For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रफ बालों को बनाना चाहते है शाइनी, तो अंडे और नारियल तेल से बने इस हेयर मास्क को ट्राय करें

|

क्या आपके बाल रूखे- सूखे और बेज़ान हैं? क्या आप चाहते हैं कि आपको कोई ऐसी चीज मिले, जो आपके बालों को शाइनिंग और हेल्दी बनाए? अगर आपका जवाब 'हां’ है तो आपको एक ऐसे नरिशिंग हेयर केयर प्रोडक्ट की जरूरत है जो ना सिर्फ आपके बालों को जरूरी पोषण दें बल्कि उसकी ग्रोथ भी बढ़ाए। तो इसके लिए हेयर मास्क से अच्छी चीज कोई हो ही नहीं सकती, क्यूंकि ये आपके बालों को अंदरूनी पोषण देकर उसे लेंदी, शाइनी और अट्रेक्टिव बनाता है।

homemade hair masks with egg and coconut oil in hindi

दरअसल, धूल-मिटटी से घिरे वातावरण में बालों हेल्दी और क्लीन रखने के लिए केवल शैम्पू और कंडीशनर ही काफी नहीं है। लेकिन अगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है तो इससे आपको काफी फायदा होगा। दरअसल हेयर मास्क नेचुरल नरिशिंग ऑयल और ऐसे इंग्रेडिएन्ट्स से समृद्ध होते हैं, जो डैमेज्ड और रुखे बालों पर बढ़िया तरीके से काम करते हैं। यह आपके बालों को पोषण देने के साथ उनकी डीप कंडीशनिंग भी करते हैं । आप चाहें तो हेयर मास्क को घर पर भी बना सकते हैं। बल्कि आपके घर में मौजूद कुछ चीजों का प्रयोग करके बढ़िया हेयर मास्क बनाया जा सकता है। यहां हम आपको अंडे और नारियल तेल से बनें दो ऐसे हेयर मास्क बनाने का तरीका बताने वाले है, जिसके इस्तेमाल से ड्राई हेयर की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकेंगे।

अंडे की जर्दी से बना हेयर मास्क

अंडे की जर्दी सबसे आसानी से लगने वाला हेयर मास्क है। अंडे की जर्दी को अपने ड्राई हेयर पर, खासकर स्कैल्प और बालों के अंतिम छोर में उंगलियों का उपयोग करके लगाएं। इसे कम से कम 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। चूंकि अंडे की जर्दी विटामिन से भरपूर होती है, इसलिए यह आपके बालों को डैमेज होने से बचाती है और आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाती है। अगर आपको अंडे की स्मेल पसंद नहीं है तो आप अंडे की जर्दी में नींबू भी मिला सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप अंडे की जर्दी में शहद और एप्पल-साइडर विनेगर मिलाते हैं, तो इससे आपके बाले सूखे और बेजान नहीं दिखेंगे।

नारियल तेल से बना मास्क

हेयर फॉल की समस्या से निपटने के लिए हम सभी बालों में नारियल का तेल लगाते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल चमकदार हों और वो दोमुंहें ना हो तो आप गर्म नारियल तेल में एक कप जैतून का तेल मिला सकते हैं। इस मास्क को 30 मिनट के लिए सूखे बालों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। इसी तरह, अगर आपको डैंड्रफ, जूँ और स्कैल्प में खुजली की समस्या है, तो आप शैम्पू करने के बाद गीले बालों पर नारियल तेल और ब्राउन शुगर को मिलाकर लगा सकते हैं। फिर 5-10 मिनट के लिए मास्क को लगाए रखने के बाद, आप इसे ठंडे या गर्म पानी से धो सकते हैं। इसी तरह, बेहतर ब्लड सर्कुलेशन और बालों की ग्रोथ के लिए, आप नारियल का तेल और दालचीनी का पेस्ट भी बना सकते हैं और इसे सूखे बालों पर मास्क के रूप में लगा सकते हैं। इस मास्क को 40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यकीन मानिए, कुछ ही दिनों के इस्तेमाल में आपको इन हेयर मास्क का असर साफ दिखाने देने लगेगा।

English summary

homemade hair masks with egg and coconut oil in hindi

Here we are going to tell you how to make two such hair masks made from eggs and coconut oil, using which you will be able to get rid of the problem of dry hair.
Story first published: Wednesday, June 22, 2022, 10:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion