For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में शाइनी बालों के लिए इस तरह मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

|

लंबे और मुलायम बाल हर महिला की चाहत होती है। आजकल के बिजीलाइफ स्टाइल में स्ट्रेस और प्रदूषण की वजह से बाल झड़ने लग जाते है। ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर अपने बालों को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी को हर तरह के बालों में लगाया जा सकता है। मुलायम और सिल्की बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का सही तरीका से इस्तेमाल किया जाना चाहिे। चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे और हेयर मास्क लगाने का सही तरीका।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बालों को झड़ने से रोका जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में क्लींजिंग के गुण पाए जाते हैं, जो बालों को डीप क्लीन करने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है जससे हेयर फॉल की समस्या दूर रहती हैं। अगर आपके बाल ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी में एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम सिलिकेट पाया जाता है जो कि बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर डैंड्रफ को कम किया जा सकता है।

लॉकडाउन में बढ़ते स्ट्रेस और झड़ते बालों से निजात पाने के लिए करें भृंगराज तेल से मसाजलॉकडाउन में बढ़ते स्ट्रेस और झड़ते बालों से निजात पाने के लिए करें भृंगराज तेल से मसाज

बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले क्या करें

बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले क्या करें

बहुत सही महिलाएं मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले बालों की देखभाल नहीं करती है। गंदे ही बालों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं। मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। पहले बालों को शैंपू से वॉश कर लें, बालों को सुखा लें । मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले बालों में हल्का तेल लगा लें। अगर आपके बाल ऑयली है तो आप अपने बालों में तेल ना लगाएं। इसके बाद ही बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाएं।

कोरोना से जूझने के बाद बाल झड़ने की हो सकती है दिक्कत, अपनाएं ये नुस्खेकोरोना से जूझने के बाद बाल झड़ने की हो सकती है दिक्कत, अपनाएं ये नुस्खे

ड्राई बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

ड्राई बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

ड्राई बालों पर केवल मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ड्राई बालों के इस मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। 4 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा कप दही, 1 चम्मच नारियल पानी, आधा कप चावल का स्टार्च, 1 बड़ा चम्मच शहद। सबसे पहले चावल उबाल कर स्टार्च तैयार कर लें। स्टार्च को ठंडा होने के बाद एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें इसमें स्टार्च डाल लें। इसके बाद इस मिश्रण को बालों में लगा लें। हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं।

लंबे और घने बालों के लिए लगाएं प्याज का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीकालंबे और घने बालों के लिए लगाएं प्याज का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आपके लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत ही फायदेमंद होगा। ऑयली बालों के लिए एक मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल, आधा कप चाय की पत्ती का पानी और एक बड़ा चम्मच नींबू का रस। सबसे पहले 1 कप पानी में चाय की पत्ती को उबाल लें। अब चाय के पानी को छान कर ठंडा कर लें। इसके बाद एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें एलोवेरा जेल डालें। इसके बाद इसमें चाय की पत्ती का पानी और नींबू का रस मिक्स कर लें। इस होममेड मुल्तानी मिट्टी के हेयर पैक को बालों में अच्छे से लगा लें।

इस नेचुरल तेल से बालों का झड़ना होगा बंद, जानें तेल बनाने का तरीकाइस नेचुरल तेल से बालों का झड़ना होगा बंद, जानें तेल बनाने का तरीका

कैसे लगाएं बालों में मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

कैसे लगाएं बालों में मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

मुल्तानी मिट्टी बहुत जल्दी ड्राई हो जाती है इसलिए बालों में हेयर पैक लगाते समय कंघी का इस्तेमाल ना करें, इससे बाल टूटने का डर रहता है। मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों की जड़ो से लेकर लेंथ लगाएं। मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक सूखने से पहले बालों को अच्छे से साफ कर लें।

मुलायम और घने बालों के लिए देसी घी से करें बालों की मालिशमुलायम और घने बालों के लिए देसी घी से करें बालों की मालिश

मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक लगाने के बाद क्या करें

मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक लगाने के बाद क्या करें

हेयर पैक लगाने के बाद बालों शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बालों की देखभाल के लिए बालों को नेचुरली सूखने दें। इसके बाद बालों में बालों में नारियल तेल से चंपी करें। अगर आपके बाल ऑयली है तो आप दही से बालों की मसाज करें। मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक को 15 दिन में एक बार जरुर लगाएं।

इस नेचुरल तेल से बालों का झड़ना होगा बंद, जानें तेल बनाने का तरीकाइस नेचुरल तेल से बालों का झड़ना होगा बंद, जानें तेल बनाने का तरीका

English summary

Multani Mitti Hair Mask For Silky And Shine Hair In Hindi

Here We Are Talking About Multani Mitti Benefits, Use Homemade Hair Mask For Silky And Shine Hair In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion