For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में बीयर का इस्तेमाल करने से होते है ये नुकसान, हो सकते हैं गंजे

|

झड़ते और गिरते बालों से परेशान लोग बालों में क्या क्या नहीं यूज करते हैं। बहुत सी महिलाएं घने और चमकदार बालों के लिए बीयर का इस्तेमाल करती हैं। कहा जाता है कि बीयर का इस्तेमाल करने से बाल मजबूत और शाइनी बने रहते हैं। बीयर बालों की कई समस्याओं को खत्म कर देते हैं। वहीं मानसून के दौरान बालों और त्वचा की देखभाल बहुत जरुरी होता है। मानसून में महिलाएं बालों में बीयर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको पता है बीयर का इस्तेमाल करना काफी नुकसानकारी होता है। चलिए जानते हैं बीयर का इस्तेमाल करने से बालों पर होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में।

बालों में बीयर लगाने के फायदे

बालों में बीयर लगाने के फायदे

बीयर से हेयर वॉश करने के कई फायदे होते हैं। बीयर में विटामिन बी, एंटी ऑक्सीडेंट और प्रोटीन पाया जाता है जो कि बालों को पोषण देता है। बीयर में मौजूद सेलेनियम बालों को पोषण देने का काम करता है। बीयर से बाल धोने से बाल घने भी हो जाते हैं।

पार्लर नहीं घर पर ही करें बालों को ट्रिम, यू शेप हेयरस्टाइल में दिखें अक्ट्रेटिवपार्लर नहीं घर पर ही करें बालों को ट्रिम, यू शेप हेयरस्टाइल में दिखें अक्ट्रेटिव

ड्राई और रफ बालो हो जाते हैं

ड्राई और रफ बालो हो जाते हैं

बालों में बीयर सीधा यूज करने से बाल ड्राई और रफ हो जाते हैं। रफ और ड्राई बाल आसानी से टूटने लगते हैं। बीयर में अल्कोहल पाया जाता है जो कि सीधा बालों पर इस्तेमाल करे बालों को काफी नुकसान होता है। बालों में बीयर इस्तेमाल करने से पहले बीयर को पानी में मिलाकर फिर बालों में लगाएं।

चिपचिपी गर्मी से बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, बालों का झड़ना होगा बंदचिपचिपी गर्मी से बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, बालों का झड़ना होगा बंद

सफेद बालों की परेशानी

सफेद बालों की परेशानी

अगर आप बालों में लंबे समय तक बीयर का इस्तेमाल करेंगी तो आपके बालों का नेचुरल रंग हल्का होकर सफेद हो सकता है। बीयर में अल्कोहल की मात्रा होती है इसलिए बालों में बीयर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बीयर का ज्यादा इस्तेमाल करना बालों के कलर को फेड कर सकता हैं। बालों में बीयर का इस्तेमाल सीधे नहीं करना चाहिए।

शाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनरशाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनर

केराटिन और रिबॉन्डिंग को कर सकता है खराब

केराटिन और रिबॉन्डिंग को कर सकता है खराब

अगर आपने बालों में केराटिन, कलरिंग और रिबॉन्डिंग जैसा हेयर ट्रीटमेंट लिया है तो आप बीयर का इस्तेमाल ना करें। बीयर का इस्तेमाल करने से आपकी कलरिंग उतर जाएगी वहीं बालों से केराटिन और रिबॉन्डिंग का असर भी कम हो जाएगा।

शाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनरशाइनी और घने बालों के लिए इस्तेमाल करें केले का होममेड हेयर कंडीशनर

बालों में रुखापन

बालों में रुखापन

बालों में ज्यादा समय तक बीयर लगा रहना बालों के लिए काफी हानिकारक होता है। बीयर बालों को बेजान और रुखा बना देता है। रुखे बाल आसानी से टूटने लग जाते हैं। बालों में लंबे समय तक बीयर लगने से बालों का टूटना शुरु हो जाता है। अगर आप बालों में बीयर से मसाज करते है तो ज्यादा समय तक बालों में बीयर से मसाज ना करें। 10 मिनट से ज्यादा समय तक मसाज ना करें।

शाइनी और घने बालों के लिए शैंपू के साथ अंडे का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका और फायदेशाइनी और घने बालों के लिए शैंपू के साथ अंडे का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका और फायदे

बालों में बीयर इस्तेमाल करने का सही तरीका

बालों में बीयर इस्तेमाल करने का सही तरीका

बीयर का इस्तेमाल बालों को शाइनी और मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए बीयर का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरुरी हैं। बालों में बीयर का इस्तेमाल कभी भी सीधा नहीं करना चाहिए। आप अपने शैंपू में मिक्स करके बीयर का इस्तेमाल करें। वहीं हफ्ते में दो बार ही बीयर शैंपू का इस्तेमाल करें। स्कैल्प पर 10 मिनट से ज्यादा शैंपू या फिर बीयर का यूज ना करें।

डिलीवरी के बाद झड़ते बालों से परेशान अनुष्का शर्मा ने कराया हेयरकट, आप भी करें ट्राईडिलीवरी के बाद झड़ते बालों से परेशान अनुष्का शर्मा ने कराया हेयरकट, आप भी करें ट्राई

English summary

Side Effects Of Using Beer On Hair In Hindi

Know The Side Effects Of Using Beer On Hair In Hindi. Read On.
Story first published: Thursday, July 8, 2021, 18:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion