For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Karwa Chauth Hairstyle: करवा चौथ पर रेगुलर हेयरस्टाइल से हटकर बनाएं लो ब्रेडेड बन, दिखेंगी अट्रैक्टिव

|

करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। करवा चौथ के दिन महिलाएं एथनिक लुक कैरी करती हैं। इस दिन महिलाएं एथनिक लुक के साथ मेकअप करती है ताकि वह खूबसूरत दिखें। करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए आप मेकअप के साथ रेगुलर हेयरस्टाइल से हटकर नया हेयरस्टाइल बनाएं इससे आपके लुक में चेंज नजर आएंगा।

Karwa Chauth Hairstyle

नए हेयरस्टाइल में आप फ्रेश और अट्रैक्टिव फील करेंगी। करवा चौथ पर सिंपल खुले बाल या फिर नॉर्मल बन की जगह इस हेयरस्टाइल को ट्राई करें। इस हेयरस्टाइल को आसानी से बनाया जा सकता है। करवा चौथ पर स्टनिंग लुक आप लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल बना सकते हैं। चलिए जानते हैं लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका।

लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

लो ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाना बहुत ही आसान है। इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

स्टेप 1- लो ब्रेडेड बन बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कर्ल करें। बालों को बड़े कर्ल करें जिससे आपको बालों में वॉल्यूम नजर आएं।

स्टेप 2- फ्रंट के बालों को खुला रहने दें। बाकि के बालों को लें पीछे एक पोनी बांथ लें।

स्टेप 3- पोनी टेल की चोटी बना लें। चोटी बनाने के बाद इस चोटी को हल्के हाथों से खीचें और चोटी को लूज करें। चोटी के नीचे रबर बैंड लगाएं।

स्टेप 4- लूज चोटी बनाने के बाद चोटी को लपेटते हुए ऊपर की ओर सेट करके पिन लगाएं।

स्टेप 5- फ्रंट के बालों को ट्विस्ट करते हुए पीछे की ओर ले जाएं और बन के चारों तरफ लपेट दें और पिन की मदद से इसे अच्छे से फिक्स करें

स्टेप 6- इसके बाद आप बालों में पिन और फूलों से डोकोरेट करें।

karwa chauth Spl: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं सिंदूर, दिखेंगी सबसे खूबसूरतkarwa chauth Spl: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं सिंदूर, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

लो ब्रेडेड बन में लगाएं गुलाब का फूल

लो ब्रेडेड बन में लगाएं गुलाब का फूल

लो ब्रेडेड बन को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप गुलाब के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बन के एक साइड दो गुलाब का फूल लगाएं। इससे आपका हेयरस्टाइल खूबसूरत नजर आएगा। बता दें कि इन दिनों बालों में गुलाब लगाना काफी ट्रेंड में भी है। बालों में आप एक लाइट पिंक और डार्क पिंक कलर का गुलाब का फूल लगा सकते हैं। इस करवा चौथ पर आप डिफरेंट लुक के लिए लो ब्रेडेड बन बना सकते हैं।

Celebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएटCelebrity karwa chauth Makeup Tips:अनुष्का शर्मा के करवा चौथ लुक को ऐसे करें रिक्रिएट

किसी भी आउटफटि के साथ कैरी करें लो ब्रेडेड बन

किसी भी आउटफटि के साथ कैरी करें लो ब्रेडेड बन

लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को आप इंडियन और इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ बना सकती हैं। साड़ी, शरारा सूट और सिंपल सूट के साथ आप लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल बना सकते है। बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ भी लो ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल काफी खूबसूरत और स्टनिंग नजर आएंगा।

karwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यानkarwa chauth Makeup: करवा चौथ पर इस तरह करें खूबसूरत मेकअप, इन बातों का रखें ध्यान

English summary

How To Make Low Braided Bun In Easy Steps In Hindi On Karwa Chauth

Karwa Chauth Hairstyle: Know How To Make DIY Low Braided Bun In Easy Steps In Hindi On Karwa Chauth. Read On.
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 16:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion