For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आगे के हिस्से के बालों को झड़ने से रोकने के उपाय

|

बालों के झड़ने की समको ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके बालो के गिरने की समस्या को दूर करते स्या से खासकर सिर में आगे के बालों के झड़ने से आजकल हर कोई परेशान है और जैसे ही लोग 30 साल की उम्र के ऊपर जा रहें हैं यह समस्या बहुत ही आम होती जा रही है।

तकनीकि तौर पर इस समस्या को फ्रोंटल फिब्रोसिंग एलोपीसिया कहते हैं और इस समस्या को समाप्त करना किसी सपने से कम नहीं है।

How To Treat Frontal Hair Loss Naturally

इस समस्या के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे आपके स्वास्थ्य से जुडी चीजें हो या फिर किसी दवा की वजह से एलर्जी, जिसकी वजह से यह बालों का गिरना शुरू होता है। ऐसे बहुत सी महंगी दवाइयां और इलाज हैं जो यह दावा करते हैं कि आपके इस समस्या को वो जड़ से ख़त्म कर देंगे।

हालांकि इसमें से बहुत कम ही दवाइयां हैं जो वास्तव में इस समस्या का इलाज कर पाते हैं। आपको बता दें कि ऐसे बहुत से घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपने बालों के झड़ने को आसानी से रोक सकते हैं। जी हाँ इसलिए इस लेख में हम आपहैं।

1- मेंथी का बीज

1- मेंथी का बीज

इस्तेमाल करने का तरीका: एक मुट्ठी मेंथी के बीज को एक बाउल पानी में डालकर इसे 5 से 6 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद भीगे हुए मेंथी के बीज को पीसकर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं और लगाने के एक घंटे के बाद इसे धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: बेहतर परिणाम पाने के लिए इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में कम से कम दो बार करें।

2- कपूर का तेल

2- कपूर का तेल

इस्तेमाल करने का तरीका: इसके लिए 1/2 चम्मच कपूर का तेल, 2 चम्मच दही और 3 से 4 चम्मच जोजोबा ऑयल को एक साथ मिला लें और अपने सिर में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर शैम्पू से इसे धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: अच्छे रिजल्ट के लिए इस प्रक्रिया को आप महीने में एक बार जरुर करें।

3- प्याज का जूस

3- प्याज का जूस

इस्तेमाल करने का तरीका: एक प्याज लें और इसके रस में कॉटन को भिगोकर अपने प्रभावित जगह पर लागएं और पूरी रात इसे ऐसे ही छोड़ दें। सुबह इसे शैम्पू करके गुनगुने पानी से धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: बेहतर परिणाम के लिए इसे आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार करें।

4- काली मिर्च

4- काली मिर्च

इस्तेमाल करने का तरीका: इसके लिए आप काली मिर्च को पीसकर उसका पाउडर बना लें और इसमें 2 से 3 चम्मच नींबू का जूस मिलाकर अपने सिर में लगाएं। इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: बालों का झड़ना रोकने के लिए इस क्रिया को आप हफ्ते में 2 बार करें।

5- रेंडी का तेल

5- रेंडी का तेल

इस्तेमाल करने का तरीका: इसके लिए आप ½ चम्मच रेंडी का तेल और उसमें विटामिन E कैप्सूल के ऑयल को मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को अपने सिर में लगाकर इसे 40 से 45 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी के साथ शैम्पू कर लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: बेहतर रिजल्ट के लिए इस प्रक्रिया को महीने में कम से कम 2 से 3 बार करें।

6- गुडहल का फूल

6- गुडहल का फूल

इस्तेमाल करने का तरीका: इसके लिए एक मुट्ठी गुडहल का फूल लेकर पीस लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: गंजेपन को दूर करने के लिए इसे महीने में दो बार करें।

7- एलोवेरा जेल

7- एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका: एलोवेरा जेल को सिर के प्रभावित जगह पर लगाएं और 40 से 45 मिनट तक छोड़ दें, फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।

 8- ऑलिव ऑयल

8- ऑलिव ऑयल

इस्तेमाल करने का तरीका: इस ऑयल को सिर के प्रभावित जगह पर मसाज करें और रात भर इसे ऐसे ही छोड़ दें। सुबह गुनगुने पानी से धो लें।

कितनी बार इस्तेमाल करें: इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो बार करें।

English summary

How To Treat Frontal Hair Loss Naturally

Frontal hair loss, commonly referred to as a receding hairline, is an exceedingly common problem that most men and few women are facing. Some of the best natural remedies are fenugreek, camphor oil, onion juice, etc.
Story first published: Tuesday, February 27, 2018, 18:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion