For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों को कर्ल करने के लिए हीट नहीं बल्कि रोलर का करें इस्तेमाल, हेयर वॉल्यूम के लिए जानें स्टेप-टू-स्टेप गाइड

|

बालों को वॉल्यूम देने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है। आजकल महिलाओं बालों को वॉल्यूम देने के लिए बालों में हीट का यूज करती है। आयरन से बालों को आसानी से रोल किया जाता है। लेकिन पहले बालों को रोल करने के लिए रोलर का इस्तेमाल किया जाता है। आजकल महिलाएं रोलर का इस्तेमाल नहीं करती है। लेकिन बालों को वॉल्यूम देने और कर्ल बनाने के लिए रोलर एक बेस्ट ऑप्शन है।

Hair Roller

हीट से बालों को काफी नुकसान होता है लेकिन रोलर का इस्तेमाल करने बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। लेकिन महिलाओं को रोलर का इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता होता है जिसकी वजह से वह रोलर का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। बालों को वॉल्यूम और मनचाहा हेयर स्टाइल बनाने के लिए आप रोलर का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते हैं स्टेप टू स्टेप तरीका।

हेयर रोलर को इस्तेमाल करने का तरीका

हेयर रोलर को इस्तेमाल करने का तरीका

हेयर वॉश- गंदे बालों में कभी रोलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गंदे बाल पर कर्ल नहीं बन पाते है। रोलर का इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों को अच्छे से साफ कर लें। बालों में शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। हेयर वॉश करने के बाद आप बालों में सीरम लगाए।

रोलर्स लगाएं

बालों में रोलर्स लगाने के लिए कुछ रोलर्स लें। इसके बाद अपने बालों को छोटे छोटे हिस्से में बांट लें। बालों में स्ट्रैंड्स लास्ट से लगाना शुरु करें। बालों में रोलर लगाते हुए बालों को उपर की तरफ लपेटे। इसके बाद रोल क्लिप को स्कैल्प के पास पिनअप कर लें। इसी तरह बाकि सभी बालों में रोलर लगाएं।

मुलायम और घने बालों के लिए लगाएं अंडे के छिलके का हेयर मास्क , जानें हेयर मास्क बनाने का तरीकामुलायम और घने बालों के लिए लगाएं अंडे के छिलके का हेयर मास्क , जानें हेयर मास्क बनाने का तरीका

कितनी देर तक रोलर रखें

कितनी देर तक रोलर रखें

रोलर बालों में कितनी देर तक लगाएं ये कर्ल्स पर निर्भर करता है। अगर आप हैवी कर्ल्स और बालों को वॉल्यूम देना चाहती है तो आप बालों में रोलर को 7 से 8 घंडे के लिए रखें। वहीं हल्के कर्ल्स के लिए बालों में रोलर्स 3 से 4 घंटे तक रखें।

रोलर हटाने का तरीका

बालों में से रोलर को आराम से हटाएं। ताकि रोलर्स खराब ना हो। इसके बाद अपनी उंगलियों से कर्ल्स को हल्का ढीला करें और हेयर स्प्रे लगाकर बालों को सेट करें। आप बाल वेवी हो जाएंगे साथ ही बालों में वॉल्यूम आएंगी।

हेयर केराटिन, स्मूदनिंग और हेयर स्पा में अंतर, घने और शाइनी बालों के लिए क्या है बेस्ट, जानें एक्सपर्ट की रायहेयर केराटिन, स्मूदनिंग और हेयर स्पा में अंतर, घने और शाइनी बालों के लिए क्या है बेस्ट, जानें एक्सपर्ट की राय

अपने बालों के हिसाब से चुनें अपने लिए Hair Oil, वरना हो सकता है ये नुकसान | Boldsky
रोलर के टाइप

रोलर के टाइप

बालों को कर्ल करने के लिए रोलर्स के कई टाइप होते है। इन रोलर्स की मदद से आप अपने बालों को कर्ल कर सकते है चलिए जानते है डिफरेंट टाइप ऑफ रोलर्स।

पिलो रोलर्स- बालों को कर्ल करने के लिए आप पिलो रोलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिलो रोलर्स में फोम भरा होता है।

फोम रोलर्स- बालों को कर्ल करने के लिए फोम रोलर्स का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। फोम रोलर्स की खास बात यह है कि आप इन रोलर्स का इस्तेमाल रात को कर सकते है। रोलर में स्पंजी से बालों को आराम मिलता है।

वेल्क्रो रोलर्स- वेल्क्रो रोलर्स का इस्तेमाल बालों को वॉल्यूम देने के लिए जाता है। इन रोलर्स की मदद से बालों को आसानी कर्ल किया जा सकता है। जिन महिलाओं के बाल हल्के और पतले है उन्हें वेल्क्रो रोलर्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

कहीं आप भी रात को सोने से पहले तो नहीं करती हैं ये गलतिया, जिसकी वजह से टूटते हैं बालकहीं आप भी रात को सोने से पहले तो नहीं करती हैं ये गलतिया, जिसकी वजह से टूटते हैं बाल

English summary

How To Use Hair Rollers For Hair Volume And Curly Hair In Hindi

Here We Are Talking About Hair Care, Know How To Use Hair Rollers For Hair Volume And Curl Hair In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion