For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हॉट ऑयल मसाज से बालों को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें बालों में गर्म तेल लगाने का सही तरीका

|

सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए गर्म तेल से मालिश करने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि गर्म तेल से बालों की मालिश करने से बालों की ड्राईनेस कम हो जाती है। क्या सच में गर्म तेल बालों के लिए फायदेमंद है, इस आर्टिकल में हम आपको गर्म तेल लगाने के नुकसान बताएंगे। क्या आप जानते हैं बालों में गर्म तेल लगाने से बालों को नुकसान होता है। बहुत सी महिलाओं को हॉट ऑयल मसाज लेना काफी पसंद है लेकिन हॉट ऑयल मसाज बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। चलिए जानते हैं बालों में गर्म तेल लगाने के नुकसान।

डैमेज बाल

डैमेज बाल

बालों में ज्यादा गर्म तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा गर्म तेल से बालों की मसाज करने से बाल डैमेज हो सकते हैं। बालों में गर्म तेल लगाने से बाल सफेद भी सकते है साथ ही बालों का झड़ना भी काफी बढ़ जाता है। गर्म तेल का इस्तेमाल करने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती है।

बालों की ग्रोथ के लिए दो मुंहे बालों की ट्रिमिंग क्यों जरुरी है? जानें बालों को ट्रिम करने के फायदेबालों की ग्रोथ के लिए दो मुंहे बालों की ट्रिमिंग क्यों जरुरी है? जानें बालों को ट्रिम करने के फायदे

एलर्जी

एलर्जी

गर्म तेल का इस्तेमाल करने से एलर्जी भी हो सकती हैं। कुछ लोगों को गर्म तेल से एलर्जी हो जाती है। बालों में गर्म तेल लगाने से पहले तेल को टेस्ट करें। कई बार गर्म तेल से मसाज करने से जलन, स्कैल्प में खुजली और स्कैल्प में डैंड्रफ हो सकता है।

खूबसूरत लुक के लिए कर्ली हेयर वाली महिलाएं बनाएं पाइनएप्पल हेयरस्टाइलखूबसूरत लुक के लिए कर्ली हेयर वाली महिलाएं बनाएं पाइनएप्पल हेयरस्टाइल

डैंड्रफ की समस्या

डैंड्रफ की समस्या

हॉट ऑयल मसाज करने से स्कैल्प पर काफी बुरा असर पड़ता है। ऑयली बालों में हॉट मसाज काफी नुकसानकारी होता है। स्कैल्प पर गर्म तेल लगाने से खुजली और डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ सकती हैं।

सर्दियों में बालों को करें हाइड्रेट, सिल्की बालों के लिए बेस्ट हाइड्रेटिंग हेयर मास्कसर्दियों में बालों को करें हाइड्रेट, सिल्की बालों के लिए बेस्ट हाइड्रेटिंग हेयर मास्क

हॉट ऑयल मसाज के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

हॉट ऑयल मसाज के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

-बालों में कभी भी गर्म तेल नहीं लगाना चाहिए। बालों में हमेशा गुनगुने तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

-गर्म तेल से बालों की मसाज करने के लिए तेल को गर्म करना पड़ता है। ऐसे में आप केवल उतना ही तेल गर्म करें जितना आप तेल आप बालों में लगा सकें। क्योंकि एक ही तेल को बार बार गर्म करना अच्छा नहीं होता है इससे बाल डैमेज हो सकते है।

- तेल को हल्का गर्म करने के बाद गुनगुना होने तक छोड़ दें। बालों में कभी भी गर्म तेल का इस्तेमाल ना करें।

- गुनगुने तेल से बालों की 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। मालिश के दौरान आप हल्के हाथों का इस्तेमाल करें।

घर की सजावट नहीं बल्कि सिल्की बालों के लिए काफी असरदार है गेंदा फूलघर की सजावट नहीं बल्कि सिल्की बालों के लिए काफी असरदार है गेंदा फूल

English summary

Hot Oil Hair Massage Side Effects In Hindi

Hair Care Tips: Hot Oil Hair Massage Side Effects In Hindi. Read On.
Story first published: Friday, January 14, 2022, 15:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion