For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दही के ये 4 आसान DIY हेयर मास्क ट्राय करें, लंबी देर तक बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी

|

दही का सेवन हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। बल्कि दही का इस्तेमाल होम रेमेडिज की तरह स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए भी किया जाता है। बात करें हेयर केयर में दही को शामिल करने की, तो ये उन केमिकल युक्त फैशनेबल ब्यूटी प्रोडक्ट से कई बेहतर रिजल्ट दे सकता है जिनके पीछे आप हजारों रूपए खर्च कर सकते है। सही तरीके से बालों पर दही एप्लाई करने से बाल घने और मजबूत बनते है। यहां हम आपको दही के साथ घर पर तैयार किए जाने वाले डाई हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका बताने वाले है।

दही और नारियल का तेल हेयर मास्क

दही और नारियल का तेल हेयर मास्क

सामग्री:

1/2 कप दही

2-3 बड़े चम्मच नारियल का तेल

लगाने का तरीका:

नारियल तेल हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। क्यूंकि इस तेल में फैटी एसिड, एंटिफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। जो बालों को न केवल चमकदार और मुलायम बनाता है बल्कि बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में भी ये सहायक है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि दही और नारियल तेल को एक कटोरी में मिक्स करके इसे शाफ्ट से लेकर बालों की टिप तक लगाना है। इस मास्क को करीब 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। और उसके बाद शैम्पू से अपने बाल धो लें।

दही और एलोवेरा हेयर मास्क

दही और एलोवेरा हेयर मास्क

सामग्री:

1/2 कप दही

4-5 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

लगाने का तरीका:

एलोवेरा में 96 प्रतिशत पानी होता है, जो आपके बालों की ग्रोथ बढ़ा सकता है। बालों और स्कैल्प पर एलोवेरा लगाने से बाल जड़ों से मज़बूत होते हैं, साथ ही डैंड्रफ से भी निजात मिलती है। इसके लावा एलोवेरा स्कैल्प को साफ करता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाता है। दही और एलोवेरा हेयर मास्क बनाने के लिए आपको इन दोनों चीजों को एक कटोरी में अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगाना होगा। ये हेयर मास्क लगाने के बाद बालों को कवर करना जरूरी है। तो जब भी आप ये हेयर मास्क लगाए तो अपने बालों को 25 मिनट के लिए शॉवर कैप से ढक लें। इसके बाद बालों को हमेशा की तरह शैम्पू से धो लें।

दही और अंडे का हेयर मास्क

दही और अंडे का हेयर मास्क

सामग्री:

1 अंडा

2 बड़ा चम्मच दही

लगाने का तरीका:

अंडे पोषक तत्वों से भरपूर होते है, जो बालों के लिए सुपरफूड माने जाते हैं । विटामिन ए और ई, बायोटिन और फोलेट अंडे में पाए जाने वाले कुछ ऐसे पोषक तत्व हैं जो बालों को घना और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। अंडी की जर्दी हेल्दी फैट से भरी होती है, जो बालों की नमी लौटाने में मदद करती है, इसके अलावा ये बालों को स्मूद और शाइनिंग बनाता है। दही और अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए एक बड़े चम्मच दही के साथ एक पूरे अंडे को फेंट लें। फिर इस मास्क को जड़ों से लेकर बालों तक लगाएं। इस मास्क को करीब 20-30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। इसके बाद इसे माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

दही और शहद का हेयर मास्क

दही और शहद का हेयर मास्क

सामग्री:

1/2 कप दही

2 चम्मच शहद

लगाने का तरीका

शहद में पोषण देने और बालों में नमी को बनाए रखने के गुण होते हैं। इसलिए शहद हेयर मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। इसके एमोलिएंट्स गुण बेजान और ड्राई बालों में नई जान डाल देते है, जिससे आपके बालों को प्राकृतिक चमक मिलती है।दही और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको इन दोनों चीजों को एक कटोरी में अच्छे से मिक्स करना होगा। फिर इसे इस तरह अप्लाई करें जैसे आप बालों की मालिश करते है। इसके बाद इस मास्क को करीब 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर बालों को शैंपू से अच्छे से धो लें।

English summary

Prepare with curd easy diy hair masks which will make hair soft and shiny in hindi

Including curd in hair care can give better results than chemical-laden fashionable beauty products that can cost you thousands of rupees. Because by using it the hair becomes thick and strong. Here we are going to tell you an easy way to make DIY hair mask at home with curd.
Desktop Bottom Promotion