For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घने बालों के लिए लगाएं मेथी हेयर मास्क, जानें हेयर मास्क लागने का सही तरीका

|

काले और घने बाल हर किसी को पसंद होते है। मुलायम और घने बालों के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। मौसम बदलने के बाद और गलत खान पान की वजह बाल झड़ने लग जाते है। बालों का झड़ना किसी भी महिला को परेशान कर सकता है। हेयर फॉल को रोकने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है। झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं केमिकल वाले प्रोडक्ट से लेकर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके बाद भी बालों में कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। बालों की देखभाल के लिए आप मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी हेयर मास्क लगाने से बालों को घना बनाया जा सकता है। चलिए जानते हैं मास्क लगाने का सही तरीका और फायदे।

मेथी हेयर मास्क बनाने का तरीका

मेथी हेयर मास्क बनाने का तरीका

सामग्री

एक कटोरी मेथी का पेस्ट

एक चम्मच कैस्टर ऑयल

एक चम्मच दही

पतले बालों को घना करने के लिए हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें प्याज का रसपतले बालों को घना करने के लिए हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें प्याज का रस

विधि

विधि

सबसे पहले मेथी के दाने को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख लें। इसके बाद भीगे हुए मेथी के दाने को मिक्सी में पीस कर फाइन पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दही और कैस्टर ऑयल को मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने स्कैल्प लगाएं। बालों की हल्के हाथों से मसाज करें। इस पेस्ट को आप अपने बालों की लेंथ पर भी लगा सकते हैं। पेस्ट लगाने के 30 मिनट हेयर वॉश कर लें।

सिल्की और घने बालों के लिए अपनाएं कोरियन महिलाओं का हेयर केयर रुटीनसिल्की और घने बालों के लिए अपनाएं कोरियन महिलाओं का हेयर केयर रुटीन

मेथी पेस्ट के फायदे

मेथी पेस्ट के फायदे

बाल प्रोटीन से बने होते है। मेथी में प्रोटीन पाया जाता है, ऐसे में मेथी का पेस्ट बालों को मजबूत और लंबे बनाने में मददगार है। मेथी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो कि बालों की देखभाल के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। मेथी पेस्ट लगाने से बालों से डैंड्रफ कम होता है। मेथी पेस्ट को लगाने से बाल मुलायम बने रहते है। अगर आप ड्राई और रुखे बालों से परेशान है तो आप मेथी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी में लेसिथिन पाया जाता है जो कि बालों को झड़ने से रोकता है।

सोनम कपूर घने और काले बालों के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड ऑयलसोनम कपूर घने और काले बालों के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड ऑयल

English summary

How To Use Methi Hair Mask On Hair To Stop Hair Fall In Hindi

Here We Are Talking About Hair Care: How To Use Methi Hair Mask On Hair To Stop Hair Fall In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, June 17, 2021, 1:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion