For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेस्टिव सीज़न में बालों की चमक को रखें बरकरार, अपनाएं ये सिंपल टिप्स

|

त्योहारों का मौसम शुरू होने के साथ ही त्वचा और बालों की सुरक्षा की तरफ ध्यान देना बहुत ज़रूरी हो जाता है। त्योहारों के आने पर हम अलग अलग हेयरस्टाइल ट्राई करते हैं और कई बार ज़रूरत से ज़्यादा हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स को प्रयोग में ले आते हैं। लेकिन क्या ये आपके बालों के लिए सुरक्षित है? हम अपने बालों के साथ ना जाने कितने एक्सपेरिमेंट करते हैं, पर हर बार इसका नतीजा अच्छा नहीं आता।

इस वजह से आपको बालों के साथ कुछ भी बदलाव करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। आज हम कुछ ऐसे आसान टिप्स आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान रख कर आप फेस्टिव सीज़न में भी अपने बालों की देखभाल कर सकती हैं।

1. हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते समय चेक करें उसकी गर्माहट

1. हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते समय चेक करें उसकी गर्माहट

हम में से कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि बाज़ार में मिलने वाले हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स 400 डिग्री तक गर्म हो सकते हैं। आपके बाल भले ही कितने स्वस्थ और मोटे हों लेकिन उन्हें इतनी गर्माहट की कोई ज़रूरत नहीं होती है। इसके लिए मीडियम तापमान अच्छा रहेगा और ये हर तरह के स्टाइल के लिए परफेक्ट है। अगर आप तेज़ गर्माहट का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं और उनके टूटने का खतरा बढ़ जाएगा।

Most Read:आपके चेहरे और बालों की हर समस्या का आयुर्वेदिक हल है तुलसीMost Read:आपके चेहरे और बालों की हर समस्या का आयुर्वेदिक हल है तुलसी

2. उच्च तापमान से बचाने वाले अच्छे सीरम पर करें खर्च

2. उच्च तापमान से बचाने वाले अच्छे सीरम पर करें खर्च

जब भी आप स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हों तो उस से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके पास एक अच्छा हीट प्रोटेक्टर सीरम है। इस सीरम को पहले बालों में लगाएं और उसके बाद हीट स्टाइलिंग प्रोडक्टस का इस्तेमाल करें। हीट और आपके बालों के बीच में ये सीरम एक प्रोटेक्टिव लेयर के तौर पर काम करेगी। इतना ही नहीं ये बालों की शाइन को भी बरकरार रखेगी।

3. बाहर से ही नहीं, बालों में अंदरूनी मज़बूती भी होनी चाहिए

3. बाहर से ही नहीं, बालों में अंदरूनी मज़बूती भी होनी चाहिए

आपके बाल बाहर से खूबसूरत लगे ये अच्छी बात है लेकिन अंदर से भी वो उतने ही मज़बूत और स्वस्थ होने चाहिए। ऐसा करने के लिए आप बस अपने खानपान में अच्छा बदलाव कर सकते हैं। आप स्वस्थ भोजन करेंगी तो ये सीधे आपके बालों में झलकेगा। वो और ज़्यादा मज़बूत, लंबे और सुंदर नज़र आएंगे। आप ऐसी चीज़ों का सेवन करना शुरू करें जिसमें प्रोटीन और विटामिन हो जो आपके हेयर फॉलिकल्स को बेहतर करेंगे।

Most Read:दमकती त्वचा के लिए होने वाली दुल्हन को ज़रूर लगाने चाहिए ये उबटनMost Read:दमकती त्वचा के लिए होने वाली दुल्हन को ज़रूर लगाने चाहिए ये उबटन

4. त्योहारों के मौसम में बदलें अपना लुक

4. त्योहारों के मौसम में बदलें अपना लुक

त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में आप अपने पुराने और बोरिंग लुक को बदल कर कोई नया हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। आप अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकती हैं। इन्हें छोटे कर लें, ट्रिम करवाएं, कर्ल हैं तो स्ट्रेट कर लें और अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो उन्हें कर्ल कर लें।

5. अगर बालों को हुआ है कोई नुकसान तो करें डीप कंडीशनिंग

5. अगर बालों को हुआ है कोई नुकसान तो करें डीप कंडीशनिंग

आप बालों के साथ कुछ भी करेंगी तो अच्छा या बुरा कुछ तो प्रभाव उन पर होगा। ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करने की वजह से वो डैमेज और कमज़ोर हो जाते हैं। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क ट्राई करें और अपने बालों को एक बार फिर सांस लेने का मौका दें। आप कोकोनट, ऑलिव या कोई दूसरा ऑयल लें। उसे हल्का गर्म करके मसाज करें। इससे भी आपके बालों को लाभ मिलेगा।

Most Read:बड़े काम के हैं ये हाईलाइटर हैक्स, आपको भी होने चाहिए मालूमMost Read:बड़े काम के हैं ये हाईलाइटर हैक्स, आपको भी होने चाहिए मालूम

English summary

how to protect your hair from damage during festive season

This festive season, give a break to your old traditional hairstyle and heat styling products and instead give a little more attention to your hair care.
Desktop Bottom Promotion