For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑल‍िव ऑयल में होते है मॉइस्चराइजिंग गुण, इन तरीकों से हेयर रुटीन में शामिल करने से मिलेंगे शाइनी हेयर

|

जिस तरह स्किन की केयर करने के लिए हम सभी सीटीएम रूटीन फॉलो करते हैं, ठीक उसी तरह बालों की केयर करने के लिए उसकी ऑयलिंग करना बेहद आवश्यक होता है। जब शैम्पू से पहले बालों में ऑयलिंग की जाती है, तो इससे उन्हें अतिरिक्त नमी प्राप्त होती है और बेहतर ब्लड सर्कुलेशन के कारण हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है।

यूं तो बालों की केयर करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेयर ऑयल अवेलेबल हैं, लेकिन अगर आप डल हेयर के कारण परेशान हैं, तो आपको जैतून के तेल को अपने हेयर केयर रूटीन में अवश्य शामिल करना चाहिए। जैतून का तेल अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन इसमें एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जो आपके बालों को लाभ पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं, आप जैतून के तेल को अपने हेयर केयर रूटीन में कई अलग-अलग तरीकों से शामिल कर सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

करें हॉट ऑयल मसाज

करें हॉट ऑयल मसाज

किसी भी ऑयल का अगर मैक्सिमम लाभ चाहिए, तो इसका आसान तरीका है कि बालों व स्कैल्प में हॉट ऑयल मसाज की जाए। इससे तेल के गुण आपकी स्कैल्प के भीतर तक पहुंचते हैं और बालों को अधिक मॉइश्चराइज करते हैं। जिससे बाल नेचुरली शाइन करने लगते हैं। इसके लिए आप एक पैन में थोड़ा सा जैतून का तेल गरम करें। अगर आपके बाल बेहद रूखे हैं तो इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाएं। इस तेल को बालों में लगाएं और उंगलियों से हल्के हाथों से 10 मिनट तक मसाज करें। अब तेल को बालों में करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब, अपने रेग्युलर शैम्पू और कंडीशनर की मदद से बालों को वॉश करें।

बनाएं हेयर मास्क

बनाएं हेयर मास्क

बालों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के लिए हेयर मास्क बनाना एक अच्छा विचार हो सकता है। आप जैतून के तेल की मदद से एक मॉइश्चराइजिंग हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। इसके लिए, आप हेयर मास्क में जैतून के तेल के साथ-साथ एवोकाडो या अंडे का इस्तेमाल करें। आपको बस इतना करना है कि आप दो बड़े चम्मच जैतून का तेल लें और उसमें एक पका हुआ एवोकाडो या एक पूरा अंडा मिलाएं। अब, इस मास्क को अपने नम बालों पर स्कैल्प से लेकर सिरे तक लगाएं। इसे 10-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, इसे माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर की मदद से धो लें। यह हेयर मास्क आपके बालों को पोषित करने के साथ-साथ उसे शाइन भी देगा।

तैयार करें लीव-इन कंडीशनर

तैयार करें लीव-इन कंडीशनर

अगर आप घर पर ही बालों की केयर करने के लिए हेयर स्पा कर रही हैं तो जैतून के तेल को बतौर लीव-इन कंडीशनर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए, आप सबसे पहले अपने सूखे बालों में जड़ों से सिरे तक जैतून का तेल लगाएं। सुनिश्चित करें कि आप तेल को समान रूप से अपने बालों में अप्लाई करें। अब, एक तौलिये को गर्म पानी में डुबोएं और उसमें से पानी निचोड़ लें। अब इस तौलिए की मदद से बालों को लपेट लें। कम से कम आधे घंटे के लिए बालों को तौलिये से ढक दें। भाप की गहराई आपके बालों को कंडीशन करती है और तेल आपके रूखे बालों को चमकदार बालों में बदलने का काम करता है। तौलिये को हटा दें और अपने बालों को शैम्पू कर लें। आप सप्ताह में एक बार यह उपाय अपनाएं, आपको जल्द ही परिणाम नजर आएंगे।

English summary

Different Ways To Use Olive Oil For Shiny Hair In Hindi

here we are sharing about some different ways to use olive oil in the hair and get smooth and shiny hair. Know more.
Story first published: Wednesday, May 25, 2022, 6:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion