For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों की सर्द हवा से बालों की इस तरह करें देखभाल, मुलायम बालों के लिए अपनाएं ये उपाय

|

सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा स्किन और बालों के लिए काफी नुकसानकारी होती है। ठंडी हवा से हम स्किन को तो बचा लेते है लेकिन बालों का खास ध्यान नहीं रख पाते है जिसकी वजह से सर्दियों में बाल फ्रिजी और रफ हो जाते है। सर्दियों में बाल काफी रुखें हो जाते है जिससे बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। चलिए जानते हैं सर्दियों की ठंडी हवा से बालों की देखभाल कैसे की जाएं।

नारियल तेल से मसाज

नारियल तेल से मसाज

सर्दियों में स्किन के साथ साथ बालों की देखभाल भी काफी जरुरी होती है। बालों से ही किसी भी इंसान की खूबसूरती आती है। सर्दियों में सिल्की और मुलायम बालों के लिए हफ्ते में एक बार गुनगुने नारियल तेल से बालों की मालिश करें। गुनगुने तेल से बालों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है जिससे बाल हेल्दी बने रहते है।

ज्यादा हेयर वॉश ना करें

ज्यादा हेयर वॉश ना करें

सर्दियों की सर्द हवा बालों को रुखा और बेजान बना देती है। रखे और बेजान बाल टूटने लगते है। ऐसे में बालों को रोज धोने से बचना चाहिए। रोजाना बाल धोने से बालों का नेचुरल ऑयल कम हो जाते है जिससे बाल रफ और बेजान नजर आते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार ही हेयर वॉश करना चाहिए।

बालों में लगाएं कंडीशनर

बालों में लगाएं कंडीशनर

सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करें। कंडीशनर का इस्तेमाल से बालों में चमक आती है और बाल शाइनी और मुलायम हो जाते है। बालों का रुखापन कम करने के लिए सर्दियों बालों में कंडीशनर जरुर लगाएं।

होममेड हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

होममेड हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

बालों की देखभाल के लिए होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। सर्दियों में बालों में डैंड्रफ काफी बढ़ जाता है जिससे बाल रुखे और बेजान हो जाते है। बालों से डैंड्रफ कम करने के लिए बालों में दही और नींबू लगाएं। बालों में दही और नींबू लगाने से बालों से डैंड्रफ हट जाता है। हेयर मास्क बनाने के लिए दही में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाएं। 15 मिनट तक मसाज करें। 1 घंटे बाद अपने बाल धो लें। हेयर वॉश करने के लिए आप गर्म पानी नहीं बल्कि गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों का रुखापन कम हो जाएगा।

Read more about: winter hair care
English summary

Homemade Skin care Tips To Deal With Cold Winter Wind In Hindi

Winter Hair Care Tips: Homemade Skin care Tips To Deal With Cold Winter Wind In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion