For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उड़े उड़े बालों पर आजमाएं ये तरीके, बाल होंगे रेशम जैसे मुलायम

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं स्टाइलिश लुक के लिए बाल खोलती हैं। खुले बालों में महिलाएं गजब की सुंदर लगती हैं। लेकिन खुले बालों को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। हेयरवॉश करने के बाद बाल इधर उधर उड़ रहे होते है, जिससे काफी परेशानी होती है।

hair care tips

बालों को काबू कर पाना बहुत मुश्किल होता है। शैंपू करने के बाद बाल फ्रिजी और रुखे हो जाते है जिसकी वजह से बाल उड़े उड़े लगते हैं। इधर उधर उड़ रहे बाल सारा लुक खराब कर देते है। चलिए जानते है कैसे बालों कि इन समस्या को ठीक कर देना।

बालों को टॉवेल से ना सुखाएं

बालों को टॉवेल से ना सुखाएं

बालों को धोने के बाद बालों को नॉरमल हवा में सूखने दें, बालों को कॉटन की शर्ट से सुखा लें। क्योंकि टॉवल में फाइबर होता है जिससे बाल कठोर हो जाते है। टॉवल से बाल पोझने से बाल फ्रिजी हो जाते है।

सारा अली खान के घने और सिल्की बालों का राज है, प्याज का रससारा अली खान के घने और सिल्की बालों का राज है, प्याज का रस

 लीव इन कंडिशनर लगाएं

लीव इन कंडिशनर लगाएं

उड़े उड़े बालों की केयर करने के लिए कंडिशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। सिल्की बालों के लिए आप लीव इन कंडिशनर लगा सकते हैं। बालों को पोषण देने के लिए कंडिशनर लगया जा सकता है। हेयर वॉश करने के बाद बालों में कंडिशनर लगाने से बाल उड़े उड़े कम लगते हैं।

हेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयलहेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयल

सीरम

सीरम

सिल्की और साइनी बालों को लिए आप सीरम लगा सकते हैं। फ्रिजी बालों के लिए सॉफ्ट बनाने के लिए सीरम का इस्तेमाल काफी प्रभावी है। बालों में सीरम लगाने से बाल मुलायम हो जाते है जिससे बालों के झड़ने में कमी आती है।

लॉकडाउन में सफेद बालों को छिपाने के लिए कॉफी का करें इस्तेमाललॉकडाउन में सफेद बालों को छिपाने के लिए कॉफी का करें इस्तेमाल

हेयरस्प्रे

हेयरस्प्रे

फ्रिजी बालों को सेट करने के लिए आप हेयरस्प्रे का इस्तेमाल कर सकती है। बालों में हेयरस्प्रे लगाने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। टूथब्रश पर थोड़ा सा हेयरस्प्रे लगाने के बाद फ्रिजी बालों पर लगाएं। इससे आपके उड़े उड़े बाल बैठ जाएंगे। इस ट्रिक के इस्तेमाल से आप अपने बेबी हेयर को भी सेट कर सकते हैं।

लंबे बालों में स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइललंबे बालों में स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

हेयर स्पा

हेयर स्पा

बालों की देखभाल के लिए हेयर स्पा बहुत ही लाभदायक होता है। हेयर स्पा करने से बालों में शाइन देखने को मिलती है। हेयर स्पा लेने से बालों में दो मुंहे बाल की परेशानी कम हो जाती है। पतले बालों के लिए हेयर स्पा बहुत ही लाभदायक होता है।

स्कैल्प पर पपड़ी जमने और खुजली के ये हैं चार बड़े कारण, असरदार टिप्स से पाएं छुटकारास्कैल्प पर पपड़ी जमने और खुजली के ये हैं चार बड़े कारण, असरदार टिप्स से पाएं छुटकारा

English summary

Know How To Get Rid Of Tame Hair Flyaways

Here We Are Talking Hair Care, Know How To Get Rid Of Tame Hair Flyaways. Read On.
Desktop Bottom Promotion