For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हेयर केराटिन या हेयर स्पा: बालों की देखभाल के लिए कौन सा ट्रीटमेंट है बेस्ट- जानें फायदे-नुकसान

By Shilpa Bhardwaj
|

हर महिला की चाहत होती है कि उनके बाल सिल्की, शाइनी बने रहे, लेकिन बदलते लाइफस्टाइल की वजह से बाल सिल्की होने के बादले रूखे और बेजान हो जाते हैं। बिजी लाइफस्टाइल की वजह से महिलाएं अपने बालों का ध्यान नहीं रख पाती हैं। ऐसे में बालों की देखभाल करने के लिए महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं।

Keratin Treatment vs Hair Spa

लेकिन महिलाओं को कई बार नहीं पता चल पाता है कि वह बालों की केयर के लिए कौन सा ट्रीटमेंट लेना चाहिए। अगर आप भी सैलून जाने का प्लान कर रही है, आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको हेयर केयर के लिए हेयर केराटिन और हेयर स्पा क्या लेना चाहिए। चलिए जानते है कौन सा हेयर ट्रीटमेंट आपके लिए बेस्ट है।

हेयर केराटिन

हेयर केराटिन

इन दिनों हेयर केराटिन काफी ट्रेंड में बना हुआ है। हेयर केराटिन ट्रीटमेंट में बालों को सीधा और सिल्की किया जाता है। इस ट्रीटमेंट में बहुत ज्यादा मात्रा में कैमिकल का प्रयोग होता है। केराटिन में प्रोटीन का इस्तेमाल किया जाता है। केराटिन के दौरान बालों में क्रीम 90 मिनट तक लगया जाता है। इसके बाद हेयर वॉश करने के बाद हेयर स्ट्रेटनर से बालों को सीधा किया जाता है। ऐसा करने से बाल पहले के मुकाबले काफी सीधे और मुलायम हो जाते हैं। हेयर केराटिन 2 से 3 महीने तक चलता है।

लॉकडाउन में बढ़ते बालों से परेशान तो ऐसे काटे घर पर बाल- एकदम आसान टिप्सलॉकडाउन में बढ़ते बालों से परेशान तो ऐसे काटे घर पर बाल- एकदम आसान टिप्स

 हेयर स्पा

हेयर स्पा

बालों क देखभाल करने के लिए हेयर स्पा काफी बढ़िया ट्रीटमेंट माना जाता है। हेयर स्पा में मसाज, स्टीम किया जाता हैं। हेयर स्पा में हेयर सीरम का यूज किया जाता है। हेयर स्पा 15 से 20 दिनों तक चलता है। हेयर स्पा के दौरान मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से बालों में चमक आ जाती है। केराटिन के मुकाबले हेयर कम समय चलता है। हेयर स्पा में प्रोटीन शामिल नहीं किया जाता है।

AC में ज्यादा रहते हैं तो हो जाइए सावधान ! बालों पर पड़ता है खतरनाक प्रभाव, ऐसे करें देखभालAC में ज्यादा रहते हैं तो हो जाइए सावधान ! बालों पर पड़ता है खतरनाक प्रभाव, ऐसे करें देखभाल

खर्च

खर्च

हेयर स्पा के मुकाबले हेयर केराटिन में अधिक खर्च आता है। केराटिन में 3 से 10 हजार का खर्च आता हैं। वहीं हेयर स्पा में 1 से 2 हजार रुपए का खर्च आता हैं। हेयर स्पा और हेयर केराटिन अच्छे सैलून से कराना चाहिए।

शाहरुख खान जैसे सिल्की बालों के लिए लॉकडाउन में आजमाएं ये टिप्सशाहरुख खान जैसे सिल्की बालों के लिए लॉकडाउन में आजमाएं ये टिप्स

हेयर केराटिन और हेयर स्पा में अंतर

हेयर केराटिन और हेयर स्पा में अंतर

हेयर केराटिन बालों को पोषण देने के लिए किया जाता हैं। अगर आपके बाल बेजान रुखे है तो आप प्रोटीन ट्रीटमेंट लेने के लिए हेयर केराटिन ले सकते हैं। हेयर केराटिन आपके लिए बेस्ट होगा। आपको अपने बालों की हल्की देखभाल करनी है तो आप हेयर स्पा ले सकती है। महीने में एक बार हेयर स्पा करने से बालों की देखभाल होती है। बालों की केयर करने के लिए ये दोनो ट्रीटमेंट बेस्ट है। अगर आपके बाल ज्याद खराब और डैमेज है तो आपको हेयर केराटिन करवाना चाहिए। नहीं हेयर स्पा भी करवाना चाहिए। महीने में एक बार हेयर स्पा करवाने से बालों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है।

बालों को ऐसे बनाएं हेल्दी, रूटीन में इन टिप्स को करें शामिल- 100% मिलेगा रिजल्टबालों को ऐसे बनाएं हेल्दी, रूटीन में इन टिप्स को करें शामिल- 100% मिलेगा रिजल्ट

English summary

Keratin vs Hair Spa, Which Hair Treatment Is Best For You

Here we are talking about Hair Treatment which Is Best Between keratin Treatment Or Hair Spa . read on.
Desktop Bottom Promotion