For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिजी बालों के ल‍िए लगाए केले और हरे मूंग का हेयर मास्क, ऐसे अप्‍लाई करें

|

क्या आप अपने बेजान बालों को देखकर मायूस हो जाते है, क्या कई महंगे प्रोडक्ट यूज करने के बाद भी शाइनिंग हेयर पाने की आपकी तमन्ना पूरी नहीं हो पा रही है। तो निराश ना हो, क्यूंकि आपके घर में ही दो ऐसी चीजें मौजूद है जिसका हेयर मास्क बनाकर आप अपने बालों में नई जान, नई चमक ला सकते है। इस मास्क के लिए आपको जो पहली सामग्री चाहिए वह है हरी मूंग जो लगभग हर भारतीय घर के किचन की शोभा बढ़ाती है। पोषक तत्वों और प्रोटीन से भरपूर हरी मूंग शरीर को तो कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देती ही है, बल्कि ये आपके बालों को भी पोषण दे सकती है। इसके अलावा एक और चीज है जो आसानी से हर घर में उपलब्ध हो जाती है और वो है केला। तो अगर आपकी फ्रूट बॉस्केट में एक पका हुआ केला उपेक्षा के अभाव में पक गया है तो आप उसे हेयर मास्क के तौर पर यूज कर सकते है। तो आइए जानते है हरी मूंग और केले से हेयर मास्क कैसे बनाया जाता है।

banana and green moong hair mask for healthy hair in hindi

हरे मूंग और केले का मास्क बनाने का तरीका:

इस मास्क को बनाने के लिए, आपको रात को ही हरी मूंग को भिगोकर रख देना है और अगर आप ऐसा ना कर पाए तो इसे उबालकर इसका महीन पेस्ट बना लें। फिर एक पके केले को छीलकर एक बाउल में मैश कर लें। केले की प्यूरी को हरी मूंग के पेस्ट में डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा मास्क जैसा बना लें। अब अपने बालों को अलग-अलग भागों में डिवाइड करें और इसे अपने स्कैल्प और अपने बालों की लैंथ पर लगाएं। इस मास्क को 15-20 मिनट या आधा सूखने तक तक लगा रहने दें। फिर जब समय पूरा हो जाए तो अपने बालों को गीला करें और गीली उंगलियों से धीरे से स्क्रब करें और माइल्ड शैम्पू से धो लें। इसके इस्तेमाल से बालों की सॉफटनेस बढ़ जाएगी। अच्छे रिजल्ट के लिए इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगाए। , इससे आपके बालों की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

banana and green moong hair mask for healthy hair in hindi

हरी मूंग और केले के इस मास्क के फायदे:

- हरी मूंग विटामिन, मिनरल और फैट से भरपूर होती है जो बालों का टूटना कम करती है। यह विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होती है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देती है, यानि जो लंबे बाल चाहते है उनके लिए ये मास्क काफी कारगर साबित हो सकता है।

- पके केले की बात करें तो ये आपके स्कैल्प को पोषण देता हैं और ये बालों को परफेक्ट शाइन देता हैं, तो अगर आपके बाल रूखेसूखे और बेज़ान बन चुके है तो इस हेयर मास्क को अपने बालों की खोई चमक लौटाने के लिए जरूर लगाए।

- पोटेशियम और नेचुरल ऑयल से भरपूर होने के कारण, हरी मूंग बालों को मुलायम बनाने और बालों की प्राकृतिक लोच को बनाए रखती है। जबकि केला बालों के टूटने और दोमुंहे बालों की समस्या को रोकने में मदद करता है।

4. ये हेयर मास्क फ्रिज़ी हेयर, ड्रैंडफ रोकने और उसे कंट्रोल करने में भी मदद करता हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, ये बालों के वॉल्यूम को बढ़ाता हैं।

English summary

banana and green moong hair mask for healthy hair in hindi

If you are troubled by the problem of lifeless hair, then here we are going to tell you how to make green moong and banana hair mask present in everyone's house. By applying this hair mask, you can bring new life, new shine to your hair.
Desktop Bottom Promotion