For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफेद बालों के लिए केमिकल डाई का नहीं बल्कि होममेड काली मिर्च डाई का करें इस्तेमाल, जानें डाई बनाने का तरीका

|

गलत खानपान और बिजीलाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में लोगों को बाल सफेद हो रहे हैं। सफेद बालों को छिपाने के लिए लड़के और लड़किया डाई का इस्तेमाल करते है। केमिकल वाले डाई से काले बाल तो छिप जाते है लेकिन यह बालों के लिए नुकसानकारी होते है। डाई का इस्तेमाल करने से बाल ड्राई और पतले हो जाते हैं। ड्राई में मौजूद केमिकल बालों की जड़ो को कमजोर कर देता है जिससे बाल टूटने लगते हैं। डाई का इस्तेमाल करने से बालों को नेचुरल चमक कम हो जाती है। सफेद बालों को छिपाने के लिए नेचुरल डाई का इस्तेमाल करे हैं। सफेद बालों छिपाने के लिए आप काली मिर्च और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं दही और काली मिर्च डाई के बारे में।

नेचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका

नेचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका

काली मिर्च 50 ग्राम, दही लें। नेचुरल डाई बनाने के लिए सबसे पहले काली मिर्च का पाउडर बना लें। इसके बाद इसे छानकर बारीक पाउडर अलग कर लें। एक चम्मच काली मिर्च में 2 दो चम्मच दही मिलाएं। आप काली मिर्च से डबल मात्रा में दही का इस्तेमाल करें। दही और काली मिर्च को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसके बाद ब्रश की मदद से बालों में इस डाई को लगाएं। 1 घंट बाद हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में 2 से 3 बार आप हेयर डाई का इस्तेमाल कर सकते है।

झड़ते बालों से है परेशान तो इस्तेमाल करें काला अंरडी तेल, जानें ब्लैक कैस्टर ऑयल और नॉर्मल कैस्टर ऑयल में अंतरझड़ते बालों से है परेशान तो इस्तेमाल करें काला अंरडी तेल, जानें ब्लैक कैस्टर ऑयल और नॉर्मल कैस्टर ऑयल में अंतर

बालों के लिए काली मिर्च के फायदे

बालों के लिए काली मिर्च के फायदे

काली मिर्च बालों के लिए फायदेमंद है। काली मिर्च में विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्कैल्प को साफ रखता है साथ ही डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। काली मिर्च में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट बालों सफेद बालों को कम करता है। काली मिर्च का इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों की समस्या कम हो जाती है। काली मिर्च में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट बालों को झड़ने से रोकता है, साथ ही बालों की जड़ो को मजबूत करता है।

मानसून सीजन में घने बालों के लिए माधुरी दीक्षित इस्तेमाल करती हैं होममेड ऑयलमानसून सीजन में घने बालों के लिए माधुरी दीक्षित इस्तेमाल करती हैं होममेड ऑयल

सफेद बाल किसकी कमी से होते हैं?

सफेद बाल किसकी कमी से होते हैं?

बालों में विटामिन बी 6 और बी 12 की कमी से बाल सफेद होते है। दरअसल जब शरीर में विटामिन बी 6 और बी 12 की कमी होती है तो बालों को ऑक्सीजन मिलना कम हो जाता है। जिसकी वजह से बाल सफेद होने लगते है। जिन लोगों को बाल सफेद हो रहे है वह अपनी डाइट में विटामिन बी 6 और बी 12 को शामिल करें।

थम जाएंगी सबकी निगाहें, अगर शरारा के साथ बनाएंगी यह हेयरस्टाइल्सथम जाएंगी सबकी निगाहें, अगर शरारा के साथ बनाएंगी यह हेयरस्टाइल्स

English summary

DIY Black Pepper Dye For Grey Hair In Hindi

Here We Are Talking About Hair Care DIY Black Pepper Dye For Grey Hair In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion