For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होममेड ऑयल से करें बालों की चंपी, जानें मालिश करने का सही तरीका

|

चेहरे की सुंदरता के साथ साथ बालों का भी खास ध्यान रखना होता है। अच्छी त्वचा के साथ साथ हेल्दी और घने बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। महिलाएं अपने बालों की देखभाल के लिए बालों की मालिश करती हैं। लेकिन बहुत ही महिलाओं को मालिश करने का सही तरीका पता नहीं होता है जिस वजह से वह गलत से तरीके से बालों की मसाज करती हैं।

Right Way Champi For Hair Growth

जिससे बालों को अधिक नुकसान होता है। घने और चमकदार बालों के लिए स्कैल्प का ध्यान रखना जरुरी होता है। ऐसे में आप बालों की चंपी के लिए केमिकल वाला तेल नहीं बल्कि होममेड तेल का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा। घर में बने तेल से बालों की मालिश करने से ना केवल बाल मजबूत होते है बल्कि मन शांत रहता है और बॉडी रिलैक्ड रहती हैं। चलिए जानते हैं मालिश करने का सही तरीका और तेल बनाने की विधि।

बालों की मसाज करने का सही तरीका

बालों की मसाज करने का सही तरीका

अपने हेयर टाइप के अनुसार तेल लें। इस तेल को हल्का गुनगुना कर लें। इसके बाद बालों की जड़ में तेल लगा लें। ज्यादा तेज हाथों से बालों की मसाज ना करें इससे बाल टूटते हैं। बलों की मालिश करते समय हथेलियों की जगह उंगलियों का इस्तेमाल करना चाहिए। मालिश करते समय सिर को जोर जोर से हिलाना और रगड़ना गलत है। मसाज करने के बाद गर्म पानी में तौलिए भिगोकर निचोड़े फिर इसे अपने बालों में लपेट लें। 30 मिनट तक भाप देने के बाद बालों को शैंपू कर लें। हफ्ते में 2 बार बालों की मसाज करें।

गर्मियों में बालों में नई जान डालने के लिए इस्तेमाल करें गुलाब जल के ये DIY हेयर मास्कगर्मियों में बालों में नई जान डालने के लिए इस्तेमाल करें गुलाब जल के ये DIY हेयर मास्क

किस तेल का करें इस्तेमाल

किस तेल का करें इस्तेमाल

बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बादाम ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों की मालिश करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन फ्लो बढ़ा रहता है। इससे आपको रिलैक्स महसूस होगा। बालों की मालिश रात को सोने से पहले करना बेस्ट होता है। बालों की मसाज हमेशा गुनगने तेल से करना चाहिए। अगर आप डैंड्रफ से परेशान है तो आप तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों की मालिश कर सकते हैं।

हेयर ट्रांसप्लांट और PRP ट्रीटमेंट: गंजेपन को खत्म करने के लिए क्या है आपके लिए बेस्ट, जानें पूरी डिटेलहेयर ट्रांसप्लांट और PRP ट्रीटमेंट: गंजेपन को खत्म करने के लिए क्या है आपके लिए बेस्ट, जानें पूरी डिटेल

होममेड तेल बनाने का तरीका

होममेड तेल बनाने का तरीका

घने और खूबसूरत बालों के लिए 3 चम्मच नारियल तेल लें। 1 गुड़हल फूल लें, एक चम्मच मेथी के दाने, एक चम्मच हलीम के बीच, 8 से 10 करी पत्ता लें और एक लोहे की कढ़ाई लें। सबसे पहले कढ़ाई में तेल गर्म कर लें। इसके बाद इस तेल में करी पत्ता डाले। इसके बाद इसमें हलीम के बीज और मेथी दाना डालकर 2 मिनट तक तेल को पकाएं। इसके बाद तेल को उतार लें और फिर इसमें एक गुड़हल का फूल डाल दें और रातभर के लिए इसे छोड़ दें।

घने और शाइनी बालों के लिए ऐश्वर्या राय लगाती हैं ये DIY हेयर मास्कघने और शाइनी बालों के लिए ऐश्वर्या राय लगाती हैं ये DIY हेयर मास्क

English summary

How To Do Right Way Scalp Hair massage or oil champi For Hair Growth know benefits

Know How To Do Right Way Champi For Hair Growth Scalp Massage Can Boost Your Hair Growth.Read On.
Desktop Bottom Promotion