For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में बालों को पोषण देने के लिए लगाएं कंडीशनर, जानें सही तरीका

|

बालों की देखभाल के लिए शैंपू करना बहुत जरुरी होता है। बालों को पोषण देने के लिए कंडीशनर लगाना बहुत ही जरुरी है। सर्दियों में बाल ड्राई और रफ हो जाते है ऐसे में बालों को पोषण की काफी जरुरत होती है। बालों को पोषण देने के लिए सर्दियों में कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत सी महिलाएं कंडीशनर का इस्तेमाल करती है लेकिन इसके बाद भी बालों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है, इसका कारण है कि महिलाओं को बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करना नहीं आता है। चलिए जानते हैं कंडीशनर का इस्तेमाल करने का तरीका।

बालों में कितनी देर लगाएं कंडीशनर

बालों में कितनी देर लगाएं कंडीशनर

बहुत सी महिलाएं शैंपू करने के बाद बालों में केवल 1 मिनट के लिए कंडीशनर लगाती है लेकिन यह गलत है बालों में कंडीशनर कम से कम 4 से 4 मिनट तक लगा कर रखना चाहिए। 4 से 5 मिनट से ज्यादा बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

वेडिंग सीजन में स्टनिंग और खूबसूरत लुक के लिए आथिया शेट्टी के लुक को करें रिक्रिएटवेडिंग सीजन में स्टनिंग और खूबसूरत लुक के लिए आथिया शेट्टी के लुक को करें रिक्रिएट

स्कैल्प पर ना लगाएं कंडीशनर

स्कैल्प पर ना लगाएं कंडीशनर

हेयर वॉश करने के बाद बालों कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। बालों की जड़ो में कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। स्कैल्प में कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो जाते हैं। कंडीशनर हमेशा बालों की लेंथ में लगाना चाहिए।

सूखे और टूटे हुए मेकअप को रियूज करने के लिए इन ब्यूटी हैक्स का करें इस्तेमालसूखे और टूटे हुए मेकअप को रियूज करने के लिए इन ब्यूटी हैक्स का करें इस्तेमाल

हफ्ते में कितनी बार लगाएं कंडीशनर

हफ्ते में कितनी बार लगाएं कंडीशनर

हफ्ते में कंडीशनर का इस्तेमाल दो बार किया जाना चाहिए। हफ्ते में दो बार कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है। रोजाना हेयर वॉश और कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो जाते हैं। हफ्ते में दो बार हेयर वॉश करना चाहिए साथ ही बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल भी दो बार किया जाना चाहिए।

बेजान और रफ बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें करेला, जानें यूज करने का तरीकाबेजान और रफ बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें करेला, जानें यूज करने का तरीका

कंडीशनर से पहले करें बालों में तेल मालिश

कंडीशनर से पहले करें बालों में तेल मालिश

हेयर वॉश करने से पहले बालों में ऑयल मसाज करना चाहिए। बालों में तेल मालिश के लिए आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में तेल लगाने के बाद हेयर वॉश करने इसके बाद बालों में कंडीशनर लगाएं। इससे आपके बाल सिल्की हो जाएंगे।

घने और चमकदार बालों के लिए बालों में लगाएं विटामिन सी, जानें फायदेघने और चमकदार बालों के लिए बालों में लगाएं विटामिन सी, जानें फायदे

होममेड कंडीशनर बनाने का तरीका

होममेड कंडीशनर बनाने का तरीका

सिल्की और मुलायम बालों के लिए आप घर पर भी कंडीशनर बना सकते हैं। कंडीशनर बनाने के लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच सेब का सिरका, शहद और एक चम्मच नारियल तेल मिला लें। इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें। 10 मिनट बाद इसे बालों में लगाएं।

सिल्की बालों की चाहत में अंडा लगाने से हो सकता है भारी नुकसानसिल्की बालों की चाहत में अंडा लगाने से हो सकता है भारी नुकसान

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

-बालों में कंडीशनर लगाने के बाद ब्लो ड्राई का इस्तेमाल ना करें। ब्लोड्राई का इस्तेमाल करने से बालों की चमक और सॉफ्टनेस खराब हो जाती है। बालों में कंडीशनर करने के बाद ब्लोड्राई का इस्तेमाल ना करें।

-कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बाद तेज धूप में जाने से बचें। तेज धूप में जाने से बाल डैमेज हो सकते हैं।

-बालों में कंडीशनर लगाने के बाद चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

हेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीकेहेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्‍सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके

English summary

How To Use Homemade Conditioner In A Right Way In Hindi

Hair Care Tips: How To Use Homemade Conditioner In A Right Way In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, January 6, 2022, 14:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion