For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में ऐसे केयर करें अपने frizzy और घुंघराले बालों की

|

बारिश के दिनों में हेयर और स्किन इश्‍यूज होना बहुत ही नॉर्मल है। इस मौसम में बाल झड़ने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं। मानसून में बालों की एक्‍सट्रा केयर करनी पड़ती है खासकर घुंघराले बालो की बहुत ही ज्‍यादा।

ज‍िन मह‍िलाओं के घुंघराले बाल होते है उन्‍हें इस मौसम में बहुत ही दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है क्‍योंकि मानसून के मौसम में बालों में हर दम नमी बनी रहती है जिस वजह से घुंघराले बालों में छल्ले बन जाते हैं और बाल उलझ जाते हैं। ऐसे में बालों को सुलझाना बहुत मुश्किल हो जाता है और कोई भी हेयरस्टाइल सही तरीके से नहीं बन पाता।

Hair Care in Monsoon | Home Remedies | बारिश में ऐसे रखें बालों का ख्याल | BoldSky

How to take care of frizzy & Curly hair during monsoons

इसके लिए इस मौसम में बालों की खास देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके बाल भी फिजी और कर्ली है तो आइए जानते है कि मानसून में किस तरह से आप अपने कर्ली हेयर की केयर कर सकती है।

तेल लगाएं

घुंघराले बालों वाली महिलाओं को हफ्ते में 2 बार तेल से मसाज करें और शैम्पू करें जिससे बाल मुलायम रहेंगे। बालों को नमी लाने के लिए रात में नारियल का तेल लगाएं। ये बालों को भरपूर नमी और चमक प्रदान करता है। यह सुनिश्चित करें कि आप जिन

सीरम या कंडीशनर

इस मौसम में बालों में हर समय एंटी-ऑक्सीडैंट क्रीम, सीरम या कंडीशनर जरूर लगाएं। इससे बालों में उलझन नहीं पड़ेगी और झड़ने भी बंद हो जाएंगे। इसके अलावा आप जो भी उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं वो आपके बालों की नमी और कंडीशनिंग के लिए सही है।

हेयर मास्क

बारिश के दिनों में घुंघराले बालों पर हेयर मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। इससे बालों को जरूरी पोषण मिलेगा और बाल मजबूत बनेंगे। मानसून में घुंघराले बालों को कंघी करना भी बहुत मुश्किल होता है। कोई भी हेयर मास्क इस्तेमाल करने से पहले हेयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

गीले बालों के साथ बाहर न जाएं

बारिश के मौसम में घुंघराले बालों की देखभाल कैसे की जाए यदि आप इसके बारे सोच रहे हैं तो आपको सबसे अपने बालों को गिले होने से बचाना होगा। गिले बालों के साथ आप बाहर न जाएं। अगर बाहर जाना जरूरी है तो अपने बालों को सुखा लें। एक बात का और ध्यान दीजिए कि गीले बालों को कभी बांधें ना। वैसे जिनके घुंघराले बाल नहीं है उन्हें भी यह सावधानी बरतनी चाहिए।


हेयर कलर न लगाएं

बरसात के मौसम में घुंघराले बालों में किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यहां तक की हेयर स्टाइल प्रोडक्ट से भी खुद को दूर रखें। ज्यादातर महिलाएं हर 2 महीने में हेयर स्पा या हेयर कलर करवाती हैं लेकिन इस मौसम में बालों में किसी भी तरह के कैमिकल्स का इस्तेमाल न करें।

English summary

How to take care of frizzy & Curly hair during monsoons

Are you brooding over your curly hair during this rainy season? You need not fret over it. Instead follow basic rules of hair care during monsoons and you will not have a bad hair day.
Story first published: Thursday, June 21, 2018, 17:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion