For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

माधुरी दीक्षित काले और घने बालों के लिए इस्तेमाल करती होममेड ऑयल

|

माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती और घने बालों के लिए जानी जाती हैं। 53 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित अपने घने और सिल्की बालों के लिए जानी जाती है। माधुरी दीक्षित अपने बालों की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल करती हैं।

madhuri dixit

घने और सिल्की बालों के लिए माधुरी दीक्षित बालों में तेल से मसाज करती है और हेयर मास्क का इस्तेमाल करती है। माधुरी दीक्षित अपने बालों की देखभाल के लिए होममेड ऑयल का यूज करती हैं।

होममेड ऑयल बनाने का तरीका

होममेड ऑयल बनाने का तरीका

माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर अक्सर ब्यूटी टिप्स शेयर करती रहती हैं। घने और सिल्की बालों के लिए एक्ट्रेस होममेड ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर होममेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका बताया है। होममेड ऑयल बनाने के लिए आधा कप नारियल तेल लें, छोटी कसी हुई प्याज, 15 से 20 करी पत्ता, एक चम्मच मेथीदाना लें। इन सब चीजों को धीमी आंच पर पका लें। तेल अच्छी तरह से पक जाए तो गैस बंद कर दें, इसके बाद तेल ठंडा करने के लिए रख दें। इसके बाद इस तेल को कांच की बोतल छान लें, 2 दिन तक ये तेल रख दें। इसके बाद इस तेल को अपने बालों लगाएं। हेयर वॉश करने के 40 मिनट पहले अपने बालों में इस होममेड ऑयल का इस्तेमाल करें। इस तेल का इस्तेमाल करने से बालो का गिरना कम हो जाता है, साथ ही बालों मुलायम हो जाते हैं।

मुलायम और शाइनी बालों के लिए इस्तेमाल करें कोका कोला, जानें हेयर वॉश का तरीकामुलायम और शाइनी बालों के लिए इस्तेमाल करें कोका कोला, जानें हेयर वॉश का तरीका

नारियल तेल के फायदे

नारियल तेल के फायदे

नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है, करी पत्ता आपके बालों को डैमेज फ्री रखने मदद करता है। मेथीदाना बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। प्याज में मौजूद सल्फर आपके बालों को मजबूत करेगा।

घने और खूबसूरत बालों के लिए दीपिका कक्कड़ के इस DIY तेल का करें इस्तेमाल, जानें होममेड ऑयल रेसिपीघने और खूबसूरत बालों के लिए दीपिका कक्कड़ के इस DIY तेल का करें इस्तेमाल, जानें होममेड ऑयल रेसिपी

माधुरी दीक्षित होममेड ऑयल

माधुरी दीक्षित होममेड ऑयल

माधुरी दीक्षित अपने बालों होममेड मास्क का इस्तेमाल करती हैं। घने और मोटे बालों के लिए हेयर मास्क बहुत ही असरदार है। बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए आप माधुरी दीक्षित के बताएं हुए होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए 1 पका हुआ केला, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद लें। केले को मैश करके दही और शहद को मिला लें। आप इस मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर मैश कर लें। इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं, 30 मिनट के बाद हेयर वॉश करें।

केमिकल वाला सिंदूर कर सकता है आपको गंजा, जानें सिंदूर लगाने के साइड इफेक्टकेमिकल वाला सिंदूर कर सकता है आपको गंजा, जानें सिंदूर लगाने के साइड इफेक्ट

English summary

Madhuri Dixit Use Homemade oil And Hair Mask For Silky And Shiny Hair

Dixit Hair Care: Actress Use Homemade oil And Hair Mask For Silky And Shiny Hair. Read On.
Story first published: Thursday, March 25, 2021, 15:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion