For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफेद बालों को छिपाने के लिए नारियल के छिलके से बनाएं नेचुरल डाई, जानें रेसिपी

|

आजकल 10 में 7 लोग अपने सफेद बालों से परेशान है। आजकल यंग लोगों में सफेद बालों की समस्या देखने को मिल रही है। सफेद बालों को छिपाने के लिए डाई का इस्तेमाल करते है। केमिकल वाले डाई का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते है। केमिकल वाले डाई का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने लग जाते है। ऐसे में बालों को काला करने के लिए आप नेचुरल डाई का इस्तेमाल कर सकते है। क्या आप जानते है नारियल के छिलके से घर पर नेचुरल डाई बना सकते है। नेचुरल डाई से बालों में किसी भी तरह का साइड इफैक्ट नहीं होगा। चलिए जानते हैं घर पर डाई बनाने का आसान तरीका।

नारियल से कैसे बनाएं हेयर डाई

नारियल से कैसे बनाएं हेयर डाई

सामाग्री- नारियल का खोल( बनी)

एलोवेरा जेल

नारियल तेल

विधि

स्टेप 01- नारियल से डाई बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के रेशे हटाकर नारियल की बनी यानी नारियल खोल को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद नारियल खोल को तोड़ लें। खोल के छोटे से छोटे टुकड़े कर लें।

स्टेप 02- लोहे की कढ़ाई में नारियल के टुकड़े डालकर मीडियम आंच पर सेंक लें। 30 मिनट तक इसे चलाते रहें। जब नारियल काले रंग का हो जाए तो इसे गैंस से उतारकर ठंडा कर लें।

स्टेप 03- नारियल के टुकड़ो को ब्लैंडर में डालकर पाउडर बना लें।

स्टेप 04- पाउडर में सरसों का तेल और एलोवेरा जेल मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।

क्या है सिस्टीन हेयर ट्रीटमेंट? जानें इसके फायदे और नुकसानक्या है सिस्टीन हेयर ट्रीटमेंट? जानें इसके फायदे और नुकसान

इस्तेमाल करने का तरीका

इस्तेमाल करने का तरीका

इस मिश्रण को आप ब्रश की मदद से बालों में लगा सकते हैं। नेचुरल डाई को लगाने के 20 से 30 मिनट बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें। सफेद बालों को छिपाने के लिए नेचुरल डाई का इस्तेमाल 15 दिन बाद करें। इस डाई से आपके बाल एकदम नेचुरली काले हो जाएंगे।

शाइनी और घने बालों के लिए घर पर बनाएं ग्रीन टी हर्बल शैंपू, जानें रेसिपीशाइनी और घने बालों के लिए घर पर बनाएं ग्रीन टी हर्बल शैंपू, जानें रेसिपी

नारियल के छिलके से बने डाई के फायदे

नारियल के छिलके से बने डाई के फायदे

नारियल के छिलके बने डाई से ना केवल सफेद बालों को छिपाया जा सकता है बल्कि इससे बाल शाइनी भी हो जाएंगे।

डाई में मौजूद एलोवेरा जेल और सरसों का तेल बालों की जड़े मजबूत करता है। नेचुरल डाई का इस्तेमाल करने से दो मुंहे बालों की समस्या दूर हो जाएगी।

झड़ते बालों को ना लें हल्के में, ये लक्षण नजर पर जाएं डॉक्टर के पासझड़ते बालों को ना लें हल्के में, ये लक्षण नजर पर जाएं डॉक्टर के पास

English summary

How To Make Coconut Dye At Home For White Hair In Hindi

How To Make Coconut Dye At Home For White Hair In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion