हर हफ्ते करें जिससे मुलायम और चमकीले बाल पा सकें।

2. Vitamin E Oil और फिश ऑइल
2 विटामिन ई की कैप्‍सूल तोड़ कर तेल निकालें और उसमें फिश ऑइल मिलाएं। दोंनो को मिला कर अपने बालों में लगाएं। फिर इसे सिर पर 1 घंटे तक रखें और बााद में शैंपू से धो लें। इस नुस्‍खे को आप हफ्ते में एक बार यूज़ कर सकती हैं।

curd

3. Vitamin E Oil और दही
2 चम्‍मच दही में 2-3 विटामिन ई की कैप्‍सूल का तेल मिलाएं। इससे सिर की मसाज करें और सिर को शावर कैप से ढंक लें। 1 घंटे के बाद गुनगुने पानी और शैंपू से धो लें। आप इसे हफ्ते में एक बार यूज करें और चमकीले बाल पाएं।

4. Vitamin E Oil और मयोनीज
2-3 चम्‍मच मयोनीज़ को 2 विटामिन ई कैपसूल के तेल के साथ मिक्‍स करें। इसे सिर पर लगाएं और 40-45 मिनट तक रहने दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो कर सिर पर शैंपू लगा लें। इसे हर दूसरे हफ्ते में लगाएं जिससे बाल शाइनी बनें।

olive oil

5. Vitamin E Oil और ऑलिव ऑइल
विटामिन ई की 2-3 कैपसूल में 1 टीस्‍पून ऑलिव ऑइल मिलाएं। फिर इसे अपने सिर पर लगाएं और 1 घंटा रूक कर बालों को गुनगुने पानी से धो लें। इस का यूज़ हर हफ्ते करें।

6. Vitamin E Oil और अवाकाडो
अवाकाडो को मसल कर उसका पेस्‍ट बना लें और उसमें 2-3 vitamin E की कैपसूल मिला लें। इस पेस्‍ट को सिर पर लगाएं और बालों के आखिरी छोर तक लगाएं। फिर 1 घंटे के बाद सिर को गरम पानी और शैंपू से धो लें। आप इस पेस्‍ट को महीने में दो बार लगा सकती हैं।

apple

7. Vitamin E Oil, एप्‍पल साइडर वेनिगर और नारियल तेल
1 विटामिन ई कैप्‍सूल से तेल निकाल कर 2 चम्‍मच नारियल तेल और ½ चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर के साथ मिक्‍स करें। फिर इसे सिर पर लगाएं और सिर को शावर कैप से ढंक लें। 40-45 मिनट के बाद सिर को शैंपू से धो लें। आप इसे हफ्ते में दो बार यूज कर सकती हैं।

English summary

How To Get Shiny And Smooth Hair With Vitamin E Oil

Here, we've listed the most effective ways to use vitamin E oil for glossier and smoother hair. Try any of the following ways to get a flaunt-worthy mane. Read on to know more about these ways here:
Story first published: Monday, January 29, 2018, 18:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion