For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस उम्र में भी दिखती हैं जूही चावला हसीन, शेयर किया सुंदर और घने बालों का घरेलू नुस्खा

By Shilpa Bhardwaj
|

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। अक्सर इंटरनेट पर जूही का खूबसूरत अवतार वायरल रहता हैं। बता दें कि जूही चावला इन दिनों अपने परिवार के साथ लॉकडाउन की वजह से घर में ही है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान हर कोई अपना टाइम पास करने के लिए पेटिंग, खाना बनाना, स्किन केयर जैसे काम कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी इन दिनों अपने बालों का ध्यान रख रही हैं, उन्होंने अपने फैंस के साथ भी अपने इस नुस्खें को फॉलो करने को बोला है। चलिए जानते हैं जूही चावला का घरेलू नुस्खा जिससे बाल घने होते हैं।

Juhi Chawla

52 साल की जूही चावला के लंबे बालों का राज मेथी के बीच है। जूही चावला ने अपने फैंस को बताया है आधा चम्मच मेथी को एक कटोरी पानी में भिगोकर रात भर रख दें, सुंबह उठने के बाद इस पानी को पी लें। मेथी का पानी पीने से बालों का झड़ना कम हो जाता है। बता दें कि मेथी में पोटेशियम और प्रोटीन पाया जाता है। जो कि बालों को लिए बहुत अच्छा होता हैं। मेथी में पाया जाने वाले गुणों से बालों की जड़े मजबूत होती है। साथ ही बालों को टूटने से बचाता है।

Juhi Chawla

कुछ लोग अपने दो मुहे बालों से काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी दो मुहे बालों से परेशान है तो मेथी और दही के मिश्रण को बालों में लगाएं, ऐसा करने से दो मुहे बाल हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। साथ ही मेथी हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर आप अपने हेयर फॉय, डैंड्रफ और सफेद बालों जैसी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। वहीं बालों की शाइन बढ़ाने के लिए मेथी को पीसकर नारियल तेल मिलाकर बालों में लगाएं, कुछ ही दिन में सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।

Juhi Chawla

जूही चावला की फिटनेस को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि उनकी उम्र 52 साल की हैं। 52 साल की जूही चावला ने अपने आपको फिट रखा हुआ हैं। आपने बालों के साथ साथ जूही चावला अपनी स्किन भी काफी ध्यान रखती हैं। अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए जूही चावला गर्म पानी में शहद और नीबू का रस मिलाकर पीती हैं। जूही चावला अपने अपने फैंस को भी फिट और हेल्दी रहने की सलाह देती हैं।

मेसी बन से मिलेगा खूबसूरत लुक, जानें इसे बनाने का आसान तरीकामेसी बन से मिलेगा खूबसूरत लुक, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

English summary

Juhi Chawla Share Home Remedy For Thick And Beautiful Hair

Here is we are talking about hair care tips, Juhi Chawla Share Home Remedy For Thick And Beautiful Hair. read on.
Story first published: Thursday, April 2, 2020, 13:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion