For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आयरन की कमी से क्यों झड़ते हैं बाल, जानें लक्षण और इलाज

|

आजकल हर 10 महिला में से 5 महिला झड़ते बालों से परेशान है। झड़ते बालों को रोकने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है। महंगे प्रोडक्ट से लेकर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती है, इसके बाद भी बालों में कुछ खास फर्क नहीं दिखता है। कई बार शरीर में आयरन की कमी से बाल बहुत अधिक झड़ते हैं। अगर आयरन की कमी है तो इसका इलाज पर आप घर पर नहीं कर सकते हैं। अगर आप झड़ते बालों से परेशान है तो डॉक्टर पास जाएं। चलिए जानते हैं कैसे आयरन की कमी से झड़ते हैं बाल।

आयरन की कमी से कैसे झड़ते हैं बाल

आयरन की कमी से कैसे झड़ते हैं बाल

आयरन की कमी से ब्लड में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है जिसकी वजह से शरीर में सही मात्रा में आयरन नहीं पहुंच पाता है जिससे बालों में पूरी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है और बालों की ग्रोथ रुक जाती है। आयरन की कमी कहीं गंजापन भी शुरु हो जाता है। अगर आपके बाल जरुरत से ज्यादा झड़ रहे तो डॉक्टर के पास जाएं।

सफेद बालों को छिपाने के लिए नारियल के छिलके से बनाएं नेचुरल डाई, जानें रेसिपीसफेद बालों को छिपाने के लिए नारियल के छिलके से बनाएं नेचुरल डाई, जानें रेसिपी

शरीर में आयरन की कमी के लक्षण

शरीर में आयरन की कमी के लक्षण

शरीर में आयरन की कमी का सबसे बड़ा लक्षण बहुत थकान महसूस होना साथ ही नाखून कहीं से भी टूट जाता है। आयरन की कमी से सिर दर्द होता है साथ ही स्किन पीली नजर आती है। जीभ में सूजन आना भी आयरन की कमी का लक्षण है।

क्या है सिस्टीन हेयर ट्रीटमेंट? जानें इसके फायदे और नुकसानक्या है सिस्टीन हेयर ट्रीटमेंट? जानें इसके फायदे और नुकसान

झड़ते बालों को रोकने के लिए क्या करें

झड़ते बालों को रोकने के लिए क्या करें

झड़ते बालों से निजात पाने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें। बालों को मजबूत करने के लिए डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक का सेवन करें। डाइट में सोया बीन, ब्रोकली और फलों का सेवन करें। डाइट में अंडा शामिल करें।

शाइनी और घने बालों के लिए घर पर बनाएं ग्रीन टी हर्बल शैंपू, जानें रेसिपीशाइनी और घने बालों के लिए घर पर बनाएं ग्रीन टी हर्बल शैंपू, जानें रेसिपी

English summary

Hair Fall Due To Iron Deficiency Know The Causes Treatment In Hindi

Hair Care Tips: Hair Fall Due To Iron Deficiency Know The Causes Treatment In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, October 7, 2021, 12:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion