For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कहीं आपके गंजेपन का कारण गंदी कंघी तो नहीं, जानें इसे साफ करने का सही तरीका

|

बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी बालों में कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में महिलाओं को लगता है कि हेयर केयर प्रोडक्ट अच्छा नहीं हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है को इसका कारण अपनी गंदी कंघी में हो सकती हैं।

Clean And Bacteria

महिलाएं बालों की कंघी को लंबे समय तक साफ नहीं करती हैं, जिसकी वजह से कंघी में गंदगी जम जाती है, गंदगी में बैक्टेरिया हो जाते है, जिसकी वजह से हमारे स्कैल्प में खुजली, इंफेक्शन और फंगस जैसी समस्या हो जाती है। लंबे समय तक गंदी कंघी का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने लग जाते हैं वहीं गंजेपन की भी शिकायत हो सकती हैं। इस समस्या से बचने के लिए हफ्ते में दो बार अपनी कंघी को साफ करना चाहिए। कंघी को हमेशान गर्म पानी में साफ करना चाहिए। चलिए जानते हैं कंघी को साफ करने का तरीका।

कंघी में फसे बालों को निकालें

कंघी में फसे बालों को निकालें

कंघी को साफ करना सबसे पहला तरीका है कि उसे चिपके बालों को निकलाना, कंघी में फसे बालों को पेंसिल की मदद से निकाल सकते हैं। कंघी से बालों को आराम से हटाना चाहिए क्योंकि तेजी से बाल निकालने से कंघी की ब्रिसल्स खराब हो जाती है। आप हल्के हाथों से भी कंघी से बाल निकाल सकते हैं।

झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें भाग्यश्री का होममेड ऑयलझड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें भाग्यश्री का होममेड ऑयल

कंघी को हफ्ते में दो बार साफ करें

कंघी को हफ्ते में दो बार साफ करें

कंघी को हफ्ते में दो बार साफ करना चाहिए। कंघी को साफ करने के लिए आप माइल्ड शैंपू , स्पंज और गर्म पानी चाहिए। एक बाउल लें उसमें माइल्ड शैंपू और गर्म पानी डालकर अच्छे से मिलाएं लें। इसके बाद स्पंज की मदद से कंघी को दोनों तरफ से साफ करें। इसके बाद कंघी को पानी में कुछ देर के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद ब्रश की मदद से कंघी को साफ करें इससे कंघी में जमी सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

बर्थडे गर्ल श्रद्धा कपूर का घने बालों का राज, शाइनी हेयर के लिए लगाती हैं एलोवेरा दही का मास्कबर्थडे गर्ल श्रद्धा कपूर का घने बालों का राज, शाइनी हेयर के लिए लगाती हैं एलोवेरा दही का मास्क

कंघी को डिस्इंफेक्ट करें

कंघी को डिस्इंफेक्ट करें

हेल्दी और घने बालों के लिए कंघी को केवल धोना नहीं बल्कि बैक्टेरिया मुक्त रखना भी बहुत जरुरी होता है। बैक्टेरिया मुक्त रखने के लिए कंघी को डिस्ंइफेक्ट करना बहुत जरुरी होता है। कंघी को डिस्इंफेक्ट करने के लिए आधा कप गर्म पानी में विनेगर डालें और इसमें कंघी 20 मिनट के लिए रख दें विनेगर से कंघी के बैक्टेरिया और गंदगी निकल जाएगी।

मुलायम और मजबूत बालों के लिए इस्तेमाल करें काले तिल का तेल, जानें इस्तेमाल करने का तरीकामुलायम और मजबूत बालों के लिए इस्तेमाल करें काले तिल का तेल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

English summary

How To Clean And Bacteria Free Your Comb Or Hair Brush

Know How To Clean And Bacteria Free Your Comb Or Hair Brush. Read On.
Story first published: Tuesday, March 9, 2021, 17:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion