For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्रेवलिंग में होता है हेयर फॉल! तो इन बातों का रखें ख्याल

|

वीकेंड आने ही वाला है और ऐसे में आप खुद को रिलैक्स रखने के लिए कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना रहे होंगे। घर से बाहर निकलने के समय हम में से ज़्यादातर लोग अपने स्किन की हेल्थ को लेकर सतर्क रहते हैं लेकिन बालों की तरफ आप कितना ध्यान दे पाते हैं।

यात्रा के दौरान जो सबसे आम समस्या झेलनी पड़ती है वो है हेयर फॉल की। इस वजह से ट्रेवल करते समय हेयर फॉल से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है।

How to stop hair fall during the travel

सफर करने के दौरान आपके बालों के झड़ने के पीछे कई फैक्टर्स हो सकते हैं। इनमें से अहम है अचानक मौसम में परिवर्तन, तनाव, शारीरिक स्थिति में बदलाव आदि। वजह चाहे जो भी हो जब भी आप यात्रा करें तब कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने हेयर डैमेज को नियंत्रित कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको सबसे ज़रूरी हेयर केयर टिप्स बताएंगे जिनका ट्रेवल करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए।

बाल ना धोएं

बाल ना धोएं

एक अच्छे हेयर वॉश के बाद आप फ्रेश और रिलैक्स महसूस कर सकते हैं लेकिन इससे काफी ज़्यादा हेयर फॉल भी होगा। ऐसा पानी बदलने की वजह से होता है। बाल धोने के पानी में अचानक परिवर्तन होने की वजह से बहुत ज़्यादा हेयर फॉल होने लगता है। इसलिए ये सलाह दी जाती है कि यात्रा के दौरान बाल धोने से बचें। एयर कंडीशनर वाली जगह पर ज़्यादा रहने का प्रयास करें क्योंकि ये बालों को ड्राई होने से बचाते हैं और बाल स्वस्थ भी रहते हैं।

Most Read:आलसी लड़कियों के लिए सर्दियों में ब्यूटी हैक्सMost Read:आलसी लड़कियों के लिए सर्दियों में ब्यूटी हैक्स

Green Tea hacks to reduce Hair fall: हेयर फॉल की समस्या के लिए ट्राई करें ग्रीन टी | Boldsky
हेयर स्टाइलिंग टूल्स का ना करें इस्तेमाल

हेयर स्टाइलिंग टूल्स का ना करें इस्तेमाल

कुछ लोग यात्रा करने के दौरान भी अपने सारे स्टाइलिंग टूल्स जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर आदि साथ में लेकर चल पड़ते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। क्लाइमेट चेंज आपके बालों को ड्राई और डैमेज कर देते हैं। अगर आप इन सब टूल्स का प्रयोग करते हैं तो ये सिर्फ आपके बालों को नुकसान ही पहुंचाता है।

गीले बालों में ना करें कंघी

गीले बालों में ना करें कंघी

अगर आपने शावर लिया है तो ये सलाह दी जाती है कि इसके बाद गीले बालों में कंघी ना करें। ऐसा इसलिए क्योंकि गीले बालों की जड़ें ज़्यादा नाज़ुक हो जाती हैं। ऐसे में तेज़ी के साथ कंघी करना हेयर फॉल की समस्या को बढ़ा सकता है। आप शावर के तुरंत बाद गीले बालों को कंघी करने की आदत को तुरंत छोड़ दें।

Most Read:सैनिटरी पैड से नशा करने का ट्रेंड पकड़ रहा है जोरMost Read:सैनिटरी पैड से नशा करने का ट्रेंड पकड़ रहा है जोर

ट्रिप से पहले अपनाएं ये हेयर केयर टिप

ट्रिप से पहले अपनाएं ये हेयर केयर टिप

यात्रा पर निकलने से पहले आपको अपने बालों को पूर्ण पोषण देने की ज़रूरत है ताकि वो किसी भी तरह के डैमेज से बचे रहें। आप इसके लिए नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेहंदी पैक आपके हेयर फॉल को रोकने में काफी मदद कर सकता है। मेहंदी आपके स्कैल्प और बालों की उस गंदगी को साफ़ करते हैं जो आगे चलकर हेयर फॉल का कारण बनते हैं।

English summary

How to stop hair fall during the travel?

While travelling the most common problem faced is hair fall. Thus it is important to take the right measures to stop hair fall while travelling.
Desktop Bottom Promotion