For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में डैंड्रफ की समस्या के लिए फिटकरी में मिलकर लगाएं ये तेल, जानें फायदे

|

Fitkari

मानसून और ठंड में बालों में रूसी की समस्या सबसे आम हो जाती है। हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी का सामना करता है। खराब जीवन शैली और खानपान के कारण भी कई लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है। डैंड्रफ होने का कारण आपके शरीर में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन्स जैसे कई पोषक तत्व की कमी भी हो सकती है। आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बालों में हो रहे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते है। बस आपको फिटकरी और नारियल के तेल की जरुरत है।

आपने फिटकरी का इस्तेमाल अभी तक सिर्फ पानी को साफ करने के लिए किया होगा। या फिर पुरुषों को शेविंग के बाद फिटकरी का इस्तेमाल करते देखा होगा। फिटकरी को नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करने से बालों की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि फिटकरी और नारियल के तेल के डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें।

ऐसे करें फिटकरी और नारियल तेल का इस्तेमाल

ऐसे करें फिटकरी और नारियल तेल का इस्तेमाल

सबसे पहले नारियल के तेल को गुनगुना कर लें। इसके बाद इसमें फिटकरी का पाउडर मिला लें। तैयार हुए इस पेस्ट को उंगलियों या कंघी की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं। पूरे बाल में लगाने के बाद इसे कम से कम आधे घंटे के लिए स्कैल्प पर लगा ही छोड़ दें। अब शैंपू की मदद से अच्छी तरह से बालों को धो लें। आप इस फिटकरी वाले तेल को हफ्ते में दो से तीन बार अपने बालों में लगा सकतें हैं। लगातार इस तेल का यूज करने से जल्द आपके बालों से डैंड्रफ खत्म हो जाएंगे।

बालों के लिए है फायदेमंद

बालों के लिए है फायदेमंद

फिटकरी और नारियल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये ना सिर्फ आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है, बल्कि बालों के झड़ने को भी रोकता है। आपके सिर में नए बाल भी जल्द आ जाते है।

पिगमेंटेशन के लिए भी लाभकारी

पिगमेंटेशन के लिए भी लाभकारी

आज के समय में लोगों के चेहरे पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी होने लगता है। इस समस्या के लिए भी फिटकरी और नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है। इन दोनों को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगातार लगाए। इससे आपकी स्किन को मॉइस्चराइजर भी मिलता है। और स्किन अच्छी रहती है।

फिटकरी के कुछ अन्य फायदे

फिटकरी के कुछ अन्य फायदे

- किसी भी तरह की छोटी मोटी चोट लग जाने पर आप उस पर फिटकरी लगा सकते हैं। इससे आपको जल्द आराम मिल जाएगा।

- पसीने की बदबू दूर करने में भी फिटकरी काफी फायदेमंद होती है। बस नहाने से पहले थोड़ीसे फिटकरी पानी में मिला लें।

- दांतों के दर्द या अन्य तरह की समस्या के लिए भी फिटकारी काफी कारगर साबित हुई है।

- दमा, खांसी और बलगम जैसी समस्या का भी फिटकरी आसानी से समाधान करती है।

- बालों में जुंए की समस्या के लिए भी फिटकरी काफी लाभकारी है। और इससे जुएं मारने के लिए सबसे बेहतर घरेलू उपाय है।

- यूरीन इंफेक्शन में भी फिटकरी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरुर ले लें।

फिटकरी से नुकसान

फिटकरी से नुकसान

जहां फिटकरी के इतने सारे फायदे है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। लंबे समय तक फिटकरी का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से ये कैंसर और अल्‍जाइमर जैसी बीमारी का कारण बन सकता है। फिटकरी के ज्यादा इस्तेमाल से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। आपको पेचिश, त्वचा का सूखापन जैसी दिक्कतें हो सकती है।

English summary

Best way to use alum and coconut oil for hair problems in Hindi

Every second person is dealing with the problem of dandruff in the hair. But you can get rid of the problem of dandruff happening in your hair with the help of some home remedies. Alum is a very good home remedy to clean dandruff from hair. Just mix coconut oil in alum.
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 9:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion