For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तौलिए से रगड़कर बालों को पोंछने से होता है नुकसान, बालों को सुखाते समय रखें खास ख्याल

|

महिलाएं अक्सर हेयर वॉश करने के बाद तौलिए से बालों को जोर जोर से रगड़कर पोछती हैं। ताकि बाल अच्छे से सूख जाए। तौलिए से बालों को सुखाने से इससे बालों को काफी नुकसान होता है। तौलिए का इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल फ्रिजी, दोमुंहे और टूटने लगते हैं।

 Hair care tips

अगर आप बालों की देखभाल करना चाहते हैं तो आप बालों को रगड़कर तौलिए से साफ ना करें। चलिए जानते हैं तौलिए से बाल सुखाने के नुकसान।

क्यूटिकल को रफ बनाता है

क्यूटिकल को रफ बनाता है

गीले बाल बहुत नाजुक हो जाते है। गीले बाल आसानी टूट जाते हैं। अगर आप तौलिए से बालों को रगड़कर पोंछते हैं, इससे बालों की ऊपरी परत क्यूटिकल को रफ बना देते हैं । इस वजह से बाल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं साथ ही बाल टूटने लगते हैं।

मां बनने के बाद बालों की देखभाल के लिए जरूरी हैं ये हेयर केयर प्रोडक्ट्स, सीखें टिप्समां बनने के बाद बालों की देखभाल के लिए जरूरी हैं ये हेयर केयर प्रोडक्ट्स, सीखें टिप्स

दो मुंहे बाल

दो मुंहे बाल

महिलाएं अक्सर दो मुंहे बालों से परेशान रहती हैं। तौलिए से रगड़कर बाल सुखाने से बाल दो मुंहे हो जाते हैं। बालों की देखभाल करने के लिए आप अपनी इस आदत को बदल लें। तौलिए से बाल सुखाने से हेयर शैफ्ट्स रफ हो जाते है, जिसे दोमुंहे बाल कहते हैं।

झड़ते और लंबे बालों के लिए लगाएं भृंगराज तेल, जानें भृंगराज तेल के फायदेझड़ते और लंबे बालों के लिए लगाएं भृंगराज तेल, जानें भृंगराज तेल के फायदे

नमी की कमी

नमी की कमी

तौलिए से बाल पोंछने से बालों की नमी कम हो जाती है, जिसे बाल ड्राई हो जाती है। ऐसे में बालों को नमी और पोषण की जरुरत होती है। अगर आप बाल फ्रिजी है तो आप इसका एक कारण आपका तौलिया भी हो सकता है।

सिल्की और शाइनी बालों के लिए घर पर करें स्टीम, जानें बालों को भाप देने का सही तरीका और फायदेंसिल्की और शाइनी बालों के लिए घर पर करें स्टीम, जानें बालों को भाप देने का सही तरीका और फायदें

तौलिए की जगह इनका करें इस्तेमाल

तौलिए की जगह इनका करें इस्तेमाल

तौलिए की जगह आप कॉटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। तौलिए की जगह माइक्रोफाइबर तौलिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों से पानी आसानी से सोख जाएगा। इससे बल्कि फ्रिजी होने बच जाएंगे।

सिर की खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये असरदार उपायसिर की खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये असरदार उपाय

English summary

Right And Wrong Ways To Dry Your Hair By Towel

Here We Are Talking About Hair Care, Right And Wrong Ways To Dry Your Hair By Towel. Read On.
Desktop Bottom Promotion