For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेडिंग सीजन में करना है रॉक तो ट्राई करें रोज बन और पुल्ड बैन हेयरडू हेयरस्टाइल, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड

|

इन दिनों लड़किया खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं। ट्रेंडी हेयरस्टाइल खुद से बनाना इतना आसान नहीं होता है लेकिन घर पर आप ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना सकते हैं। कई ही हेयरस्टाइल इतना मुश्किल नहीं होता है जिसे नहीं बनाया जा सकता है। इन दिनों रोज हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। इस रोज हेयरस्टाइल को आप आसानी से बना सकते हैं। रोज हेयरस्टाइल को आप ब्रंच ड्रेट और वेडिंग पार्टी में कैरी कर सकते हैं। इस हाफ अप रोज हेयरस्टाइल को बनाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।

रोज बन हेयरस्टाइल बनाने के स्टेप बाय स्टेप गाइड

रोज बन हेयरस्टाइल बनाने के स्टेप बाय स्टेप गाइड

स्टेप 01- रोज बन हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।

स्टेप 02- फ्रंट के बालों को बैक ब्रश करें इसके बाद कानों के उपर के हिससे में बालों को बांध कर पोनीटेल बना लें। आपके बाल हाफ अप डाउन स्टाइल की तरह नजर आएंगें।

स्टेप 03- पोनीटेल को दो भागों में बांटे इसके बाद दोनों को एक दूसरे को ट्विस्ट करें।

स्टेप04- पोनीटेल को ट्विस्टेड चोटी बनाएं। इसके बाद ट्विस्टेड चोटी को जूड़ बना लें।

स्टेप 05- जूड़े को बॉबी पिन की मदद से सेट कर लें। इसके बाद बचे हुए बालों को वेव बना लें। जूड़े पर हेयर स्प्रे लगा कर हेयरस्टाइल सेट कर लें। इससे आपका हेयरस्टाइल लंबे समय तक टिका रहें।

किम कार्दशियन की तरह ग्लॉसी स्ट्रेट हेयर स्टाइल के लिए फॉलो करें ये स्टेपकिम कार्दशियन की तरह ग्लॉसी स्ट्रेट हेयर स्टाइल के लिए फॉलो करें ये स्टेप

ट्विस्टेड पुल्ड बैक हेयरस्टाइल

ट्विस्टेड पुल्ड बैक हेयरस्टाइल

वेडिंग सीजन चल रहा है। वेडिंग सीजन में महिलाएं खूबसूरत और स्टनिंग लुक के लिए ट्रेंड और स्टाइलिश हेयरस्टाइल कैरी करती हैं। इन दिनों ट्विस्टेड पुल्ड बैक हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। महिलाएं इस हेयरस्टाइल को कैरी करना काफी पसंद करती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अक्सर ट्विस्टेड पुल्ड बैक हेयरस्टाइल में नजर आती हैं। ट्विस्टेड पुल्ड बैक हेयरस्टाइल बनाने के स्टेप बाय स्टेप तरीके।

सर्दियों में डैंड्रफ से है परेशान, तो कैस्टर ऑयल से बालों की करें मालिश, जानें कैसे करें यूजसर्दियों में डैंड्रफ से है परेशान, तो कैस्टर ऑयल से बालों की करें मालिश, जानें कैसे करें यूज

ट्विस्टेड पुल्ड बैक हेयरस्टाइल बनाने के स्टेप बाय स्टेप गाइड

ट्विस्टेड पुल्ड बैक हेयरस्टाइल बनाने के स्टेप बाय स्टेप गाइड

स्टेप 01- किसी भी हेयरस्टाइल को बनाने से पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें।

स्टेप 02- कंघी की मदद से सेंटर की मांग निकाल लें।

स्टेप 03- आप अपने फेस के अनुसार एक लट निकाल लें। इस लट को बालों पीछे की ओर ट्विस्ट करें। ट्विस्ट किए हुए बालों को ऊपर उठाएं और बॉबी पिन लगाएं। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से में पिन लगा लें।

स्टेप 04- अब सामने के बालों को लें और उसे ट्विस्ट करके पीछे की तरफ पिन लगाएं। सेम पहले की तरह।

स्टेप 05- कर्लिंग टूल्स का इस्तेमाल कर आप अपने खुले बालों का सॉफ्ट वेव बना लें। इसके बाद हेयर स्प्रे लगाएं।

वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, बेस्ट फ्रेंड की शादी में लगाएं स्टाइल का तड़कावेडिंग सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, बेस्ट फ्रेंड की शादी में लगाएं स्टाइल का तड़का

English summary

How To Make Twisted Pulled And Rose Bun At Home In Hindi

Hair Care: How To Make Twisted Pulled And Rose Bun At Home In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, December 6, 2021, 17:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion