For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पतले बालों को घना करने के लिए हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें प्याज का रस

|

पतले बाल किसी भी महिला की खूबसूरती को कम कर देते है। बाल ज्यादा झड़ने की वजह से बाल पतले हो जाते है। बालों की सही देखभाल से झड़ते बालों को कम किया जा सकता है। घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर बालों को ठीक किया जा सकता है। अगर आप भी अपने पतले झड़ते बालों से परेशान है इन घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर अपनी इस चिंता को दूर कर सकते है। चलिए जानते हैं बालों को घना करने का उपाय।

Hair Care

प्याज का रस
बालों के झड़ने के बाद बाल काफी पतले नजर आते है। बालों को घना करने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है। बालों में प्याज का रस लगाने के लिए ताजा प्याज का रस निकाल लें। इसके बाद इस रस को बालों की स्कैल्प पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद शैंपू से बाल धो लें। हफ्ते में एक बार बालों में प्याज का रस लगाएं। कुछ समय बाद नए बाल आना शुरु हो जाएंगे।

Hair Care

तनाव रहें दूर
ज्यादा तनाव लेने से भी बाल झड़ने लग जाते है। झड़ते बालों की वजह से बाल पतले हो जाते है। बालों की देखभाल के लिए आप तनाव से दूर रहें। स्ट्रेस कम लेने से भी बालों का झड़ना बंद हो जाएंगे। बाल घने हो जाएंगे। इसके अलावा हेल्दी डाइट का सेवन करें। हेल्दी डाइट लेने से भी बालों का झड़ना बंद हो जाएंगे।

एलोवेरा रस
एलोवेरा रस या जेल भी बालों को घना बनाने में मददगार है। बालों के विकास के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही असरदार है। एलोवेरा जेल बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाने में मदद करता है। बालों को धोने से पहले एलोवेरा जेल का रस और जेल बालों में लगाएं। 10 मिनट बाद अपने बाल धो लें।

English summary

Increase Hair Volume With Onion Juice In hindi

Here We Are Talking About Hair Care, Increase Volume Of Hair With Onion Juice In hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion