For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खूबसूरत लुक के लिए घर पर बालों को करें हाइलाइट, इन टिप्स को करें फॉलो

|

महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए फैशनेबल आउटफिट से लेकर बालों कलर और हाइलाइट करती हैं। वहीं कुछ लोग सफेद बालों छिपाने के लिए बालों कलर और हाइलाइट करवाते हैं। बालों में कलर और हाइलाइट के लिए महिलाएं पार्लर जाकर हेयर कलर करवाती हैं।

Highlights Hair

ऐसे में आप घर पर हेयर कलर और हेयर हाइलाइट कर सकती हैं। चलिए जानते हैं घर पर हेयर हाइलाइट और हेयर कलर करने का तरीका।

कैसे करें हेयर कलर

कैसे करें हेयर कलर

घर पर बालों को हाइलाइट और हेयर कलर के लिए सबसे पहले आप कलर का चुनाव करें। बालों को हाइलाइट करने के लिए आप रेड कलर, डार्क ब्राउन कलर और लाइट कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेड और ब्राउन कलर काफी ट्रेंड में है। स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए आप रेड और ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में हमेशा अच्छी क्वालिटी के कलर का इस्तेमाल करें।

बरसात के मौसम में झड़ते बालों से परेशान है तो इस्तेमाल करें चावल का पानीबरसात के मौसम में झड़ते बालों से परेशान है तो इस्तेमाल करें चावल का पानी

घर पर बालों को करें कलर

घर पर बालों को करें कलर

घर पर बाल को हाइलाइट करें के लिए सबसे कलर को लेकर बाउल में निकल लें। इसके बाद बालों को दो सेक्शन में बांट लें। इसके बाद क्राउन एरिया को अलग करे लें। इसके बाद बालों पिन की मदद से बालों में कलर लगाएं। अपने बालों को छोटे छोटे सेक्शन में बांट लें। इसके बाद बालों पर कलर करना होगा। बालों में कलर के लिए बालों के सेक्शन को छोटे छोटे रहें। कलर को बालों में 30 से 40 मिनट तक लगाएं।

सफेद बालों के लिए केमिकल डाई का नहीं बल्कि होममेड काली मिर्च डाई का करें इस्तेमाल, जानें डाई बनाने का तरीकासफेद बालों के लिए केमिकल डाई का नहीं बल्कि होममेड काली मिर्च डाई का करें इस्तेमाल, जानें डाई बनाने का तरीका

सफ़ेद बालों को काला करने का सबसे जबरदस्त तरीका | Natural Coconut Dye for Grey Hair | Boldsky
बालों करें वॉश

बालों करें वॉश

हेयर कलर करने बाद सिंपल पानी से वॉश करें। बालों को धोते समय शैंपू का इस्तेमाल ना करें। शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों से कलर पहले नहीं जाएगा। कलर लगाने के बाद आप केवल कंडीशनर का इस्तेमाल करें। हेयर वॉश करने बाद बालों में सीरम लगाएं।

झड़ते बालों से है परेशान तो इस्तेमाल करें काला अंरडी तेल, जानें ब्लैक कैस्टर ऑयल और नॉर्मल कैस्टर ऑयल में अंतरझड़ते बालों से है परेशान तो इस्तेमाल करें काला अंरडी तेल, जानें ब्लैक कैस्टर ऑयल और नॉर्मल कैस्टर ऑयल में अंतर

English summary

How to Highlight Your Hair at Home in Hindi

Here We Are Talking About Hair Care, Highlights Hair At Home Step By Step In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion