For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफेद बालों के लिए केमिकल डाई को करें बाय-बाय, अपनाएं इमली की पत्तियों का ये देसी उपाय

|
Hair Color

हर कोई चाहता है कि उसके बाल स्वस्थ, चमकदार और लंबे हों। लेकिन समय के साथ सबके बाल सफेद होने लगते है। प्रदूषण, जीवनशैली में बदलाव और खाने के विकार कुछ ऐसे कारक हैं जो समय से पहले आपके बालों के सफेद कर देते हैं। सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए केमिकल वाले हेयर कलर और हेयर डाई का सहारा लेना पड़ता है। जो बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इन उत्पादों में ऐसे रसायन होते हैं जो बालों को और ज्यादा कमजोर कर सकते हैं।

कई ऐसे प्राकृतिक तत्व हैं, जिनका इस्तेमाल करके बालों को काला किया जा सकता है। इतना ही नहीं बालों की खोई हुई चमक भी वापस लाई जा सकती है। इन प्राकृतिक तत्वों में इमली के पत्तें भी शामिल हैं। जी हां इमली के पत्तों की मदद से आप प्राकृतिक रूप से सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। इमली के पत्तों में विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल के गुण होते हैं, साथ ही प्राकृतिक बालों को कलर करने के गुण भी होते हैं। इमली के पत्ते बालों में होने वाली कई समस्याओं को रोक सकते हैं और बालों को प्राकृतिक रूप से कलर करने में भी मदद कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि किस तरह आप इमली के पत्तों से अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से काला कर सकते हैं।

इमली के पत्तों से कैसे करें हेयर कलर

Hair Color

1. हेयर पैक

इमली के हरे पत्तों का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए किया जा सकता हैं। यह प्राकृतिक तरीके से आपके बालों को डाई करने का काम करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले इमली के पत्तो को पानी से साफ करना है। इसके बाद आप इसका एक पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट में पेस्त से अधिक मात्रा में दही मिला लें। फिर इसे बालों के जड़ों में लगा लें, और अच्छें से मसाज करें। इमली हेयर पैक को आप कम से कम एक घंटे अपने बालों में लगा कर छोड़ दें। और फिर साफ पानी से बालों को धो दें।

2. हेयर स्प्रे

बालों को अच्छा रखने के लिए आप इमली के पत्तों का इस्तेमाल करके हेयर स्प्रे बना सकते हैं। यह हेयर स्प्रे भी बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर देगा। हेयर स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले 5 कप पानी में आधा कप इमली की पत्तियां डालकर उबाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसे अपने बालों पर स्प्रे करें और थोड़ी देर बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को रोजाना करने से आप बालों में मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी से राहत पा सकते हैं। यह स्प्रे जल्द ही बालों को काला भी कर देगा।

English summary

Naturally Colour Your Hair Using Tamarind Leaves in Hindi

There are many such natural ingredients, using which hair can be darkened. Not only this, the lost shine of hair can also be brought back. These natural ingredients also include tamarind leaves. With the help of tamarind leaves, you can get rid of white hair naturally.
Story first published: Friday, September 16, 2022, 17:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion