For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झड़ते बालों से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें प्याज और चावल के पानी का हेयर टॉनिक, दोबारा निकल आएंगे बाल

|

आजकल के लाइफ स्टाइल में महिला और पुरुष दोनों ही झड़ते बालों से परेशान हैं। बालों का गिरना किसी भी को भी पसंद नहीं होता है। गिरते बालों को रोकने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन इसके बाद भी बालों का टूटना बंद नहीं होता हैं। ऐसे में होममेड हेयर टॉनिक बनाकर बालों का गिरना कम कर सकते हैं। चावल और प्याज के रस बना हेयर टॉनिक बालों के लिए बहुत अच्छा है। हेयर टॉनिक का इस्तेमाल कर हेयर फॉल को रोका जा सकता हैं। चलिए जानते हैं हेयर टॉनिक बनाने का तरीका।

हेयर टॉनिक बनाने का तरीका

हेयर टॉनिक बनाने का तरीका

एक प्याज

आधा कप चावल

एक गिलास पानी

प्याज को छीलकर काट लें। चावल को धोकर साफ कर लें। इसके बाद एक पैन में प्याज और चावल डाल कर एक गिलास पानी मिला लें। इसके बाद इस पैन को धीमी आंच पर गर्म करें। 4 से 5 मिनट तक धीमी आंच पर इस मिश्रण को पकने दें। जब पानी पक जाए तो पानी को छानकर किसी बर्तन में रख लें। पानी ठंडा होने के बाद इसे एक बोतल में रख लें। शैंपू करने से पहले बालों की जड़ो में इस टॉनिक का इस्तेमाल करें।

बालों में बीयर का इस्तेमाल करने से होते है ये नुकसान, हो सकते हैं गंजेबालों में बीयर का इस्तेमाल करने से होते है ये नुकसान, हो सकते हैं गंजे

टॉनिक का बालों में इस्तेमाल करने का तरीका

टॉनिक का बालों में इस्तेमाल करने का तरीका

इस होममेड टॉनिक को बालों में हेयर वॉश करने से आधे घंटे पहले लगाना चाहिए। टॉनिक को लगाने के बाद माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। बालों में इस टॉनिक को लगाने से प्याज की स्मेल आती हैं। प्याज की स्मेल से छुटकारा पाने के लिए अच्छे से हेयर वॉश करें। हेयर वॉश करने के बाद भी अगर स्मेल नहीं जाती है तो आप हेयर वॉश करने बाद बालों में सरसों के तेल से मसाज करे लें। इससे बालों से स्मेल चली जाएगी।

पार्लर नहीं घर पर ही करें बालों को ट्रिम, यू शेप हेयरस्टाइल में दिखें अक्ट्रेटिवपार्लर नहीं घर पर ही करें बालों को ट्रिम, यू शेप हेयरस्टाइल में दिखें अक्ट्रेटिव

बालों में प्याज के रस का फायदा

बालों में प्याज के रस का फायदा

बालों में प्याज का रस लगाने से जड़े मजबूत होती है वहीं नए बाल भी आते हैं। इसलिए घने और मजबूत बालों के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता हैं। बालों में प्याज का यूज आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करती हैं। सारा अली खान अपने बालों की देखभाल के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करती हैं।

चिपचिपी गर्मी से बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, बालों का झड़ना होगा बंदचिपचिपी गर्मी से बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, बालों का झड़ना होगा बंद

चावल का पानी

चावल का पानी

कोरियन और जापानी महिलाएं काफी समय से चावल का इस्तेमाल बालों और त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं। चावल का इस्तेमाल ना केवल ग्लोइंग स्किन बल्कि सिल्की बालों के लिए भी किया जाता हैं। चावल का पानी का इस्तेमाल करने बालों पोषण मिलता है जिससे डैमेज बाल ठीक हो जाते हैं।

शाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनरशाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनर

English summary

DIY Onion And Rice Hair Tonic For Hair Growth In Hindi

Here We Are Talking About Hair Care,DIY Onion And Rice Hair Tonic For Hair Growth In Hindi. Read On.
Story first published: Friday, July 9, 2021, 10:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion