For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घने, लंबे और सुंदर बाल चाहती हैं तो फॉलो करें तब्बू के ये घरेलू नुस्खें

By Shilpa Bhardwaj
|

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी शानदा एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। अक्सर इंटरनेट पर तब्बू का बोल्ड लुक इंटरनेट पर वायरल रहता हैं। बता दें कि तब्बू अपने खूबसूरती के साथ साथ अपने लंबे बालों के लिए भी जानी जाती है। तब्बू के फैंस उनके नेचुरल लंबे बालों को काफी पसंद करते हैं।

Hair care

तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही लंबे बाल पसंद है। वह अपने बालों को कटवाना पसंद नहीं करती हैं। तब्बू ने बताया है कि वह अपने बालों की केयर करने के लिए तेल से माशिल करती हैं। चलिए जानते हैं तब्बू अपने बालों की केयर कैसें करती हैं।

ऑयल मसाज

ऑयल मसाज

तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने लंबे बालों की देखभाल करने के लिए बचपन से ही बालों में तेल लगाती हुई आईं हैं। तेल से मालिश करने से बालों की जड़े मजबूत होती है साथ ही बाल चमकदार रहते हैं। अगर आप भी तब्बू की तरह लंबे और सिल्की बालों की चाहत रखते है तो बालों में तेल लगाना शुरु करें। बता दें कि सर धोने से एक दिन पहले गर्म तेल से बालों में चम्पी करें, गर्म नारियल तेल से बालों की माशिल करने से बाल सिल्की हो जाते हैं।

इस उम्र में भी दिखती हैं जूही चावला हसीन, शेयर किया सुंदर और घने बालों का घरेलू नुस्खाइस उम्र में भी दिखती हैं जूही चावला हसीन, शेयर किया सुंदर और घने बालों का घरेलू नुस्खा

नो हेयर कलर

नो हेयर कलर

तब्बू ने बताया है कि आजकल के फैशनेबल दौर में लोग अपने बालों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं लेकिन वह अपने बालों में किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करने से डरती हैं। तब्बू ने बताया है कि वह अपने बालों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं करती हैं। उन्हें अपने नेचुरल बाल ही पसंद हैं। तब्बू ने कभी भी अपने बालों में किसी भी तरह का कलर नहीं करवाया हैं। वहीं तब्बू अपने फैंस को भी बालों में नो कलर के लिए बोलती हैं। उनका कहना है कि बालों में कलर लगाने से नेचुरल लुक खो जाता है। इसलिए बालों को नेचुरल ही रहने दें।

पतले बालों से हैं परेशान तो रात को करें ये टिप्स फॉलोपतले बालों से हैं परेशान तो रात को करें ये टिप्स फॉलो

कंडीशनर और शैंपू

कंडीशनर और शैंपू

बालों की देखभाल करने के लिए तब्बू कम केमिकल वाले शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं। तब्बू हार्डकोर शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती हैं। तब्बू कहना है कि रोज रोज शैंपू से बाल नहीं धोने चाहिए, हफ्ते में केवल 3 से 2 बार ही बाल धोने चाहिए। ज्यादा हेयर वॉश करने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती है।

शैंपू और चीनी का मिश्रण लगाएं और रातों रात पाएं सिल्की- लंबे बालशैंपू और चीनी का मिश्रण लगाएं और रातों रात पाएं सिल्की- लंबे बाल

होम मेड हेयर स्पा

होम मेड हेयर स्पा

तब्बू अपने बालों की केयर करने के लिए केमिकल का प्रयोग नहीं करती हैं। बल्किन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। तब्बू अपने बालों तेल लगाने के बाद गर्म पानी से भीगे तौलिए को सर पर बांध कर हेयर स्टीम लेती हैं। आप भी तब्बू की तरह सिल्की बाल चाहिए तो आप भी तब्बू के इस घरेलू तरीके का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हेयरस्टाइल चुनने का सही तरीका- चेहरे के आकार के हिसाब से बनाएं बालहेयरस्टाइल चुनने का सही तरीका- चेहरे के आकार के हिसाब से बनाएं बाल

दही

दही

तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें दही खाना बहुत पसंद है। तब्बू का कहना है दही खाने से बालों की जड़े मजबूत होती है। साथ ही बाल सिल्की भी होते हैं। दिनभर में एक कटोरी दही जरुर खाना चाहिए। इससे बालों को पोषण मिलता है।

बालों को कैमिकल से नहीं प्रोटीन से बनाएं सिल्की, जानें रिबाउंडिंग से कैसे बेहतर है हेयर केराटिनबालों को कैमिकल से नहीं प्रोटीन से बनाएं सिल्की, जानें रिबाउंडिंग से कैसे बेहतर है हेयर केराटिन

English summary

Hair care tips For Long Hair

here we are talking about Hair care tips For Long Hair By Tabu, read on.
Story first published: Friday, April 10, 2020, 9:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion