For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनर

|

मुलायम और शाइनी बालों के लिए महिलाएं शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं। कंडीशनर का इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी और सिल्की बना सकते हैं। कंडीशनर का इस्तेमाल कर बालों को पोषण मिलता है। ड्राई बालों के लिए को मुलायम बनाने के लिए कंडीशनर काफी असरदार है। मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर में केमिकल होता है जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

केले कंडीशनर का इस्तेमाल

केले कंडीशनर का इस्तेमाल

केले में विटामिन, कैल्शियम और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है। ड्राई और रुखे बालों के लिए केले के कंडीशनर एकदम फायदेमंद होता है। केले का कंडीशनर का इस्तेमाल कर बालों को घना, लंबा और शाइनी बनाया जा सकता है।

डिलीवरी के बाद झड़ते बालों से परेशान अनुष्का शर्मा ने कराया हेयरकट, आप भी करें ट्राईडिलीवरी के बाद झड़ते बालों से परेशान अनुष्का शर्मा ने कराया हेयरकट, आप भी करें ट्राई

केले कंडीशनर बनाने का तरीका

केले कंडीशनर बनाने का तरीका

पका हुआ है एक केला, 3 चम्मच बड़े ऑलिव तेल और 2 बड़े शहद चम्मच लें। कंडीशनर बनाने के लिए पहले केला काटकर मैश कर लें। इसके बाद इस मैश बनाकर 3 बड़े ऑलिव ऑयल और 2 बड़े शहद चम्मच मिला लें। इसके बाद इस होममेड कंडीशनर का पेस्ट अपने बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। हेयर मास्क लगाने के बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

शाइनी और घने बालों के लिए शैंपू के साथ अंडे का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका और फायदेशाइनी और घने बालों के लिए शैंपू के साथ अंडे का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका और फायदे

होममेड दही कंडीशनर

होममेड दही कंडीशनर

दही में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल के गुण पाए जाते है। दही सेहत के साथ साथ बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। दही नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो कि बालों की देखभाल के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। दही का इस्तेमाल करने से बालों का पीएच लेवल नॉर्मल बना रहता है। बालों को मजबूत बनाने के लिए दही काफी मददगार है।

टूटते-गिरते बालों से हैं परेशान, तो इस्तेमाल करें दही हेयर मास्कटूटते-गिरते बालों से हैं परेशान, तो इस्तेमाल करें दही हेयर मास्क

दही कंडीशनर बनाने का तरीका

दही कंडीशनर बनाने का तरीका

एक कप दही, शहद 2 बड़े चम्मच लें। दही और शहद का पेस्ट बना लें। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ो में लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार दही का मास्क का इस्तेमाल करें। दही से जड़े मजबूत होती है। दही ड्राई बालों को मुलायम और शाइनी बनाने में मदद करता है।

World Yoga Day: गिरते और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जल्द ही दिखेगा असरWorld Yoga Day: गिरते और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जल्द ही दिखेगा असर

English summary

DIY Homemade Conditioner For Silky And Shiny Hair In Hindi

Here We Are talking about hair care, DIY Homemade Conditioner For Silky And Shiny Hair In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, July 1, 2021, 18:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion