For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैक्‍टस वॉटर है बड़े काम की चीज़, हेयर फॉल रोकने से लेकर बढ़ाता है शाइन

|
Cactus Water to treat Hair Fall: हेयर फॉल रोकने के लिए करें कैक्टस वॉटर का इस्तेमाल | Boldsky

महिलाएं अपने बालों की सेहत को लेकर बहुत गंभीर होती हैं लेकिन फिर भी वो बालों पर अलग-अलग स्‍टाइल करना बंद नहीं करती हैं और केमिकल प्रॉडक्‍ट्स, गर्म आयरन, कर्लिंग आयरन, ब्‍लो ड्रायर आदि का इस्‍तेमाल करती हैं। इस वजह से ये बाल रूखे हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं और दो मुंहे बालों की समस्‍या भी होने लगती है।

बाल टूटने या झड़ने से पहले वो अपनी रंगत खोने लगते हैं और दोमुंहे बाल आ जाते हैं। कभी-कभी सूखे मौसम, उमस और बालों को सख्‍त पानी से धोने की वजह से भी बाल रूखे होने लगते हैं और फिर टूट जाते हैं।

cactus water for hair care

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपको अपने बालों को स्‍टाइल करना बंद कर देना चाहिए। आप अपने बालों को सही ट्रीटमेंट देकर स्‍टाइलिंग मशीनों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हर हफ्ते बालों में तेल लगाएं और हेयर मास्‍क और महीने में एक बार हेयर स्‍पा लें। इससे बाल स्‍वस्‍थ रहते हैं।

आमतौर पर कैक्‍टस का नाम लेते ही सूखे, गर्म रेगिस्‍तान ओर बंजर ज़मीन की तस्‍वीर सामने आती है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि कैक्‍टस का पौधा ऐसे पर्यावरण में पनपता है जो सूखा होता है और ये अपने अंदर कई टन पानी स्‍टोर करके रखता है। कैक्‍टस वॉटर एंटीऑक्‍सीडेंट्स से प्रचुर होता है और इसमें हाइड्रेटिंग यौगिक मौजूद होते हैं।

बालों के लिए हाइड्रेशन बहुत ज़रूरी होता है क्‍योंकि ये स्‍कैल्‍प को मॉइश्‍चराइज़ करके रखता है और बालों को झड़ने और टूटने से बचाता है। इसमें आयरन और अमिनो एसिड भी प्रचुरता में होता है जोकि बालों के विकास के लिए बहुत ज़रूरी माना जाता है।

कैक्‍टस और मेथीदाना कंडीश्‍नर

इस कंडीश्‍नर को आप घर पर ही बना सकते हैं। इसमें कैक्‍टस का इस्‍तेमाल करेंगे तो यह बालों के झड़ने की समस्‍या को दूर करेगा।

किन चीज़ों की ज़रूरत है:

2/3 कप मेथीदाना पाउडर
3 मध्‍यम कैक्‍टस की पत्तियां
6 कप डिस्‍टल्‍ड पानी
4 कप पानी

तरीका

कैक्‍टस की पत्तियों को साफ करें और उन्‍हें 4 टुकड़ों में काट लें।
एक कटोरी लें ओर उसमें पत्तियों को पीसकर उनका पल्‍प निकाल लें।
इसमें डिस्टिल्‍ड वॉटर डालें।
इसे 3 घंटे के लिए रख दें।
अब एक अलग कटोरी लें और उसमें पानी और मेथीदाना पाउडर डालें।
इसे 3 घंटे के लिए रख दें। ये मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा।
इन दोनों को एक कटोरी में मिला दें।
मिश्रण से रस निकाल लें और उसे एक बोतल में भरकर रख लें।
रेफ्रिजरेट करें और 3 सप्‍ताह तक स्‍टोर करें।
बालों को धोने के बाद इस कंडीश्‍नर को लगाएं और दस मिनट तक छोड़ दें।
बालों को नॉर्मल पानी से धोएं।

बालों के लिए कैक्‍टस वॉटर के फायदे

कैक्‍टस का पानी स्‍कैल्‍प और बालों को बहुत फायदा पहुंचाता है। ये बालों को रिवाइटलाइज़ कर उनमें नमी बनाए रखता है और उन्‍हें मजबूत और स्‍वस्‍थ रखता है। कैक्‍टस के पानी में खूब विटामिन ई होता है जोकि बालों के लिए नैचुरल कंडीश्‍नर का काम करता है। ये बालों को चमक और वॉल्‍यूम भी देता है और उन्‍हें सन डैमेज से बचाता है। अपने बालों को रेजुनवेट करने के लिए आप कैक्‍टस वॉटर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

बालों के झड़ने को रोकने के घरेलू उपाय

बालों को टूटने से बचाने के कई घरेलू नुस्‍खे हैं और आज हम आपको बहुत आसान घरेलू नुस्‍खों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विटामिंस

बालों के रोमछिद्रों को पर्याप्‍त ब्‍लड सप्‍लाई और पोषण की ज़रूरत होती है ताकि बालों के टूटने की समस्‍या से बचा जा सके। इसलिए विटामिन सी और डी3 और बायोटिन बालों की सेहत को बेहतर करने में मदद करते हैं। विटामिन सी कोलाजन के उत्‍पादन को बढ़ाते हैं और रक्‍त वाहिकाओं को भी मदद करते हैं। विटामिन डी3 केराटिन का उत्‍पादन करता है। बालों के विकास के लिए बायोटिन बहुत ज़रूरी होता है।

नारियल तेल

नारियल तेल में लॉरिक एसिड जैसे फैटी एसिड होते हैं जोकि बालों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

किन चीज़ों की ज़रूरत है:

1-2 चम्‍मच नारियल तेल
शॉवर कैप

तरीका

नारियल तेल से स्‍कैल्‍प की मालिश करें और शॉवर कैप से ढक लें। रातभर ऐसे ही छोड़ दें।
शैंपू से बालों को धोएं।
सप्‍ताह में एक बार इसे ज़रूर आज़माएं।

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल में विटामिन ए, ई और सी प्रचुर मात्रा में होता है और इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट यौगिक भी होते हैं जो बालों को नुकसान से बचाते हैं। इसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड और लिनोलेइक एसिड भी होता है जोकि बालों को हाइड्रेट और मॉइश्‍चराइज़ रखता है।

किन चीज़ों की ज़रूरत है

4 बूंदें आर्गन ऑयल

तरीका

आर्गन तेल से स्‍कैल्‍प की मालिश करें।
1-2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से बालों को धोएं।
हर 2 सप्‍ताह में इस तेल से बालों की मालिश करें।

एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी इंलामेट्री, एंटीफंगल और मॉइश्‍चराइजिंग यौगिक होते हैं जोकि बालों को टूटने से बचाते हैं और एलोवेरा बालों के पीएच को रिस्‍टोर करने में मदद करता है।

किन चीज़ों की ज़रूरत है:

½ चम्‍मच एलोवेरा जैल

½ चम्‍मच बादाम का तेल

तरीका

एक कटोरी में एलोवेरा जैल और बादाम तेल लें।
इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाएं।
30 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
इसे पानी से धो लें।
सप्‍ताह में दो बार इसे लगाएं।

एप्‍पल सिडर विनेगर

एप्‍पल सिडर विनेगर स्‍कैल्‍प में पीएच लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है। इसमें एसेटिक एसिड होता है जोकि बालों को मुलायम बनाता है और झड़ने से बचाता है।

किन चीज़ों की ज़रूरत है:

1 चम्‍मच एप्‍पल सिडर विनेगर
2 कप पानी

तरीका

एक कटोरी में एप्‍पल सिडर विनेगर और पानी लें।
बालों में शैंपू करने के बाद इसे लगाएं।
सप्‍ताह में एक बार इसे ज़रूर आज़माएं।

English summary

how to use cactus water for hair care

When it comes to hair, women are very protective about it because no one likes scanty hair on their scalp, right? Want to know how to use cactus water for hair breakage?
Story first published: Friday, August 24, 2018, 11:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion