Just In
- 1 hr ago
30 June Horoscope: नौकरी, व्यापार में आज इन राशियों को होगा लाभ
- 1 day ago
29 June Horoscope: ये 3 राशियां हो सकती हैं आज मालामाल, बाकी के राशिवाले जानें अपना भाग्यफल यहां
- 1 day ago
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- 1 day ago
डिलीवरी के बाद परेशान है टेलबोन के दर्द से, तो ये ट्रिक्स दिलाएंगी आपको आराम
Don't Miss
- Automobiles
आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी
- Movies
शहनाज़ गिल इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला को हमेशा रखती हैं ज़िंदा, ऑटोग्राफ देख फैन्स हुए इमोशनल
- News
जिस ट्विटर हैंडल के ट्वीट पर गिरफ्तार हुए मोहम्मद जुबैर, वह ट्विटर से हुआ गायब
- Education
Manabadi TS SSC Result 2022 मनाबाड़ी टीएस एसएससी रिजल्ट 2022 यहां चेक करें
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके
किसी भी इंसान की खूबसूरती में बालों का काफी योगदान होता है। महिला हो या फिर पुरुष घने बाल हर किसी को पसंद होते है। घने और काले बालों के लिए महिलाएं और पुरुष बालों की काफी देखभाल करते हैं। लेकिन आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और अधिक तनाव की वजह से बालों का झड़ना काफी बढ़ गया है।
महिलाओं में हेयर लॉस की समस्या अधिक देखने को मिल रही हैं। अधिकतर लोग हेयर लॉस और हेयर फॉल को एक ही समस्या मानते हैं। क्या आप जानते हैं हेयर फॉल और हेयर लॉस में काफी अलग है। बालों का झड़ना हेयर फॉल होता है वहीं बालों का जड़ से झड़ना हेयर लॉस होता है। हेयर फॉल में बाल फिर से उगते है वहीं हेयर लॉस में बाल दोबारा नहीं उगते हैं। चलिए जानते हैं हेयर लॉस और हेयर फॉल में अंतर।

क्या है हेयर फॉल
हेयर फॉल के दौरान रोजाना 50 से 100 बाल टूटते है लेकिन हेयर फॉल के दौरान नए बाल उगते भी हैं। हेयर फॉल के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपके 100 से अधिक बाल टूटते है तो आपको एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए।
हेयर फॉल के कारण
हेयर फॉल होने के कई कारण होते हैं।
-सबसे पहला कारण हार्मोनल बदलाव है। हार्मोनल बदलाव की वजह से भी हेयर फॉल की समस्या हो सकती है।
-केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी हेयर फॉल हो सकता है।
- प्रोटीन की कमी की वजह से भी बालों का टूटना बढ़ जाता है।
- रोजाना हेयर वॉश करने से भी हेयर फॉल होता है।
- बालों में तेल ना लगाने से भी बाल टूटते है।
- बालों में ज्यादा हीट का इस्तेमाल करने से भी हेयर फॉल हो सकता है।
सर्दियों
में
बालों
को
उलझने
से
बचाने
के
लिए
अपनाएं
ये
हैक्स

हेयर लॉस क्या है
हेयर लॉस में बाल जड़ से टूटते है लेकिन बाल दोबारा नहीं उगते हैं। हेयर लॉस किसी भी इंसान के लिए बेहद चिंताजनक होता है। हेयर लॉस गंजेपन का कारण होता है।
हेयर लॉस का कारण
-बालों की देखभाल ना करने की वजह से हेयर लॉस हो सकता है।
-हेयर लॉस का एक कारण आनुवांशिक भी हो सकता है। अगर आपके माता या पिता को हेयर लॉस की समस्या है तो यह समस्या आपको भी हो सकती है।
-बालों में डाई, ब्लीच और केमिकल वाला कलर इस्तेमाल करने से भी हेयर लॉस हो सकता है।
-रोजाना टाइट पोनीटेल बनाने से भी हेयर लॉस हो सकता है
-गंभीर बीमारी की वजह से भी हेयर लॉस हो सकता है।
-शरीर में पोषण की कमी से भी हेयर लॉस हो सकता है। जब शरीर में पोषक तत्व की कमी होती है तो बाल टूटने के बाद दोबारा नहीं उगते हैं।
बाउंसी
और
घने
बालों
के
लिए
तमन्ना
भाटिया
लगाती
हैं
प्याज
का
रस,
जानें
फायदे

हेयर लॉस और हेयर फॉल में अंतर
हेयर लॉस और हेयर फॉल दोनों ही बालों के टूटने की समस्या है। ऐसे में बहुत कम लोगों को हेयर लॉस और हेयर फॉल का मतलब पता होता है, लोग दोनों को एक ही समस्या समझते हैं। क्या आप जानते हैं हेयर फॉल और हेयर लॉस में अंतर होता है। बाल टूटने के बाद दोबारा नहीं उगते है उसे हेयर लॉस कहा जाता है। हेयर फॉल के दौरान बाल टूटते है लेकिन दोबारा बाल उग जाते हैं।
कम
उम्र
में
ही
बाल
हो
रहे
हैं
सफेद
तो
इस्तेमाल
करें
लौकी,
कुछ
ही
समय
में
हो
जाएंगे
बाल
काले

बालों को टूटने से कैसे बचाएं
बालों को झड़ने से बचाने के लिए हेयर केयर रुटीन को फॉलो करना जरुरी होता है। बालों की सही देखभाल से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है। बालों की सही देखभाल के लिए बालों को सही समय पर वॉश और तेल लगाना चाहिए।
- बालों की तेल से मालिश करने से बाल मजबूत होते है जिससे बालों का टूटना कम हो सकता है। हफ्ते में दो बार बालों की गर्म तेल से मसाज करनी चाहिए।
- हेल्दी डाइट लेने से भी बालों का टूटना कम होता है। अपनी डाइट में प्रोटीन और हरी सब्जियों को शामिल करें।
घने
और
मुलायम
बालों
के
लिए
जाह्नवी
कपूर
लगाती
हैं
दही
अंडा,
जानें
हेयर
मास्क
बनाने
का
तरीका
नए बाल उगाने के लिए प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज का रस और नारियल तेल नए बाल उगाने में काफी मददगार होता है।
हां बाल दोबारा उग सकते हैं। बालों को दोबारा उगाने के लिए प्रोटीन का सेवन करें। प्रोटीन की कमी से बाल झड़ते हैं। घने और मजबूत बालों के लिए अपनी डाइट में प्रोटीन शामिल करें।
एक दिन में 50 से 100 बालों का टूटना नॉर्मल है। लेकिन इससे ज्यादा बाल टूटते है तो यह चिंता की बात है।
बालों की देखभाल के लिए हफ्ते में दो बार हेयर वॉश करना चाहिए। अगर आप हफ्ते में दो बार हेयर वॉश नहीं करते है तो बालों में जमी गंदगी बालों की जड़ो को कमजोर करती है जिससे बाल टूटने लगते हैं। वहीं शरीर में प्रोटीन की कमी से बालों का झड़ना शुरु होता है।