For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेजान और रफ बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें करेला, जानें यूज करने का तरीका

|

करेला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए करेला खाने की सलाह दी जाती हैं। करेला सेहत के साथ साथ स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

bitter gourd

करेला बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। करेले का इस्तेमाल कर झड़ते बालों, डैमेज बाल और डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए जानते हैं बालों में करेला इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे।

बालों में करेला इस्तेमाल करने का तरीका

बालों में करेला इस्तेमाल करने का तरीका

बालों की देखभाल के लिए करेला बेहद फायदेमंद होता है। चलिए जानते हैं बालों में करेला इस्तेमाल करने का तरीका।

- सबसे पहले करेले को साफ कर लें। इसके बाद करेले से जूस निकाल लें। इसके बाद करेले के जूस में नारियल तेल मिक्स कर लें। इस जूस को बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।

- सर्दियों में बालों में काफी रूसी हो जाती है। रूसी से छुटकारा पाने के लिए आप करेले और दही का हेयर मास्क यूज कर सकते हैं। एक करेला लें इसे साफ करके करेले का जूस निकाल लें। इस जूस में दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस हेयर पेस्ट को बालों में लगाएं। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर बालों से रुसी की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

घने और चमकदार बालों के लिए बालों में लगाएं विटामिन सी, जानें फायदेघने और चमकदार बालों के लिए बालों में लगाएं विटामिन सी, जानें फायदे

करेले का बालों से फायदा

करेले का बालों से फायदा

बालों की ग्रोथ- बालों की ग्रोथ के लिए करेला काफी फायदेमंद होता है। करेला का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ काफी अच्छी हो जाती है। करेले में पाया जाने वाला फोलिक एसिड बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है।

सिल्की बालों की चाहत में अंडा लगाने से हो सकता है भारी नुकसानसिल्की बालों की चाहत में अंडा लगाने से हो सकता है भारी नुकसान

मुलायम बाल

मुलायम बाल

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह बालों की चमक कम हो जाती है। चमकदार बालों के लिए आप करेला जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं। डैमेज बालों से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में करेला का इस्तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में एक बार करेला का हेयर मास्क लगाने से बाल चमकदार हो जाएंगे।

हेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीकेहेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके

Hair Wash के कितनी देर पहले बालों में लगाए Mustard Oil | Boldsky
डैंड्रफ

डैंड्रफ

सर्दियों में बालों में काफी डैंड्रफ हो जाता है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप करेला का इस्तेमाल कर सकते हैं। करेला में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व पाए जाते हैं जो कि बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। करेला का हेयर मास्क यूज करने से डैंड्रफ कम हो जाते है जिससे बाल सॉफ्ट और घने नजर आते हैं।

सर्दियों में बालों को उलझने से बचाने के लिए अपनाएं ये हैक्ससर्दियों में बालों को उलझने से बचाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

FAQ's
  • क्या करेले को रात भर बालों में लगा कर छोड़ सकते हैं?

    करेले को रातभर बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं। लेकिन करेले को केवल बालों में एक से दो घंटे के लिए ही लगाना चाहिए। लेकिन रातभर बालों में करेला लगा सकते हैं।

  • क्या मैं रोजाना अपने बालों पर करेले का इस्तेमाल कर सकती हूं?

    नहीं करेले को रोज बालों में नहीं लगाना चाहिए। हफ्ते में केवल एक या दो बार ही करेले का इस्तेमाल करना चाहिए।

English summary

DIY Bitter Gourd Hair Pack For Silky And Shiny Hair In Hindi

Hair Care Tips: DIY Bitter Gourd Hair Pack For Silky And Shiny Hair In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, January 4, 2022, 21:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion