For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Silky और Shiny बालों के लिए लगाएं ये Fruit mask, नहीं लगाना पड़ेगा स्‍पा का चक्‍कर

|
Hair Mask for thick hair, घने बालों के लिए मास्क | Banana hair mask | DIY | BoldSky

Shiny और Silky बालों के लिए लड़कियां क्‍या क्‍या जतन नहीं करती है। पार्लर जाएंगी या स्‍पा के चक्‍कर लगाने लग जाती है। लेकिन आप नहीं मानेंगी, बालों में होने वाली समस्‍या को सही करने के लिए घरेलू उपाय काफी कारगर साबित होते हैं। फ्रूट पैक इनमें सबसे ज्‍यादा सही होते हैं। अगर आपको चाहिए लहराते हुए बाल तो चलिए जानते हैं बालों के लिए लाभप्रद फ्रूट पैक के बारे में।

हर किसी को गुस्‍सा आता है और झुंझलाहट होती है जब उसके बालों की चमक चली जाती है, वो झड़ने लगते हैं। ऐसे में कई बार समझ नहीं आता है कि क्‍या करें। हर कोई अपने हिसाब से सलाह देता है लेकिन उन सलाहों पर अमल कर पाना उतना आसान नहीं होता है जितना की लगता है। लेकिन घरेलू उपाय काफी कारगर होते हैं। अगर इन्‍हें हफ्ते में एक भी दिन सही तरीके से लागू कर सकते हैं तो आपके बालों में जान आ जाएगी। बालों के लिए रीठा, आवंला आदि काफी फायदेमंद होते हैं। साथ ही फल भी बालों के लिए हेल्‍दी होते हैं।

this-fruit-mask-will-give-you-good-hair-day-sure

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा चमकदार और मजबूत बने रहें तो फलों का सेवन करने के साथ-साथ उन्‍हें बालों में लगाना भी सीखें। जी हां, बालों में फलों को फ्रूट पैक बनाकर लगाने से बाल, स्‍वस्‍थ हो जाते हैं। बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ स्‍पेशल फ्रूट पैक के बारे में, जिनसे आपके बाल घने और मुलायम हो जाएंगे। पढिए विस्‍तृत जानकारी -

स्‍टेप 1 - आप एक एवोकैडो और एक केला लें। आपके बालों की लम्‍बाई पर निर्भर करता है कि आप कितनी मात्रा में फल को लें। अगर आपके बालों में रूखापन रहता है तो जैतून का तेल भी लें। एवोकैडे, बालों को पो‍षण प्रदान करता है और उन्‍हें मुलायम कर देता है।

स्‍टेप 2 - एवोकैडो को कट करें और उन्‍हें एक कटोरे में रखें। चम्‍मच से अच्‍छे सें फेंट लें। सुनिश्चित कर लें कि आपको जैतून का तेल मिलाना है या नहीं। पेस्‍ट को बिल्‍कुल मुलायम कर लें।

स्‍टेप 3 - अब केला लें और इसके टुकड़े कर दें। इसे एवोकैडो में पेस्‍ट में मिला दें। आपको बता दें कि केला, बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है।

स्‍टेप 4 - अब इस पेस्‍ट में सबसे अंत में ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल मिला दें। सिर्फ एक चम्‍मच तेल को ही डालना होगा। इससे बालों की ड्राईनेस दूर हो जाएगी।

स्‍टेप 5 - इसके बाद, अपने हाथ में एक चम्‍मच या ब्रश लें और इस लेप को धीरे-धीरे बालों में लगाएं। ध्‍यान रखें कि बालों की जड़ों तक ये लेप अच्‍छे से लग जाएं।

स्‍टेप 6 - इसके बाद, आप एक शॉवर कैप को बालों पर लगा लें। इससे आपके कपड़े खराब नहीं होंगे। इस लेप को कम से कम एक घंटे के लिए लगाकर रखें।

स्‍टेप 7 - अपने बालों को रेगुलर तरीके से शैम्‍पू करें। बाद में कंडीशनर लगा लें। एक बार बाल सूख जाने के बाद, आप खुद देखेंगे कि वो मुलायम हो गए हैं और कुछ समय बाद आपको उनकी मजबूती में भी फर्क समझ में आने लगेगा।

English summary

This Fruit Mask Will Give You A Good Hair Day For Sure!

Bananas are pretty awesome. Not only are they delicious, they make amazing Hair and Face Mask.
Story first published: Wednesday, May 16, 2018, 16:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion