For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुलायम और शाइनी बालों के लिए इस्तेमाल करें कोका कोला, जानें हेयर वॉश का तरीका

|

मुलायम और शाइनी बाल हर महिला की चाहत होती है। लेकिन आजकल के समय में घने और मुलायम बाल बहुत ही कम महिलाओं के हैं। अधिकतर महिलाएं पतले और बेजान बालों से परेशान हैं। पतले और बेजान बालों में किसी भी तरह का हेयरस्टाइल कैरी नहीं किया जा सकता है। घने और मजबूत बालों के लिए महिलाएं क्या क्या नहीं करती हैं। हेयर ट्रीटमेंट के साथ साथ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। वहीं महिलाएं इन दिनों हेल्दी और मुलायम बालों के लिए कोला कि इस्तेमाल कर रही हैं। चलिए जानते हैं कैसे कोका कोला आपके लिए बालों के लिए है फायदेमंद।

Wash Your Hair With Cola

शाइनी बालों के लिए कोला से करें हेयर वॉश
घने और शाइनी बालों के लिए आप कोका कोला का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोला से हेयर वॉश करने से बाल वॉल्यूमिनस और शाइनी बन जाते हैं। माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद एक गिलास कोला अपे बालों पर रिंस करें। उसके बाद साफ पानी से वॉश कर लें। इससे आपके बालों में शाइन आएंगी वहीं फ्रिजी बाल भी कम हो जाएंगे। कोला का इस्तेमाल करने से बालों में वॉल्यूम देखने को मिलता है।

Wash Your Hair With Cola

कोका कोला का इस्तेमाल कर बालों से निकाले च्यूंगम
क्या आप जानते हैं कोका कोला का इस्तेमाल कई तरीको से किया जा सकता है। कोला की मदद से चाय के बर्तन समेत कई चीजों को साफ किया जा सकता है। कोला में मौजूद केमिकल कई चीजों को साफ करने में मदद करता है। बालों में फंसी च्यूंगम को हटाने के लिए कोका कोला काफी असरदार है। बच्चों के बालों से च्यूंगम को हटाने के लिए आप कोला कि इस्तेमाल कर सकते हैं। च्यूंगम में फंसे बालों में कोला डालकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद च्यूंगम बालों से आसानी से निकल जाएगा।

घने और खूबसूरत बालों के लिए दीपिका कक्कड़ के इस DIY तेल का करें इस्तेमाल, जानें होममेड ऑयल रेसिपीघने और खूबसूरत बालों के लिए दीपिका कक्कड़ के इस DIY तेल का करें इस्तेमाल, जानें होममेड ऑयल रेसिपी

English summary

Beautiful Hair Hacks: Wash Your Hair With Cola

Beautiful Hair Hacks: Know everything about Coca-Cola hair rinse, Know why you should wash your hair with cola. Read On.
Story first published: Friday, March 19, 2021, 8:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion